Newsportal

Breaking News : कोरोना से बठिंडा punjab में पहली मौत

माेगा जिले का रहने वाला था मृतक, न्यूरो की सर्जरी होने के बाद से ही थी हालत गंभीर

0 336

बठिंडा punjab
वीरवार को बठिंडा जिले में कोरोना से पहली मौत हो गई है। काेरोना पाजिटिव मरीज बठिंडा के आदेश अस्पताल में दाखिल था। जिसकी कुछ दिन पहले न्यूरो की सर्जरी की गई थी। जिसके बाद से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। वीरवार सुबह उसकी अस्पताल में मौत हो गई, जिसकी जानकारी सेहत विभाग को दे दी गई है। जिला टीकाकरण आफिसर डॉ. कुंदन पाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज का आप्रेशन करने से पहले कोविड का टेस्ट लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आप्ररेशन होने के बाद आई थी। आप्रेशन होने के बाद से ही उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसकी वीरवार को मौत हो गई है। मृतक मोगा जिले का रहने वाला है। जिले में यह पहली मौत है। विभाग की तरफ से उसका आपरेशन करने वाले अस्पताल के डाक्टरों के अलावा स्टाफ होमक्वारांटन किया जा रहा है, जबकि उसके परिजनों के सैंपल लिए जाएंगे।

23 जून को कोरोना से पीडि़त 70 वर्षीय बुजुर्ग को मिल्ट्री अस्पताल से आदेश अस्पताल में ब्रेन की सर्जरी के लिए भर्ती किया गया था। 24 जून को उसके ब्रेन की सर्जरी हुई थी लेकिन 25 जून को उसने दम तोड़ दिया। आदेश अस्पताल के न्यूरो सर्जन डा.अवतार सिंह बांसल ने बताया कि रोगी को जब अस्पताल में भर्ती किया गया था जो उसकी हालत बेहद नाजुक थी। उसके दिमाग में प्रैशर बढ़ा हुआ था जो कि पहले मिल्ट्री अस्पताल में भर्ती था। वहीं उसका कोरोना का टैस्ट हुआ था जो पॉजीटिव पाया गया। मौत कोरोना से हुई है पुष्टि उन्होने कर दी लेकिन पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया क्योंकि ऐसे मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि उक्त मृतक मोगा निवासी था जो छावनी में रह रहे अपने बेटे के पास आया था, इस लिए उसकी लाश को मोगा ही भेजा जाएगा जहां उसका अंतिम संस्कार होगा। सेहत विभाग ने आप्रेशन करने वाले डाक्टर सहित पूरे स्टाफ को होम क्वारटांइन कर दिया।

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डा.अमरीक सिंह के अनुसार यह मौत कोरोना से हुई है जो कि मिल्ट्री अस्पताल में भर्ती था जहां इसके टैस्ट भी हुए थे जो पॉजीटिव आए। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से पीडि़त उक्त बुजुर्ग के ब्रेन पर कोरोना का अटैक हुआ था जिस कारण उसकी सर्जरी की जरूरत पड़ी और उसे आदेश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां वीरवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चूंकि ऐसे मामलों में पोस्टमार्टम नही किया जाता इस लिए इस मौत को कोरोना से ही जोड़कर देखा जा रहा है।

क्या कहते हैं आदेश के न्यूरो सर्जन:

आदेश मैडीकल कॉलेज के न्यूरो सर्जन डा.अवतार सिंह बांसल का कहना है कि उक्त मरीज को जब अस्पताल में भर्ती किया गया तो उसकी हालत बहुत नाजुक थी जिसके ब्रेन का आप्रेशन करना अति जरूरी था। मिल्ट्री अस्पताल में रहते हुए मृतक के कोरोना संबंधी नमूने लिए गए थे

 

पंजाब में तीन की मौत, दस दिन में 40 मरे
अमृतसर में 79 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, संगरूर में 63 वर्षीय व्यक्ति और लुधियाना में भर्ती जालंधर के 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत
165 नए पॉजिटिव केस, 52 स्वस्थ हुए
(जालंधर-42, मुक्तसर-33, लुधियाना-26, संगरूर-19, अमृतसर-13 मामले
अन्य-32)
अब तक मौतें-113
कुल संक्रमित – 4780
सक्रिय केस – 1568

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.