Newsportal

इंटरनेशनल एस्ट्रोलाजी फेडरेशन, USA की ओर से बठिंडा के एस्ट्रोलाजर जसविंदर सिंह बिल्ला को अमेरीकन आनरेरी डाक्ट्रेट की उपाधि

डॉ. जसविंदर सिंह बिल्ला को उक्त उपाधि के अलावा वराहमिहिर ज्योतिष पुरुस्कार भी दिया, नागपुर (महाराष्ट्र) में 20 मार्च को सनातन धर्म वैदिक एस्ट्रोलाजी कान्क्लेव 2022 में मिला सम्मान

0 470

i

नागपुर, महाराष्ट्र, 21 मार्च ( डॉ. ऋतेश श्रीवास्तव )
इंटरनेशनल एस्ट्रोलाजी फेडरेशन आईएनसी (अमेरीकिन रिसर्च आर्गेनाइजेशन) की ओर से नागपुर (महाराष्ट्र) में 20 मार्च को सनातन धर्म वैदिक एस्ट्रोलाजी कान्क्लेव 2022 में बठिंडा के सुप्रसिद्ध ज्योतिष, वास्तु एक्सपर्ट जसविंदर सिंह बिल्ला को अमेरीकन आनरेरी डाक्ट्रेट की उपाधि दी गई। जसविंदर सिंह बिल्ला को एस्ट्रोलाजी, जैमोलाजी और वास्तु एक्सपर्ट में उक्त उपाधि दी गई। इंटरनेशनल एस्ट्रोलाजी फेडरेशन (आईएएफ) के प्रेसीडेंट पिग्गी विलमोर्ट बेकर, यूएसए , चेयरमैन डी वाईनी, के अलावा डॉ. शंकरनारायणन शर्मा वाईस प्रेसिडेंट इंडिया, डॉ. नंदकिशोर पुरोहित, नेशनल वाईस चेयरमैन, डॉ. दिवाकरण, डायरेक्टर इंडिया ने नागपुर में आयोजित कान्क्लेव में डॉ. जसविंदर सिंह बिल्ला को उक्त उपाधि के अलावा वराहमिहिर ज्योतिष पुरुस्कार भी दिया गया। उत्तर भारत में अकेले जसविंदर सिंह बिल्ला ही हैं जिन्हें उक्त उपाधि मिली है।


याद रहे कि साल 2019 में नई दिल्ली में संपन्न हुए इंटरनेशनल आइकॉन आफ द ईयर अवार्ड्स 2019-20 में भी प्रख्यात ज्योतिष जसविंदर बिल्ला को बैस्ट एस्ट्रोलाजर (लाल किताब रैमिडियल) इन पंजाब का अवार्ड दिया गया था। एक्सईएल रिसर्च मीडिया प्राईवेट लिमेटिड की ओर से उक्त अवार्ड कार्यक्रम कराया गया। इसमें पूरे देश से करीब एक सौ कैटागिरी के इनाम आवंटित किए गए। अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता रखने वाले प्रत्येक शख्स का चयन रिसर्च टीम की ओर से खास वोटिंग के आधार पर किया गया था।
बताते चलें कि जसविंदर सिंह बिल्ला पिछले 45 साल से ज्योतिष के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे हैं। वह फेसबुक और अपनी साईट पर ब्लाग लिख कर लोगों को अवेयर करते हैं। इसी तरह वह आनलाइन अपने ग्रुप में लोगो की समस्याओं का लाल किताब रैमिडियल से निदान करते हैं। उनके ग्रुप में करीब 25000 एक्टिव फालोवर सहित 100 से ज्यादा देशों के लोग जुड़े हैं। उनकी दिनचर्या में गरीब लोगों के लिए लंगर, गरीब बच्चों की शिक्षा, विभिन्न मंदिरों में मूर्ति स्थापना आदि कार्य प्रमुख हैं। जसविंदर बिल्ला को अवार्ड मिलने पर उनके करीबियों में प्रसन्नता का आलम है। विधायक जगरूप सिंह गिल, आप के स्पोक्सपर्सन अमरजीत मेहता, पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, पूर्व सीपीएस सरूप सिंगला, के अलावा अमेरिका, कनेडा, आस्ट्रेलिया, दुबई सहित विभिन्न देशों से तमाम देशों से बधाई संदेशों का तांता लग गया। आनरेरी डाक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त होने के बाद
डॉ. जसविंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि आज वह जिस भी मुकाम तक पहुंचे हैं बालाजी के आशीर्वाद से ही हैं।

फोटो
इंटरनेशनल एस्ट्रोलाजी फेडरेशन (आईएएफ) के डॉ. शंकरनारायणन शर्मा, वाईस प्रेसिडेंट इंडिया, डॉ. नंदकिशोर पुरोहित, नेशनल वाईस चेयरमैन, डॉ. दिवाकरण, डायरेक्टर इंडिया ने नागपुर में आयोजित कान्क्लेव में डॉ. जसविंदर सिंह बिल्ला को डाक्ट्रेट की उपाधि देते हुए

Leave A Reply

Your email address will not be published.