आनंदपुर साहिब. आनंदपुर साहिब के नजदीक वे गांव जो सतलुज नदी के साथ लगते हैं उनका अस्तित्व खतरे में है। अब तक 40 एकड़ से ज्यादा जमीन पानी में समा चुकी है। भाखड़ा डैम से इस बार मई महीने में अधिक पानी छोड़ने से गांव लोधीपुर, बुर्ज, गांव बालावाल, गांव निक्कूवाल, चंदपूर, मेहंदली कलां आदि की जमीन दिन प्रतिदिन दरिया में बह रही है। जबकि सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो इन आधा दर्जन गांव का अस्तित्व खतरे में आएगा। किसानों ने मांग की है प्रशासन हमारी जमीन बचाने की व्यवस्था करे।