Newsportal

नहीं रहे बिग बॉस सीजन-13 के विनर:एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से जान गई, टीवी शो बालिका वधु से मिली थी शोहरत

0 518

बिग बॉस सीजन-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी उम्र 40 साल थी। हार्ट अटैक के बाद उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार रात सोने से पहले उन्होंने कुछ दवाएं ली थीं। इसके बाद ही उनकी हालत बिगड़ती चली गई।

बिग बॉस में साथ रहे एक्टर्स ने कहा- भरोसा नहीं हो रहा
बिग बॉस सीजन-13 में उनके साथ पार्टिसिपेंट रहे एक्टर बिंदू दारा सिंह ने कहा, “इस खबर पर भरोसा नहीं हो रहा है। वो बहुत फिट थे और खूबसूरत थे। वे बहुत बढ़िया इंसान थे। जो आदमी इतना फिट हो, वो भी सुरक्षित नहीं है तो कुछ नहीं कहा जा सकता है। उनका जाना हम सब लोगों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।”

सलमान के साथ सिद्धार्थ की ये तस्वीर तब की है, जब सिद्धार्थ ने बिग बॉस सीजन 13 का खिताब जीता था।
सलमान के साथ सिद्धार्थ की ये तस्वीर तब की है, जब सिद्धार्थ ने बिग बॉस सीजन 13 का खिताब जीता था।

अबू मलिक ने कहा, “मैंने उनसे 2 दिन पहले ही बात की थी, वह मेरे लिए एक वीडियो शूट करने वाले थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह ऐसा करेंगे, लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं वास्तव में सदमे में हूं।” देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा, “यह सच है कि सिद्धार्थ हमें छोड़कर चले गए हैं और मैं अब पहले जैसी नहीं रहूंगी। यह चौंकाने वाली खबर है, अब बोलने के लिए शब्द नहीं बचे हैं।”

शेफाली जरीवाला ने कहा, “कुछ दिनों पहले हम मिले थे और वो बिलकुल फिट थे। काफी खुश नजर आ रहे थे। हमने घंटों बातचीत की थी। वे अपने काम को लेकर बहुत खुश थे। इससे ज्यादा अब कुछ नहीं बोला जा सकता है मुझसे। उसके निधन की खबर सुनकर हैरान हूं और अब भी यकीन करना मुश्किल है सिद्धार्थ हमें छोड़कर चले गए हैं।”

बिग बॉस सीजन- 13 सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शेफाली जरीवाला।
बिग बॉस सीजन- 13 सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शेफाली जरीवाला।

मॉडिलिंग से करियर शुरू किया, टीवी सीरियल्स किए और रियलटी शो विनर बने
सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में 1980 में हुआ था। उन्होंने मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। 2005 में उन्होंने वर्ल्ड बेस्ट मॉडल का खिताब भी जीता था। बाद में वो टेलीविजन सीरियल्स में नजर आने लगे। सिद्धार्थ ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल-3’, ‘बालिका वधु’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे सीरियल्स से मशहूर हुए। उन्होंने फियर फैक्टर सीजन 7 भी जीता था। सिद्धार्थ सावधान इंडिया और इंडिया गॉट टैलेंट जैसे शो भी होस्ट कर चुके हैं।

बालिका वधु के 3 अहम किरदार नहीं रहे
बालिका वधु के तीन किरदार पूरे हिंदुस्तान में फेमस थे। आनंदी, शिव और दादीसा, ये तीनों ही अब इस दुनिया में नहीं हैं। आनंदी का किरदार निभाया था प्रत्यूषा बनर्जी ने और 2010 से वो इस शो से जुड़ीं। वो बड़ी आनंदी का किरदार निभा रही थीं। 1 अप्रैल 2016 को प्रत्यूषा की बॉडी उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिली थी। दादी सा का किरदार निभाया था, दिग्गज एक्टर सुरेखा सीकरी ने। उनका इसी साल 16 जुलाई को निधन हो गया। उन्हें भी हार्ट अटैक आया था। इससे पहले उन्हें दो बार ब्रेन स्ट्रोक आ चुका था। शिव का किरदार निभाया था सिद्धार्थ शुक्ला ने, जिनकी आज हार्ट अटैक से जान चली गई।

फैन ने जाहिर की थी चिंता, एक्टर के ट्वीट ने भी सवाल उठाए

सिद्धार्थ ने 23 जुलाई को एक ट्वीट किया था। इससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि इंडस्ट्री में कोई उनके खिलाफ है। सिद्धार्थ ने लिखा था कि नाम ऐसा करो कि लोग तुम्हें हराने की कोशिश नहीं साजिश करें। इसके बाद 10 अगस्त को एक फैन ने सिद्धार्थ की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की थी। उसने लिखा था कि सिद्धार्थ फिट नहीं दिख रहे हैं। फैन को सिद्धार्थ ने रिप्लाई भी दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं दवाएं ले रहा हूं, इसके साइड इफेक्ट के चलते मेरा वजन बढ़ गया है।

शिल्पा शिंदे से रिश्ता विवादों में रहा, अभी शहनाज के साथ चर्चा में आया था नाम
‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के किरदार से पॉपुलर हुईं और ‘बिग बॉस 11’ की विजेता रहीं शिल्पा शिंदे ने दो साल पहले सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि वे सिद्धार्थ के साथ 2011 से रिलेशनशिप में थीं। एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी, जिसमें सिद्धार्थ शिल्पा से पूछ रहे हैं कि वे उनके साथ रिश्ते में आगे भी बढ़ना चाहती हैं या फिर इससे बाहर जाना चाहती हैं। इसके बाद शिल्पा ने बताया था कि ये बातचीत काफी मार-पीट के बाद ब्वॉयफ्रेंड (सिद्धार्थ शुक्ला) और गर्लफ्रेंड (शिल्पा शिंदे) के बीच की बातचीत है। इसने मुझे चलती गाड़ी से भी फेंका है। हमेशा मारता था।

'भाबीजी घर पर हैं' की एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और सिद्धार्थ शुक्ला।
‘भाबीजी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और सिद्धार्थ शुक्ला।

अभी सिद्धार्थ का नाम बिगबॉस-13 में उनके साथ रहीं शहनाज गिल के साथ जुड़ रहा था। शो में दोनों के बीच अफेयर की अफवाहें शुरू हुईं। शोखत्म होने के बाद भी शहनाज ने हमेशा खुलकर इस बात का जिक्र किया कि उन्हें सिद्धार्थ पसंद हैं। हालांकि सिद्धार्थ ने कभी माना नहीं कि वे शहनाज के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन इससे इनकार भी नहीं किया। हाल ही में दोनों बिगबॉस OTT में संडे का वार के एक एपिसोड में भी शामिल हुए थे।

बिग बॉस की कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में थे सिद्धार्थ।
बिग बॉस की कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में थे सिद्धार्थ।

 

ताउम्र विवादों में ही रहे सिद्धार्थ शुक्ला:कभी एक्स गर्लफ़्रेंड ने लगाया था मारपीट का आरोप तो कभी शराब पीकर गाड़ी चलाने पर देना पड़ा था जुर्माना

सिद्धार्थ शुक्ला नहीं रहे। बिग बॉस के विजेता, बेहतरीन एक्टर और शहनाज़ के साथ रिश्ते से ज्यादा उन्हें उन विवादों के कारण सुर्खियां मिली जिनसे उनका चोली-दमन का साथ था। सिद्धार्थ हमेशा ही किसी ना किसी विवाद में उलझे हुए मिलते थे। आज सिद्धार्थ की मौत ने उनके गुस्से की वजह से हुई कंट्रोवर्सीज की याद फिर से ताजा कर दी है।

  • बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ ने माहिरा शर्मा को टास्क के दौरान चोट पहुंचाई थी। जिसके चलते मेकर्स ने सिद्धार्थ को घर से बाहर कर दिया था। हालांकि इसके बाद शुक्ला ने अपने एग्रेशन के बावजूद शो और दर्शकों का दिल जीत लिया था।
  • सुनने में आया था कि ‘दिल से दिल तक’ के समय सिद्धार्थ काफी नखरे दिखाते थे और अपने को-स्टार्स के साथ अक्सर लड़ाई किया करते थे।
  • रश्मि और सिद्धार्थ कलर्स चैनल के शो ‘दिल से दिल तक’ में काम कर चुके हैं। इस सीरियल के सेट पर दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई थी। कई रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया गया था कि दोनों एक दूसरे को डेट भी कर चुके है।
  • ‘दिल से दिल तक’ शो में ही सिद्धार्थ के को-स्टार कुणाल वर्मा ने भी उन पर मारपीट के आरोप लगाए थे। दरअसल इस सीरियल के सेट पर कुणाल और सिद्धार्थ में काफी लड़ाई हुई थी और सिद्धार्थ ने उन पर पानी भी फेंक दिया था।
  • ‘बालिका वधू’ की को-स्टार तोरल रासपुत्रा के साथ भी सिद्धार्थ के अच्छे रिश्ते नहीं रहे। हनीमून सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच कभी भी बात नहीं हुई।
  • साल 2014 में नए साल की पार्टी से लौटने के दौरान सिद्धार्थ पर ड्रंक एंड ड्राइव का केस लगा था, इसके लिए उन्हें 2000 रुपए जुर्माने के रूप में देने पड़े थे।
  • अक्सर अपने अफेयर को लेकर सुर्ख़ियों में रहते थे। जब सिद्धर्थ बिग बॉस में गए थे तब उनका नाम तनिषा मुखर्जी, रश्मी देसाई, आकांक्षा पुरी, शेफाली जरीवाला और स्मिता बंसल के साथ जुड़ा था।
  • बालिका वधु में काम कर चुकी शीतल खंडाल ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे। शीतल के मुताबिक सिद्धार्थ उनपर डबल मीनिंग और वल्गर जोक्स पास किया करते थे। इसकी शिकायत शीतल ने शो के क्रिएटिव प्रोड्यूसर से की थी जिसके बाद सिद्धार्थ ने अगले दिन सेट पर खूब हंगामा मचाया था।
  • सिद्धार्थ तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के लिए भी हुए बदनाम हुए थे। और 2018 में रश ड्राइविंग के मामले में अरेस्ट भी। 22 जुलाई 2018 को सिद्धार्थ काफी तेज स्पीड में अपनी कार ड्राइव कर रहे थे।
  • बाद में सिद्धार्थ ने अपना कंट्रोल खो दिया और उनकी कार तीन कारों से जा भिड़ी थी। पुलिस ने सिद्धार्थ पर धारा 279, 367 और 427 के तहत केस दर्ज किया था। 5000 रुपये जुर्माना भरने के बाद उन्हें जेल से छोड़ा गया था।
  • उन पर एक्स गर्लफ्रेंड रहीं शिल्पा शिंदे ने भी रिलेशनशिप के दौरान मारपीट का आरोप लगाया था।

सिद्धार्थ का ऐसा रहा करियर
सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2008 में टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने जाने पहचाने से अजनबी, सीआईडी, बालिका वधू और लव यू जिंदगी जैसे कई शो और कई रियलिटी शो में काम किया था। वे खतरों के खिलाड़ी के 7वें सीजन और बिग बॉस के 13वें सीजन के विनर बने।

 

फिटनेस को लेकर दीवाने थे सिद्धार्थ:2014 में सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था सबसे फिट एक्टर का अवॉर्ड, दवाइयों के साइड इफेक्ट से बढ़ा वजन, अब हार्ट अटैक से मौत

सिद्धार्थ फिटनेस फ्रीक थे और किसी भी हालत में जिम करना नहीं छोड़ते थे। - Dainik Bhaskar
सिद्धार्थ फिटनेस फ्रीक थे और किसी भी हालत में जिम करना नहीं छोड़ते थे।

हाल में ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन में नजर आए सिद्धार्थ शुक्ला की फिटनेस ने उनके फैंस को दीवाना बना दिया था। ऐसे में एक्टर की हार्ट अटैक से मौत की खबर हर किसी के लिए हैरान कर देने वाली है। सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा से ही अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देते थे और इन दिनों वजन कम करने के लिए खूब पसीना भी बहा रहे थे।

हर कोई सिद्धार्थ को अपना आइकन मानता थाः राहुल महाजन

सिद्धार्थ की मौत के बाद राहुल महाजन ने भास्कर से बातचीत के दौरान बताया है, ‘सिद्धार्थ और मैं एक ही जिम जाया करते थे। वो अपनी फिजिकल फिटनेस को लेकर बहुत सीरियस थे। वो आधा किलो पनीर एक बार में खा जाते थे। वो खुद को फिजिकली स्ट्रॉन्ग रखने के लिए हर कोशिश करते थे। जिम में हर कोई उन्हें अपना आइकन मानता था। मैं भी कई बार उन्हें उनके एफर्ट देखकर तारीफ किया करता था। वो अपनी फिटनेस को कभी हल्के में नहीं लेते थे।’

साल 2014 में बने थे टीवी इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर

सिद्धार्थ शुक्ला ने मॉडलिंग से ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिस समय वो बेहद फिट और यंग हुआ करते थे। टीवी शोज बाबुल का आंगन छूटे ना और बालिका वधु जैसे शोज के दौरान भी सिद्धार्थ की स्लिम फिट बॉडी देखने मिली। साल 2014 में सिद्धार्थ की हंक बॉडी देखते हुए उन्हें सबसे फिट एक्टर का जी गोल्ड अवॉर्ड दिया गया था। इसके अगले साल 2015 मे एक्टर को वेलनेस आइकन ऑफ द ईयर का जियोस्पा एशियास्पा इंडिया अवॉर्ड मिला था। बेहतरीन फिजिकल फिटनेस के लिए सिद्धार्थ को साल 2021 में भी सिंथ ग्लोबल स्पा फिट एंड फैब अवॉर्ड से नवाजा गया था।

नशे की लत से छुटकारा पाकर की थी वापसी

2017 में दिल से दिल तक शो के सेट से कई बार सिद्धार्थ के झगड़ों की खबर आई थीं, इसी दौरान ये भी कहा गया कि सिद्धार्थ नशे के आदी हो गए हैं। इसके बाद से ही एक्टर का वजन भी काफी बढ़ गया था और वो लाइमलाइट से दूर हो गए थे। रियलिटी शो बिग बॉस 13 के दौरान हिंदुस्तानी भाऊ और रश्मि देसाई ने इस बात को भी कन्फर्म किया कि नशे की लत लगने के बाद सिद्धार्थ दो सालों तक रिहैब सेंटर में रहे हैं।

हेल्दी लाइफस्टाइल जीते थे सिद्धार्थ

विवादों में रहने के बाद सिद्धार्थ ने साल 2019 में रियलिटी शो बिग बॉस 13 से वापसी की और ट्रॉफी जीती। शो के दौरान सिद्धार्थ अपनी फिटनेस के लिए रोजाना जिम किया करते थे और हेल्दी डाइट फॉलो करते थे। शो से निकलने के बाद एक्टर ने फिर एक बार फिट बॉडी हासिल कर ली थी।

बिग बॉस 13 शो के दौरान वर्कआउट करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला।
बिग बॉस 13 शो के दौरान वर्कआउट करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला।

हाल ही में एक्टर का डेली रूटीन सामने आया था, जिसमें बताया गया था कि सिद्धार्थ फिटनेस फ्रीक थे और किसी भी हालत में जिम करना नहीं छोड़ते थे। जिम के साथ एक्टर अपनी डाइट पर भी खास ध्यान देते थे। सुबह नाश्ते में अंडे और हाई प्रोटीन डाइट के लिए चिकन भी खाते थे। एक्टर को सुबह जल्दी उठना पसंद था। चीट डे के बाद सिद्धार्थ ज्यादा वर्कआउट कर अपनी डाइट बैलेंस करते थे। मां के हाथ का खाना उन्हें खूब पसंद था।

दवाइयों के साइड इफेक्ट से बढ़ा था वजन

हाल ही में सिद्धार्थ का 10 अगस्त का एक ट्वीट भी खूब वायरल हुआ था जिसमें एक यूजर ने सिद्धार्थ को उनकी फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह दी थी। इसके जवाब में एक्टर ने कहा था, हां भाई दे रहा हूं। कुछ दवाइयां ले रहा था, जिनका साइड इफेक्ट वजन बढ़ाता है। हो जाऊंगा सही। फिक्र करने के लिए शुक्रिया।

   

मॉडलिंग से बॉलीवुड तक:बिग बॉस 13 के विनर सिध्दार्थ शुक्ला ने मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत, ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से किया था बॉलीवुड डेब्यू

बिग बॉस सीजन-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी उम्र 40 साल थी। बताया जा रहा है कि बुधवार रात तबियत खराब होने कि वजह से उन्होने सोने से पहले उन्होंने कुछ दवाएं ली थीं। सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में मॉडलिंग से की थी।

मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ ने इंटीरियर डिजाइन की पढ़ाई करने बाद उन्होने 2004 मे ‘ग्लैडरैग्स मैनहंट मेगामॉडल कॉंटेस्ट’ में हिस्सा लिया और इसमें वह रनर-अप रहे उसके बाद उन्हे म्यूजिक वीडियो में काम किया इस गाने को सिगंर ‘इला अरुन’ ने गाया था।

2005 में सिद्धार्थ ने टर्की में हुए वर्ल्ड बेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट में इंडिया को रिप्रेजेंट किया और जीते। इस कॉन्टेस्ट में वो पहले इंडियन के साथ पहले एशियन मॉडल बने जिसने यह खिताब जीता। इस जीत के बाद उन्हें बजाज अवेंजर, ICICI और digjam के एडवरटाइजमेंट मिले।

सिद्धार्थ का टेलिविजन का सफर

सिद्धार्थ ने 2008 में अपना टेलीविजन में सोनी टीवी के ‘बाबुल का अंगना छूटे ना’ सीरियल से अपना टेलीविजन में डेब्यू किया, इस सीरियल में वह ‘शुभ राणावत’ के कैरेक्टर में आस्था चौधरी के साथ नजर आए।

2009 में सिद्धार्थ सीरियल ‘जाने पहचाने’ में दिखे इसी साल उनको ‘आहट’ सीरियल के कुछ एपिसोड्स में भी देखा गया।

2011 में सिद्धार्थ राहुल कश्यप के रोल में ‘लव यू जिंदगी’ सीरियल में दिखे। यह सीरियल बॉलीवुड की ‘जब वी मेट’ फिल्म से इंस्पायर्ड था।

2012 में सिद्धार्थ सीरियल ‘बालिका वधु’ में कलेक्टर शिवराज शेखर के रोल में देखने को मिले। इस सीरियल से सिद्धार्थ को फेम मिला। ‘शिव’ के कैरेक्टर के लिए उन्हें ‘इंडियन टेलीविजन अकादमी’ के ग्रेट परफॉमर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला।

सिद्धार्थ का रियलिटी शो में सफर

2013 में सिद्धार्थ ‘झलक दिखला जा’ के 6वे सीजन में पार्टिसिपेंट रहे। 2015 में सिद्धार्थ ने ‘इंडिया गॉट टैलेंट 6’ को भारती सिंह के साथ होस्ट किया।

2016 में ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ में हिस्सा लिया और विनर बने।

2019 में टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो माने जाने वाला शो ‘बिग बॉस13’ में आए और इस शो के विनर बने।

बड़े पर्दे पर सिद्धार्थ

सिद्धार्थ ने 2014 में धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। ‘फिल्मफेयर’ ने इसी साल उन्हें 2014 के ‘बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल’ से नवाजा।

2016 में उन्होंने फिल्म ‘बिजनेस इन ऋतु बाजार’ में काम किया यह कजाकिस्तानी फिल्म थी।

डिजिटल डेब्यू
2021 में उन्होंने सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ सीजन से अपना डिजिटल डेब्यू किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.