Newsportal

कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले, पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी की तरफ से राज नंबरदार होंगे उम्मीदवार, अंतिम फैसला गठजोड़ करेगा

राज नंबरदार के समर्थन में रखी कैप्टन अमरिंदर सिंह की रैली में पहुंचा लोगों का हजूम, पंजाब के लोगों को सुरक्षा, आर्थिकता व विकास की मजबूती के लिए एकजुट हो पंजाब लोक कांग्रेस गठजोड़ का करे समर्थन- कैप्टन अमरिंदर सिंह -बठिंडा में म्यूडिकल पार्क, इनीमेंटर रोड व तलवंडी साबों को बठिंडा रेल मार्ग से जोड़ने के लिए केंद्र के सामने रखेंगे मांग-राज नंबरदार

0 176

बठिंडा, 4 जनवरी(). बठिंडा के छाबड़ा पैलेस में पंजाब लोक कांग्रेस के सुप्रीमों व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनावी शंखनाद बजाते पंजाब के लोगों को सुरक्षा, आर्थिकता व विकास की मजबूती के लिए एकजुट होने की अपील करते पंजाब लोक कांग्रेस, भाजपा व शिअद टक्साली गठजोड़ को समर्थन देने के लिए कहा। बठिंडा में छाबड़ा पैलेस में पंजाब लोक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज नंबरदार की तरफ से रखी रैली में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज नंबरदार को बठिंडा शहरी सीट से पंजाब लोक कांग्रेस का उम्मीदवार बनाने संबंधी भी सहमती जताई। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का भाजपा व टक्साली दल के साथ गठजोड़ है व इस संबंध में सीटों के बटवारे को लेकर जल्द बैठक होगी व इसमें बठिंडा सीट पंजाब लोक कांग्रेस को देने व उनकी तरफ से उम्मीदवार राजनंबरदार को बनाने की बात रखी जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह का बठिंडा पहुंचने पर विभिन्न रास्तों में लोगों की तरफ से भारी स्वागत किया गया। वही छाबड़ा पैलेस में भी भारी तादाद में लोगों ने पहुंचकर जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह का स्वागत किया वही राजनंबरदार के समर्थन में अपना विश्वास जताया। सभा के शुरु में राज नंबरदार ने शहर की प्रमुख मांगों को कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने रखा व विश्वास जताया कि उक्त मांगों को वह केंद्र की मोदी सरकार के सामने रखेंगे व सभी मांगों को जल्द पूरा करवाएंगे।

याद रहे राज नंबरदार का पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित रहा है। जबकि उनके पिता देवराज नंबरदार ने भी कांग्रेस की टिकट से ही बठिंडा में चुनाव लड़ा था। उनके पुत्र विक्की नंबरदार कांग्रेस के सिटिंग एमसी हैं। निहंग चीफ दिवंगत बाबा संता सिंह, बुड्डा दल के वर्तमान जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह के अति करीबी राज नंबरदार कैप्टन की टिकट पर विरोधी पार्टियों के प्रत्याशियों पर भारी पडऩे का सपना भी देख रहे है। जिसे अब कैप्टन अमरिंदर की रैली में उमड़ी शहरी लोगों व्यापारियों की भीड़ को देखकर हल्के में नहीं लेना चाहिए। शहर के हर कोने में उनके चहेतों की फ़ौज है। आने वाले विधानसभा चुनावों में बठिंडा सीट पर राज गेम चेंजर हो सकते हैं।

बैठक दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रभावी व संक्षिप्त संबोधन में जहां बठिंडा की सरजमी को प्रणाम किया व कहा कि यह धरती उनके पुरखों की है। साल 1305 में उनके बुजुर्ग बठिंडा के गांव महिराज में आकर बसे व आसपास के सैकड़ों गांव में उनकी यादे बसी है। वही उन्होंने लोगों को संबोधित करते कहा कि अब समय आ गया है जब हम पंजाब का नया भविष्य बनाने के लिए आगे आए। आज व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर पंजाब और देश की सुरक्षा को लेकर काम करने की है। जिस तरह से पिछले कुछ समय से पंजाब में आए दिन आतंकी गतिविधियां बढ़ी है, आरडीएक्स मिल रहा है वही बम धमाकों की घटनाएं हो रही है वह चिंताजनक है। ऐसे में पंजाब में स्थिर व प्रभावी सरकार का गठन जरूरी हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी व भाजपा की सोच देश की सुरक्षा, तरक्की व आर्थिकता को मजबूत करने की है। इसी सोच के साथ वह भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। पंजाब की सीमा को सुरक्षित करने के साथ आर्थिक तौर पर मजबूत करना जरूरी है। इससे पंजाब में नए रोजगार के साधन पैदा होंगे जो नौजवानों को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएंगे। पंजाब का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से जो वायदे किए उन्हें इमानदारी से पूरा करवाया। एक लाख करोड़ रुपए के निवेश को लेकर पहलकदमी का अब असर देखने को मिल रहा है। वही उन्होंने खेतीबाडी में समय के अनुसार तबदीली लाने की वकालत करते किसानों से खेती को लेकर नई सोच लाने व आधुनिक तरीके से खेती के नए आयाम व फसले उगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ बठिंडा का विकास होगा व इसके लिए वह राज नंबरदार की तरफ से रखे प्रस्तावों को मंजूर करवाने व लागू करवाने के लिए काम करेंगे। वही राज नंबरदार ने रैली को संबोधित करते जहां भारी तादाद में लोगों के पहुंचने पर अभार जताया वही बठिंडा शहर के लोगों की मांगों को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह से कहा कि बठिंडा में थर्मल प्लाट में म्यूजिकल पार्क बनाने संबंधी केंद्र सरकार से मंजूरी हासिल कर लागू करवाए, वही हाजीरत्न चौक से लेकर होटल सीपल गोनियाना रोड तक इनीमेंटर रोड का निर्माण किया जाए। इससे जहां शहर में ट्रैफिक समस्या हल होगी वही बठिंडा में पहले से स्थापित बस स्टेंड को यहां से तबदील करने की जरूरत नहीं होगी। बठिंडा से तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबों तक रेलवे लाइन बिछाने व जमीनों से सीएलयू चार्ज समाप्त करने की मांग रखी। इसके साथ ही राज नंबरदार ने बठिंडा में सरकारी काम करवाने के लिए लोगों को चंडीगढ़ न जाने पड़े इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लाने व एक आईएएस अधिकारी को वहां नियुक्त करने की मांग को भी लागू करवाने के लिए कहा। राज नंबरदार ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते कहा कि जब से पंजाब में आप सक्रिय हुई है यहां बेअदबी के मामले बढ़े हैं। वही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते कहा कि पंजाब को लूटने वाले कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को सबक सिखाने का समय आ गया है।

इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। लोक कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं व समर्थकों का कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वागत किया व कहा कि पार्टी में उन्हें बनता पूरा सम्मान दिया जाएगा। रैली में कैप्टन अमरिंदर सिंह के सुपुत्र रणइंदर सिंह, मीडिया एडवाइजर भरतइंदर चहल, भुपिंदर सिंह, हरिंदर सिंह जोड़किया, एडवोकेट विक्रमजीत सिंह भुल्लर, अंकित बांसल,नवराज गर्ग, प्रवेश गर्ग, उत्तम गोयल, करण गांधी, विक्की नंबरदार, दमोदर बांसल हन्नी, सुमित सोनू नंबरदार, महिंदर पाल, संदीप गर्ग, नितिन गोयल, मुनीष कुमार, अंकित चावला भी हाजिर रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.