Newsportal

रार बरकार! सिद्धू से टकराव के बीच सोनिया से मिले ‘कैप्टन’, पार्टी आलाकमान ने हद में रहकर काम करने की दी नसीहत

0 187

पंजाब कांग्रेस में अभी ‘कैप्टन’ बनाम नवजोत सिंह सिद्धू का विवाद सुलझा नहीं है। हाल ही में अपने एक ट्वीट के जरिए पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ही सीएम पर इशारों-इशारों में हमला किया था। अब इस हमले के बाद ‘कैप्टन’ ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने बताया कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान राज्य से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की गई। बताया गया है कि सीएम की सोनिया गांधी से करीब एक घंटे तक बातचीत हुई है और इस बातचीत के बाद अमरिंदर सिंह काफी संतुष्ट हैं।

इधर इस मुलाकात को लेकर पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि ‘मुझे विश्वास है कि कांग्रेस चीफ ने सलाह दी है कि राज्य सरकार और संगठन दोनों को एक-दूसरे के साथ काम करना है। दोनों (कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू) को अपने-अपने हद में रहकर काम करना है लेकिन एक-दूसरे को सहयोग करना है।’ हालांकि जब हरीश रावत से पूछा गया कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर विवाद सुलझ गया है तो फिर ‘कैप्टन’ अभी भी सिद्धू से नाराज लग रहे हैं।

इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने नहीं कहा है कि वो सिद्धू से नाराज हैं। आप खुद इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं। यह कैप्टन का बयान नहीं है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले भी कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कई दिनों तक रार चली थी। जिसके बाद पंजाब कांग्रेस में बगावत की सुगबुगाहट को दबाने के लिए पंजाब से लेकर दिल्ली तक पार्टी नेताओं की बैठकों का लंबा सिलसिला चल पड़ा था।

आखिरकार पार्टी ने सिद्धू को राज्य प्रदेश अध्यक्ष का कमान सौंपा था। जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह, सिद्धू के औपचारिक पद ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे और इसके बाद अंदेशा लगाया जा रहा था कि दोनों नेताओं के बीच अब विवाद सुलझ गया है। लेकिन सोमवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने अकाली दल नेता विक्रम मजीठिया और अन्‍य के खिलाफ कार्रवाई न करने के मामले में एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा। यह सभी कथित तौर पर 2018 के ड्रग ट्रैफिकिंग केस में शामिल थे।

अपनी बात रखने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट का सहारा लिया। हालांकि, इस ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में बड़ी बात कह दी। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ड्रग के कारेाबार के दोषियों को सजा देना 18 प्‍वाइंट्स के एजेंडे के तहत कांग्रेस की प्राथमिकता रही है. मजीठिया पर क्‍या कार्रवाई की गई. यदि और देर हुई तो हम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए पंजाब विधानसभा में प्रस्‍ताव लाएंगे।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.