ताजपोशी: Advocate Rajan Garg के हवाले ज़िला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन की कुर्सी, उमड़ा हुजूम
वित्त मंत्री Manpreet Badal ने Advocate राजन गर्ग को ज़िला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन की कुर्सी पर बिठा, की ताजपोशी मनप्रीत बादल ने नसीहत देते कहा अगर पिता पूर्व मंत्री चिरंजी लाल का नाम रौशन नहीं कर सकते तो खराब भी ना करना
namastaayindia.com
बठिंडा, Punjab 24 जुलाई
वित्त मंत्री और बठिंडा के विधायक मनप्रीत सिंह बादल की हाज़ में आज यहां सीनियर कांग्रेसी नेता एडवोकेट राजन गर्ग ने ज़िला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन की कुर्सी पर बिठाया। राजन गर्ग ने विधिवत अपना ओहदा संभाल लिया। इस मौके मनप्रीत सिंह बादल ने राजन गर्ग को शुभकामनाएं भेंट करते कहा कि पार्टी प्रति लम्बी सेवाओं के कारण उन को पार्टी ने यह मान दिया है और वह आशा प्रकट करते हैं कि गर्ग पार्टी की तरफ से दी ज़िम्मेदा को तनदेही के साथ निभाते हुए लोगों की आशाओं व उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति एक बड़ी सेवा है और एडवोकेट राजन गर्ग का लंबा सामाजिक और राजनैतिक सफ़र का तजुर्बा उन को इस ओहदे की मर्यादा कायम रखते हुए अपने जिले की बेहत के लिए काम करने में उन का मज़बूत पक्ष साबित होगा। मनप्रीत बादल ने नसीहत देते कहा अगर राजन अपने पिता पूर्व मंत्री चिरंजी लाल का नाम रौशन नहीं कर सकते तो खराब भी ना करना। उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय गुरदास बादल ने यह बात उन्हे समझाई थी। जिसे आज वह राजन गर्ग को समझा रहे हैं।
इस मौके वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बठिंडा जिले को बजट में किये उपबंधों से बिना 50 करोड़ रुपए की और ग्रांट विकास कामों के लिए देने का ऐलान किया। इस दौरान वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साथ ज़िला बार एसोसिएशन का वफद भी प्रधान एडवोकेट लक्खइन्दरदीप सिंह भाईका के नेतृत्व में मिला और वित्त मंत्री ने ज़िला बार एसोसिएशन को 50 लाख रुपए की ग्रांट देने का ऐलान भी किया।
इस मौके राजन गर्ग ने अपने नामज़दगी के लिए वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और पंजाब सरकार का धन्यवाद करते कहा कि वह पार्टी की तरफ से दी गई ज़िम्मेदारी को तनदेही के साथ निभाएंगे और वित्त मंत्री की तरफ से उन पर जो विश्वास दिखया है उस पर वह खरा उतरेंगे।
यहां ज़िक्रयोग्य है कि राजन गर्ग इस से पहले अलग अलग राजनैतिक और सामाजिक ओहदों की ज़िम्मेदारी को तनदेही के साथ निभा चुके हैं। वह पिछले 25 सालों से राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्रों में सेवा निभा रहे हैं। इस मौके चिरंजी लाल गर्ग, बठिंडा कैमिकल व इंफ्रास्ट्रक्चर के सीएमडी राजिंदर मित्तल जैजीत जौहल, अरुण वधावन, के.के अग्रवाल, मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार प्रधान, हरमिन्दर सिंह, पवन मानी, बलजिन्दर ठेकेदार, गुरइकबाल चहल, अवतार सिंह, हरजोत सिंह सिद्धू, एडवोकेट अमनदीप सिंह अग्रवाल, पंकज गोयल बब्बी ठेकेदार, डाक्टर चिमन लाल गर्ग, राज नंबरदार और समूह काऊंसलर भी उपस्थित थे।
वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कैप्टन-सिद्धू को होश-जोश की जोड़ी करार दिया
बठिंडा, 24 जुलाई / जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन के पद पर एडवोकेट राजन गर्ग की ताजपोशी पर पत्रकारों से बातचीत करते वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पीपीसीसी प्रधान के पद पर आसीन नवजोत सिंह सिद्धू की जोड़ी को होश और जोश की जोड़ी करार दिया। उन्होंने कहा कि सिद्धू की सैलीब्रेटी स्टार की छवि से कांग्रेस को फायदा होगा। मनप्रीत ने कहा कि कांग्रेस में सब ठीक-ठाक है। आगामी चुनावों में कांग्रेस रेकाडतोड़ मतों से जीतेगी। सिद्धु के प्रधान बनने से कांग्रेस को फायदा हुआ है। मनप्रीत बादल ने कहा कि हम आने वाले छह महीने में कांग्रेस की नेक नितियों और साढ़े चार साल में किए कार्यों को जनता की कचहरी में लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मकसद इलेक्शन जीतना नहीं, लोगों के दिल जीतना है।