Newsportal

कांग्रेस में कलह:कैप्टन की लंच डिप्लोमेसी, सेखड़ी के आरोपों के बाद मिले; कैप्टन की पार्टी के हिंदू नेताओं से मीटिंग दूर रहे जाखड़, 6 मंत्री समेत 35 नेता पहुंचे

0 183

चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में ऑल इज वेल करने में जुटे सीएम कैप्टन अमरिंदर ने वीरवार को 3 घंटे तक मंत्रियों, विधायकों सहित पार्टी के 35 हिंदू नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में सुंदरशाम अरोड़ा, ब्रह्म मोहिन्द्रा, भरत भूषण आशु, विजय इंद्र सिंगला, ओपी सोनी और गुरमीत सोढी सहित छह मंत्री, सांसद मनीष तिवाड़ी, विधायक राजकुमार वेरका, मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह, अश्वनी सेखड़ी सहित कांग्रेस अर्बन के कई नेताओं ने सीएम से बातचीत की पर प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ नहीं पहुंचे।

हिंदू नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाने वाले अश्वनी सेखड़ी से कैप्टन ने अलग से भी मुलाकात की। सीएम ने कहा कि हिंदू लीडरशिप को नजरअंदाज करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। कांग्रेस नेताओं ने उनके क्षेत्र में डेवलपमेंट और ब्यूरोक्रेसी की अनदेखी का मुद्दा उठाया।

नवजोत सिद्धू के पंजाब कांग्रेस प्रधान बनने में अड़ंगा

सूत्रों के अनुसार कैप्टन की लंच डिप्लोमेसी के दौरान अर्बन कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कहा पार्टी को पीपीसीसी चीफ की जिम्मेदारी नवजोत सिद्धू को न दी जाए। सीएम और पीपीसीसी चीफ दोनों जाट सिख होने से गलत मैसेज जाएगा। ऐसे में सिद्धू के कांग्रेस प्रदेश प्रधान बनने में अड़ंगा लग सकता है। जिक्रयोग है कि डिप्टी सीएम बनने के सवाल पर सिद्धू पहले ही यह कहकर इनकार कर चुके हैं कि अब जबकि चुनाव में चंद महीने बचे हैं, वह डिप्टी सीएम नहीं बनना चाहते।
मुख्यमंत्री की एक हफ्ते में हो सकती है राहुल से मुलाकात
हाईकमान नवजोत सिंह सिद्धू को सरकार या पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी देना चाहता है। औपचारिक एलान से पहले सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हाईकमान की मीटिंग होगी। सीएम की हाईकमान के साथ मीटिंग एक सप्ताह में हो सकती है। आज की मीटिंग में शामिल रहे विधायक राजकुमार वेरका ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि किसी भी बड़े फैसले से पहले हाईकमान की सीएम के साथ मीटिंग होगी।
पंजाब प्रभारी रावत बोले- एक हफ्ते में सुलझ जाएगी अंतर्कलह
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने सिद्धू को अहम पद दिए जाने का संकेत देते हुए कहा कि पंजाब कांग्रेस में कशमकश 8 जुलाई से पहले सुलझ जाएगी। राहुल गांधी, प्रियंका और सोनिया गांधी के साथ नवजोत सिद्धू की मुलाकात का स्वागत करते हुए रावत ने कहा कि पार्टी के लिए कैप्टन और सिद्धू दोनों अहम हैं। इसीबीच, वीरवार को कांग्रेस की तीन सदस्यीय कमेटी मेंबर्स ने वेणु गोपाल समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.