Newsportal

कृषि कानूनों पर कांग्रेस का विरोध:राहुल को हरियाणा में एंट्री से रोका गया तो धरने पर बैठे, कहा- 5 हजार घंटे यहीं इंतजार करूंगा; फिर 100 कार्यकर्ताओं के साथ जाने की मंजूरी मिली

कांग्रेस की खेती बचाओ यात्रा:राहुल गांधी ने कहा- जैसे जीएसटी से छोटे व्यापारियों को खत्म किया, उसी तरह तीन नए कानूनों से किसानों को खत्म कर रहे पीएम मोदी राहुल गांधी ने कहा- मंडी के सिस्टम में कमियां हैं। इसे सुधारने की जरूरत है। मगर मोदी ऐसा नहीं कर रहे हैं। राहुल गांधी ने पंजाब के संगरूर में की रैली, केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया कहा- पीएम नरेंद्र मोदी किसानों को मार रहे हैं, उनका गला काट रहे हैं

0 66

कृषि कानूनों का विरोध कर रही कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली मंगलवार को हरियाणा बॉर्डर पर पहुंची। राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणा जाने की मांग की। 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जाने की परमिशन नहीं थी, ऐसे में पुलिस ने रैली को रोक दिया। यहां धक्का-मुक्की भी हुई और राहुल धरने पर बैठ गए।

राहुल ने कहा कि वो हिलेंगे नहीं, इंतजार करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक जाने नहीं दिया जाता वो एक घंटे, 5 घंटे, 24 घंटे, 100 घंटे, एक हजार घंटे या 5 हजार घंटे इंतजार करेंगे। कुछ देर बातचीत के बाद राहुल को 100 कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणा में एंट्री दे दी गई।

कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली पटियाला से निकली थी और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खत्म होगी।
कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली पटियाला से निकली थी और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खत्म होगी।

ट्रैक्टर चलाकर हरियाणा बॉर्डर पहुंचे राहुल गांधी

ट्रैक्टर रैली पंजाब के पटियाला से हरियाणा बॉर्डर पहुंची। कुछ जगहों पर राहुल भी ट्रैक्टर चलाते दिखे। रैली में उनके साथ हरीश रावत, रणदीप सिंह सुरजेवाला, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा भी थे।

यात्रा की इजाजत ली, रैली की नहीं
पुलिस इस ट्रैक्टर रैली की वीडियोग्राफी करेगी। कुमारी शैलजा ने करनाल और कुरुक्षेत्र के डीएम से यात्रा की इजाजत ली है, रैली की नहीं। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। राहुल गांधी को हरियाणा आने से रोका नहीं जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा- मंडी के सिस्टम में कमियां हैं। इसे सुधारने की जरूरत है। मगर मोदी ऐसा नहीं कर रहे हैं।
  • राहुल गांधी ने पंजाब के संगरूर में की रैली, केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया
  • कहा- पीएम नरेंद्र मोदी किसानों को मार रहे हैं, उनका गला काट रहे हैं

कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस की ‘किसान बचाओ यात्रा’ के दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला किया। पंजाब के संगरूर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ”मोदी ने जैसे जीएसटी लाकर छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को खत्म कर दिया उसी तरह अब तीन नए कानून लाकर किसानों को खत्म करने में जुट गए हैं। मोदी किसानों को मार रहे हैं, उनका गला काट रहे हैं।”

राहुल ने कहा, ”मंडी का सिस्टम है, पूरी खरीदारी का सिस्टम है, पीडीएस का सिस्टम है। इस सिस्टम में कमियां हैं, मैं भी मानता हूं, कांग्रेस भी मानती है। इस सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है और मंडियां बनाने की जरूरत है। एमएसपी पर गारंटी देने की जरूरत है।

किसानों की इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की जरूरत है। लेकिन, नरेंद्र मोदी ये नहीं कर रहे हैं। वह सिस्टम मजबूत नहीं कर रहे हैं। वह सिस्टम को बर्बाद कर रहे हैं। वह बेहतर पीडीएस देंगे, एमएसपी पर गारंटी देंगे तो अंबानी और अडानी पैसे नहीं बना पाएंगे।”

कोरोना का समय चुना, ताकि लोग आवाज न उठा सकें
राहुल गांधी ने कहा, मोदी ने ये कृषि बिल लागू करने का समय तब चुना जब लोग कोरोना महामारी से त्रस्त हैं। इस समय किसान, मजदूर परेशान हैं। विरोध के लिए वह अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते।

कैप्टन अमरिंदर बोले- अभी भी कानून में संशोधन हो सकता है
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ”भले ही कानून बन चुका है। बिल संसद से पास हो गया है। लेकिन, ऐसा कौन कहता है कि इन कानूनों में संशोधन नहीं हो सकता है? मैं राहुल जी से गुजारिश करूंगा कि जब वे प्रधानमंत्री बनें तो लोकसभा में बहुमत के साथ इन काले कानूनों को निकालकर फेंक दें।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.