Newsportal

कैबिनेट में फेरबदल अगले हफ्ते:मंत्रिमंडल से छह मंत्रियों की छुट्‌टी की संभावना, दो का बदल सकता है विभाग

रावत की 10 जुलाई तक की डेडलाइन खत्म, मंगलवार से शुरू हो सकता है प्रोसेस

0 146

अपने मंत्रियों की कारगुजारी पर रविवार को आखिरी मंथन के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह मंत्रिमंडल में संभावित बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। शनिवार को पूरा दिन जारी रही समीक्षा के बाद सरकार की इमेज सुधारने के लिए विवादों में रहे 4 मंत्रियों को बदलने या विभाग परिवर्तन के संकेत मिले हैं। इनमें सुखबिंदर सिंह सुख सरकारिया, साधु सिंह धर्मसोत, चरनजीत सिंह चन्नी और भारतभूषण आशू, अरुणा चौधरी व गुरप्रीत कांगड़ के नाम शामिल हैं।

एक खाली चल रहे पद पर नई नियुक्ति किए जाने की भी तैयारी है। सीएमओ ऑफिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव भी संभव है। खेलमंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी इन दिनों विभिन्न नेताओं और मुख्यमंत्री के बीच समन्वय का काम कर रहे हैं।

चिकित्सा अनुसंधान मंत्री ओपी सोनी का नाम भी हो सकता है। इस बदलाव में दलित नेता, जनरल और सीनियर, जूनियर नेताओं की तरजीह का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाएगा। उधर, पंजाब प्रभारी हरीश रावत द्वारा पंजाब कांग्रेस की तस्वीर साफ किए जाने संबंधी 10 जुलाई की डेडलाइन खत्म हो गई। दिल्ली के पार्टी सूत्रों के मुताबिक हाईकमान की ओर से पंजाब को लेकर फैसले का एलान किया जा सकता था लेकिन हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के देहांत की वजह से इसे टाल दिया गया।

सिंगला पीपीसीसी चीफ की दौड़ में सबसे आगे…
सूत्रों अनुसार विजयइंदर सिंह सिंगला पीपीसीसी चीफ की दोड़ में सबसे आगे बने हुए हैं। उन्हें यह पद दिया जाता है तो स्कूल शिक्षा मंत्री का कार्यभार किसी अन्य नेता को दिया जा सकता है। इस बारे अभी नाम फाइनल नहीं किया गया है, क्योंकि सिंगला को चीफ बनाने पर हाईकमान ही मुहर लगाएगा। पिछले कुछ समय से हिंदू नेता को ही पीपीसीसी चीफ पद देने का दबाव है।
युवा व एनरजेटिक नेता होंगे कैबिनेट में शामिल
नई कैबिनेट में कैप्टन युवा नेताओं को प्राथमिकता देना चाहते हैं। इनमें विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, कुलजीत सिंह नागरा, नवतेज सिंह चीमा और संगत सिंह गिल्लचियां का नाम चर्चा में हैं। सूत्रों का कहना है विधायक राकेश पांडे और राणा गुरजीत सिंह को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। बदले जाने वाले दो मंत्रियों के बदले इनमें से दो को शामिल किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.