Newsportal

FIR दर्ज होने पर भड़के भगवंत मान:नवजोत सिद्धू के समर्थन में खुलकर बोले- बिजली मंत्री बनाया जाए, 300 यूनिट मुफ्त देने का वादा किया था

0 114

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन करने वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आप सांसद भगवंत मान और विधायकों हरपाल सिंह चीमा, मीत हेयर, मंजीत सिंह बिलासपुर, कुलवंत सिंह पंडोरी और बलदेव सिंह सहित 23 लोगों को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नामजद किया गया है।

इस संदर्भ में भगवंत मान ने सोमवार को चंडीगढ़ में सेक्टर 39 स्थित विधायकों के हॉस्टल में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। मान ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी ने कैप्टन के सिसवां फार्म हाउस के सामने रोष प्रदर्शन किया है, तब से कांग्रेस नेता भी कहने लगे हैं कि पंजाब के लोगों को 300 यूनिट बिजली दी जा सकती है। सरकार ने ऐसा करने का वादा भी किया था।

भगवंत मान ने नवजोत सिद्धू का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि जिस कांग्रेसी नेता ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही थी, उसे बिजली मंत्री बना दिया जाए, क्योंकि वर्तमान बिजली मंत्री फार्म हाउस में आराम फरमा रहे हैं और जनता सड़कों पर नारेबाजी कर रही है। मान से जब यह पूछा गया कि पंजाब का मुख्यमंत्री कौन होगा, तो वे मुस्कुराते हुए बोले पार्टी कमेटी जल्द नाम बता देगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.