Newsportal

बिग बॉस का बिग ट्विस्ट:टीवी से पहले डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित होगा सलमान खान के शो का अगला सीजन, नाम होगा ‘बिग बॉस OTT’

0 76

पॉपुलर कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का अगला सीजन इस बार डिजिटल प्लेटफार्म पर लॉन्च होगा। जी हां, शो के मेकर्स इस बार अपने टेलीविज़न प्रीमियर से पहले ओटीटी प्लेटफार्म पर लॉन्च करने की तैयारी में जुट गए है जिसका टाइटल होगा- बिग बॉस ओटीटी।

नो कट एंटरटेनमेंट होगा सीजन 15 में
सूत्रों बताते हैं कि “बिग बॉस टेलीविज़न पर तक़रीबन 6 महीने तक प्रसारित होता है, इस सीजन भी कुछ ऐसा ही होगा हालांकि एक ट्विस्ट के साथ। मेकर्स ने इस बार टेलीविज़न की बजाए डिजिटल प्लेटफार्म पर पहले टेलीकास्ट करने का फैसला लिया है। पहले के 6 हफ्ते ऑडियंस को ये शो ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने मिलेगा। टेलीविज़न पर शो सिर्फ एक घंटा टेलीकास्ट होता है जिसकी वजह से मेकर्स को काफी एडिटिंग करनी होती है हालांकि ओटीटी प्लेटफार्म पर ऐसा नहीं होगा। ऑडियंस इस शो को 24X7 एन्जॉय कर सकते हैं बिना एडिटिंग।”

नए ट्विस्ट और नए एक्सपेरिमेंटस
इस बार आम आदमी को बिग बॉस ओटीटी की असामान्य शक्तियां भी दी जाएंगी, जिससे वे प्रतियोगियों, उनके टास्क और शो से बाहर निकालने में सक्षम होंगे। कुल मिलाकर, नया सीजन लोगों के लिए एक अनूठा अनुभव होगा। हाल ही में सलमान खान ने इसका प्रोमो भी शूट किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.