Newsportal

Bigg Boss में हो सकती है Rhea की एंट्री, खुद को सही साबित करने का मिलेगा मौका,वायरल हुई रिया की “ड्रग चैट”, सामने आए 2017 से सुशांत की मौत तक के “बड़े राज

0 200

 

 सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की जांच जारी है। वहीं दूसरी तरफ इस केस की आरोपी रिया चक्रवर्ती लगातार विवादों में घिरी हुई है। अभिनेत्री पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी जमकर आलोचना कर रहा है। 

‘बिग बॉस’ में रिया चक्रवर्ती को देखना चाहते हैं ये प्रोड्यूसर
इसी बीच प्रोड्यूसर रोहित चौधरी ने रिया को लेकर अपनी प्रतीक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह रिया को बिग बॉस में देखना चाहते हैं। जी हां, रोहित ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि मैं बिग बॉस का सबसे बड़ा प्रशंसक हूं और मैं चाहता हूं कि रिया इस शो के अगले सीजन में जरूर जाएं।

रोहित ने आगे कहा कि ‘अगर वास्तव में रिया सच्ची और ईमानदार हैं तो इस शो के जरिए वह खुद को सही साबित कर सकती हैं। मझे लगता है बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां आप ज्यादे दिन तक एक्टिंग नहीं कर सकते क्योंकि आप तीन महीने से घर में बंद हैं और आप अपने व्यक्तित्व को बदल नहीं सकते हैं। ऐसे में रिया को भी खुद पर लगे आरोपों को साफ करने का मौका मिलेगा।’

वायरल हुई रिया की ‘ड्रग चैट’
बता दें कि (Sushant Singh Rajput) मामले में रिया की व्हाट्सअप चैट्स (whatsapp Chat) एक बार फिर सामने आई है, जिसने बड़ा खुलासा तो किया ही है साथ ही इससे रिया का (Drug) कनेक्शन भी सामने आया है। रिया की वायरल हुई ये चैट 8 मार्च 2017 की है। इस पहली चैट में लिखा है, ‘अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है।’ ये मैसेज रिया ने गौरव को भेजा था। ज्ञात है कि गौरव ड्रग डीलर है। अगली चैट में रिया ने गौरव से पूछा है, ‘तुम्हारे पास MD है?’ MD एक तरह स्ट्रांग ड्रग माना जाता है। इन चैट्स की खास बात ये है कि रिपोर्ट्स रिट्रीव चैट्स हैं जिन्हें रिया ने डिलीट कर दिया था।

इसके बाद अगली चैट 25 नवंबर 2019 की है जिसमें रिया जया साहा से बात कर रही हैं। इसमें जया कहती हैं कि ‘मैंने उससे श्रुति से को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है।’ फिर रिया उन्हें थैंक्यू कहती हैं। इसके बाद जया ने रिया से कहा कि, ‘चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको।’ इसके बाद 17 अप्रैल 2020 की एक बातचीत सामने आई है जिसमें रिया और सैमुअल आपस में बात करते हैं। इसमें सैमुअल कहते हैं, ‘हाय रिया, स्टफ खत्म हो चुके हैं।’ क्या हम ये शैविक (रिया के छोटे भाई) के दोस्त से ले सकते हैं?, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश (hash) और बड (bud) हैं।’ हैश और बड नार्मल ड्रग है।

वायरल हुई रिया की “ड्रग चैट”, सामने आए 2017 से सुशांत की मौत तक के “बड़े राज”.

 

 

 (Sushant Singh Rajput) मामले में रिया की व्हाट्सअप चैट्स (whatsapp Chat) एक बार फिर सामने आई है, जिसने बड़ा खुलासा तो किया ही है साथ ही इससे रिया का Drug कनेक्शन भी सामने आया है। 

इसमें कई नाम भी सामने आये हैं जिनमें ड्रग डीलर गौरव आर्या, सैमुअल मिरांडा और जया साहा का नाम प्रमुख है। हालांकि रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने दावा किया है कि रिया ने कभी ड्रग्स नहीं ली है और रिया इस बारे में टेस्ट कराने को भी राजी हैं।

क्या है चैट में…
रिया की वायरल हुई ये चैट 8 मार्च 2017 की है। इस पहली चैट में लिखा है, ‘अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है।’ ये मैसेज रिया ने गौरव को भेजा था। ज्ञात है कि गौरव ड्रग डीलर है।

अगली चैट में रिया ने गौरव से पूछा है, ‘तुम्हारे पास MD है?’ MD एक तरह स्ट्रांग ड्रग माना जाता है। इन चैट्स की खास बात ये है कि रिपोर्ट्स रिट्रीव चैट्स हैं जिन्हें रिया ने डिलीट कर दिया था।

आया जया साहा का नाम 
इसके बाद अगली चैट 25 नवंबर 2019 की है जिसमें रिया जया साहा से बात कर रही हैं। इसमें जया कहती हैं कि ‘मैंने उससे श्रुति से को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है।’ फिर रिया उन्हें थैंक्यू कहती हैं। इसके बाद जया ने रिया से कहा कि, ‘चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको।’

सैमुअल मिरांडा कनेक्शन 
इसके बाद 17 अप्रैल 2020 की एक बातचीत सामने आई है जिसमें रिया और सैमुअल आपस में बात करते हैं। इसमें सैमुअल कहते हैं, ‘हाय रिया, स्टफ खत्म हो चुके हैं।’क्या हम ये शैविक (रिया के छोटे भाई) के दोस्त से ले सकते हैं?, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश (hash) और बड (bud) हैं।’ हैश और बड नार्मल ड्रग है।

 

सुशांत केस में सीबीआई जांच का 9वां दिन:रिया चक्रवर्ती से आज फिर सवाल-जवाब होंगे; सीबीआई ने पहले दिन 10 घंटे की पूछताछ में 20 सवाल किए थे

फोटो शुक्रवार की है। रिया रात 9 बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस से निकली थीं। रिया को आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी समन भेज सकती है।
  • सुशांत की बहन ने कहा- रिया को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में 2 ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार किए

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 9वां दिन है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया से आज फिर पूछताछ होगी। सूत्रों के मुताबिक, रिया को सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, केशव बचनेर और दीपेश सावंत के सामने बैठाकर सवाल पूछे जा सकते हैं।

मुंबई पुलिस के 3 अफसर भी सीबीआई के पास पहुंचे हैं। उधर, ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी आज रिया को पूछताछ के लिए समन दे सकती है। एनसीबी ने मुंबई में 2 ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार किए हैं, यह कार्रवाई किस मामले में हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है।

इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने रिया से 10 घंटे पूछताछ की थी। रिया सुबह करीब 11 बजे डीआरडीओ गेस्ट पहुंची और रात को 9 बजे वहां से निकलीं। इसके बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने अपनी सोसायटी में कुछ पत्रकारों पर हंगामा करने की शिकायत दर्ज करवाई। बाद में पुलिस की टीम उन्हें घर तक छोड़ने गई। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने रिया से ये 20 सवाल किए थे-

1. अपने और सुशांत के रिश्ते के बारे में बताएं, कब और कैसे हुई आप दोनों की मुलाकात और कैसे आगे बढ़ा आपका रिश्ता?

2. आठ जून को ऐसा क्या हुआ था कि आप सुशांत का घर छोड़कर चलीं गईं और आपने सुशांत का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था?

3. आपको सुशांत की मौत के बारे में किसने बताया? उस समय आप कहां थीं और जानकारी मिलने के बाद आपने क्या किया?

4. सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद क्या आप उनके बांद्रा स्थित घर गई थीं? अगर नहीं तो क्यों, आपकी कुछ तस्वीरें पोस्टमार्टम हाउस के बाहर की आईं हैं। वहां जाने की मंजूरी किसने दी थी?

5. सुशांत के घर में आप किस हैसियत से रह रही थीं? क्या आप उनका फाइनेंस देखती थीं और सुशांत के एटीएम का पिन आपको किसने और क्यों दिया था?

6. सुशांत के परिवार के साथ आपका रिश्ता कैसा था? उनकी बहनों और पिता के आरोप पर आपका क्या कहना है? क्या आपने 15 करोड़ रुपए का गबन किया है?

7. सुशांत का घर छोड़ने के बाद क्या आपने 9 से 14 जून के बीच किसी से सुशांत की सेहत के बारे में जानकारी ली थी?

8. अपने बॉलीवुड सफर के बारे में बताएं, कैसे बॉलीवुड में एंट्री हुई? किसी ने आपकी मदद की और क्या आज भी कोई आप का मेंटर है?

9. सुशांत के डिप्रेशन में होने की जानकारी आपको सबसे पहले कब मिली और आपने सुशांत की कैसे मदद की?

10. सुशांत की मौत को आप क्या मानती हैं? हत्या या आत्महत्या? दोनों ही सूरत में आप किसे जिम्मेदार मानती हैं?

11. घर पर काम करने वालों से सुशांत के कैसे रिश्ते थे? क्या पैसों को लेकर वे बेफिक्र रहते थे या फिर खुद ही पैसे निकाल कर सबको देते थे?

12. सुशांत के करीबी दोस्तों और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले संभावित लोगों के बारे में आप क्या जानती हैं?

13. 2017 से 2020 के बीच के आपके कुछ चैट्स सामने आए हैं। इनमें ड्रग्स को लेकर कुछ लोगों से आपकी बातचीत है। इस बारे में आपकी क्या सफाई है?

14. सुशांत डॉक्टर के पास जाते थे या डॉक्टर घर आते थे? सुशांत कौन सी दवाइयां खाते थे, दवाइयों के पर्चे कहां हैं?

15. क्या सुशांत को बॉलीवुड में कोई परेशान कर रहा था? क्या कभी सुशांत का किसी से झगड़ा हुआ? क्या आपको लगता था कि बॉलीवुड से जुड़ा कोई व्यक्ति उन्हें नुकसान पहुंचा सकता था?

16. आप क्या मुंबई पुलिस में किसी अधिकारी को जानती हैं? डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से आपकी 5 बार क्यों बात हुई?

17. सुशांत की कंपनियों में आपकी और आपके परिवार की क्या भूमिका थी? क्या इन कंपनियों में सिर्फ सुशांत के पैसे ही लगे हैं?

18. सितंबर 2019 में आपको सुशांत की कंपनी में डायरेक्टर का पद संभालने के लिए किसने कहा था? क्या आप सुशांत के प्रोफेशन से जुड़े फैसले लेती थीं?

19. सुशांत को आप चाय या कॉफी में मिलाकर सीबीडी क्यों देना चाहती थीं? आपने कहा है कि सुशांत ड्रग्स लेते थे? अगर वे ड्रग्स लेते थे तो आप क्या उनके लिए ड्रग्स लाती थीं?

20. सुशांत के परिवार ने घर से गहने ले जाने, आत्महत्या के लिए उकसाने और परिवार से दूर रखने के आरोपों पर आपका क्या कहना है?

ड्रग्स केस में एनसीबी जल्द रिया का ब्लड सैंपल ले सकती है
सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को होटल कारोबारी गौरव आर्या को समन देकर 31 अगस्त को पेश होने के लिए कहा। गौरव की तलाश में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने भी कई जगह छापेमारी की। रिया से ड्रग्स की बातचीत में गौरव का नाम सामने आया था। एनसीबी जल्द रिया का ब्लड सैंपल ले सकती है। एनसीबी ने रिया और उनके भाई शोविक समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सुशांत की बहन ने पूछा- रिया महंगे वकील की फीस कहां से दे रही हैं?
रिया ने एक इंटरव्यू में कहा था, “खार में मेरी एक प्रॉपर्टी है, जिसकी डील की कोशिश मैंने सुशांत से मिलने से पहले ही शुरू कर दी थी। मैंने उस प्रॉपर्टी के 74 लाख रुपए चुकाए हैं। इसमें से 50 लाख रुपए का लोन एचडीएफसी बैंक से लिया था। अब भी लोन चुका रही हूं। 17 हजार रुपए ईएमआई है। अब पता नहीं कहां से दूंगी, क्योंकि मेरी जिंदगी खराब चुकी है।”

रिया के इस बयान पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, “आपको इस बात की चिंता है कि ईएमआई कैसे भरेंगी। मुझे बताइए कि आप देश के सबसे महंगे वकील को पैसे कहां से दे रही हैं?” श्वेता ने रिया को जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.