Newsportal

CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: यहां नहीं होंगे सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम, गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं पहले तय किए गए एग्‍जाम सेंटर्स के बजाय छात्रों को अपने स्‍कूल में ही होगी। सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 15000 कर दी है।

0 232

सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम आने वाले हैं। इसकी घोषणा बोर्ड की तरफ से की जा चुकी है। इन एग्जाम्स के लिए भी स्टूडेंट्स को तैयारी करनी है। इन एग्जाम में स्टूडेंट्स को राहत दी गई है कि उन्हें एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए अपना ज्यादा टाइम खर्च न करना पड़े वह पास के ही एग्जाम सेंटर पर एग्जाम दे सकें। इसके लिए बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 15000 कर दी है जबिक कोरोना वायरस के आने से पहले यह संख्या 3000 थी। यह इसलिए किया गया है कि स्टूडेंट्स को ज्यादा ट्रेवल न करना पड़े।CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं पहले तय किए गए एग्‍जाम सेंटर्स के बजाय छात्रों को अपने स्‍कूल में ही होगी। ऐसे स्‍कूल जो कंटेनमेंट ज़ोन में आते हैं, वहां परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी। कंटेनमेंट ज़ोन में एग्‍जाम सेंटर न बनाने का फैसला गृह मंत्रालय ने लिया है। बोर्ड ने परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। बोर्ड का कहना है कि केवल महत्‍वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और वे भी बगैर ज्‍यादा समय खर्च किए। बोर्ड10वीं 12वीं के कुल मिलाकर 29 सब्जेक्ट के एग्जाम लेगा। 01 जुलाई से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

अगर जिले में सीबीसीएसई स्कूल नहीं है तो क्या?

परीक्षा केंद्र में केवल उसी जिले में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिसमें आवेदक शिफ्ट हुआ है, और जिसमें सीबीएसई संबद्ध स्कूल हैं। इसके अलावा, अगर छात्र उस जिले में कोई सीबीएसई संबद्ध स्कूल नहीं है तो पड़ोसी जिले में एक परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा।

कंटेन्मेंट जोन में नहीं होगा परीक्षा केंद्र

कंटेन्मेंट जोन में किसी भी परीक्षा केंद्र की अनुमति नहीं होगी। तय तारीख तक स्कूलों के कंटेन्मेंट जोन के अलावा कोई विकल्प नहीं मिलता है तो इन स्कूलों के छात्रों का परीक्षा केंद्र कंटेन्मेंट जोन से बाहर आवंटित किया जाएगा।

छात्र दूर न जाएं इसलिए बोर्ड ने लिया ये फैसला

सीबीएसई पहले ही घोषणा कर चुका है कि 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं संबंधित स्कूलों में भी होगी। परीक्षा होम सेंटर पर होगी, ताकि उन्हें कम यात्रा करनी पड़े। दिल्ली को छोड़कर अन्य केंद्रों पर 10वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी। राज्य में 12वीं के 12 विषयों की परीक्षाएं होनी हैं।

CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: पूरी हो चुकी हैं परीक्षा की तैयारियां

बोर्ड ने परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। बोर्ड का कहना है कि लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद केवल महत्‍वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और वे भी बगैर ज्‍यादा समय खर्च किए। 01 जुलाई से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

जानिए कहां नहीं होंगी CBSE की परीक्षा

गृह मंत्रालय (MHA) ने सभी छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए CBSE और कुछ राज्य बोर्ड के लंबित बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के बारे में कई दिशानिर्देश जारी किए हैं। दिशानिर्देशों में यह भी कहा गया है कि लंबित बोर्ड परीक्षाओं के एग्जाम सेंटर रेड जोन के स्कूल में नहीं होना चाहिए ताकि परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: स्‍कूल खुलने पर ये नियम रहेंगे लागू

– सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और एक साथ कम से कम उपस्थिति के लिए, स्कूल दो शिफ्ट में होगा।- शिक्षकों को मास्क के साथ दस्ताने पहनना भी जरूरी होगा।- स्कूलों में थर्मल स्कैनर लगाए जाएंगे।- क्लास में केवल तीन सीट वाले डेस्क पर दो छात्र ही बैठेंगे।

CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होगी कोई भी सूचना

बोर्ड ने अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सुझाव दिया है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर छात्र भरोसा न करें।एचआरडी मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने बीबीसी न्यूज हिंदी यूट्यूब चैनल को दिए एक साक्षात्कार में बताया कि 16 मार्च के बाद से बंद हुए स्कूल और कॉलेज अगस्त 2020 के बाद फिर से खुल जाएंगे। लगभग 33 करोड़ छात्र अपनी कनफ्यूजन को दूर करने के लिए स्कूल के फिर से खोलने की खबर का इंतजार कर रहे हैं।

JEE Main 2020 परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक

JEE Main 2020 परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक आयोजित की जानी है। आयोग बीते सप्‍ताह ही परीक्षा की तिथि जारी कर चुका है। परीक्षा की पूर्वनिर्धारित तिथियों में COVID19 के कारण लागू देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते बदलाव करना पड़ा था।एमएचए द्वारा परीक्षा केंद्र दिशानिर्देश मुद्दों के अलावा, सभी राज्य के बोर्ड को बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों के परिवहन के लिए विशेष व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। राज्य बोर्डों को विशेष बसों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है जो छात्रों को उनके घरों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगे।

CBSE में 100 से अधिक स्किल विषयों का है विकल्प

सीबीएसई द्वारा 10वीं में 100 से अधिक स्किल विषय चलाए जा रहे हैं। अब तक मुख्य विषय में फेल होने वाले विद्यार्थियों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होती थी। 10वीं में छठे विषय के तौर पर स्किल विषय की सुविधा 2019 में शुरू हुई थी। 2019 में नौवीं के छात्रों को भी यह सुविधा दी गई।

होमटाउन एग्जाम के लिए कौन ले सकता है अनुमति

नियमित उम्मीदवारों की श्रेणी के बाद, जो अपने जिले के स्कूल से भारत के किसी अन्य जिले में चले गए हैं, परीक्षा केंद्र बदलने के लिए अनुरोध करने वाले छात्र अपने होम टाउन में एग्जाम के लिए अनुमति ले सकते हैं। इसके अवाला होस्टल में रहने वाले छात्र और राज्य सरकारों द्वारा प्रायोजित छात्र।

नोडल परीक्षा केंद्र के लिए जरूर कदम

सीबीएसई ने अधिसूचना में बताया कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के साथ प्रत्येक जिले में उम्मीदवारों के लिए नियुक्त नोडल परीक्षा केंद्र के रूप में एक स्कूल होगा। इस परीक्षा केंद्र का उपयोग सीबीएसई के छात्रों द्वारा किया जाएगा, जो लॉकडाउन अवधि के दौरान एक अलग जिले से चले गए थे और अपने घर के स्कूलों में लंबित सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो पाएंगे क्योंकि वे अभी बहुत दूर हैं।

TV पर इन चैनलों पर चल रही है पढाई

HRD मंत्री ने कहा था कि 32 SWAYAM प्रभा चैनलों को DTH पर 24X7 प्रसारित किया जा रहा है और यह DD, DISH TV, TATA Sky और Reliance Jio चैनल पर भी उपलब्ध हैं।

सभी बोर्ड को मिले हैं निर्देश

केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने राज्य सरकारों से कहा कि वे अपनी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करें और ऐसा करने में CBSE की सहायता करें। सभी बोर्ड अब एक एक कर जल्‍द परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करना शुरू करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.