Newsportal

सीमा पार से घुसपैठ नाकाम:बीएसएफ ने पंजाब से सटे बॉर्डर पर 5 पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे; कश्मीर के बारामूला में एक आतंकी ढेर

बीएसएफ ने घुसपैठियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फायरिंग कर दी। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में मारे गए। पंजाब में मारे गए घुसपैठियों के आतंकी या ड्रग तस्कर होने का शक बीएसएफ ने घुसपैठियों की एके-47 राइफल और 2 पिस्टल बरामद कीं

0 171

पंजाब के तरन तारन में बीएसएफ ने पाकिस्तान बॉर्डर पर 5 घुसपैठियों को मार गिराया। संदिग्ध मूवमेंट दिखने पर बीएसएफ ने घुसपैठियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में घुसपैठिए मारे गए। उनके आतंकी या ड्रग तस्कर होने का शक है। घटना सुबह पौने पांच बजे की है। उधर, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है।

पंजाब में मारे गए पांचों घुसपैठियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से एक एके-47 राइफल और 2 पिस्टल मिली हैं। मुठभेड़ तरन तारन जिले में ढल पोस्ट के पास हुई। बीएसएफ के सीनियर अफसरों ने बताया कि जवान रोज की तरह गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें ढल के सरहदी गांव के पास पाकिस्तान की तरफ से कुछ लोग भारतीय सीमा में दाखिल होते नजर आए। उसके बाद जवान अलर्ट हो गए थे।

पाकिस्तान से पंजाब में ड्रग तस्करी हो रही
फिरोजपुर स्थित बीएसएफ के कैंप ऑफिस से सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे हैं। ढल इलाका तरन तारन जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर है। इस इलाके में पहले भी घुसपैठ और ड्रग तस्करी की कोशिशें होती रही हैं। 4-5 महीने पहले स्मैक पकड़ी गई थी। यहां से लाहौर करीब है।

बीएसएफ के गुरदासपुर सेक्टर में बीओपी चंदू वडाला के पास 89 बटालियन के जवानों और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने कुछ समय पहले 5 किलो हेरोइन बरामद की थी। पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन मंगवाने वाले एक युवक सुखविंदर सिंह काका को भी गिरफ्तार किया था।

जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी ढेर
बारामूला के सालूसा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। एनकाउंटर अभी जारी है। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ के जवान शामिल

Leave A Reply

Your email address will not be published.