Newsportal

वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू होगी:16 अगस्त से खुलेगा मंदिर,

श्राइन बोर्ड जल्द एसओपी जारी करेगा; कोरोना के चलते साढ़े चार महीने से यात्रा बंद है, एक दिन में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लिमिट तय की जाएगी वैष्णो देवी भवन, भैरव घाटी में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा

0 205

वैष्णो देवी यात्रा 19 मार्च को रोक दी गई थी। कोरोना की वजह से इस साल अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई। (फाइल फोटो)

वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से शुरू होगी। कोरोना की वजह से 19 मार्च को यात्रा रोक दी गई थी। अनलॉक-3 में जम्मू-कश्मीर के धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि, वैष्णो देवी यात्रा के लिए अलग से कोई निर्देश नहीं हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के साथ यात्रा शुरू कर दी जाएगी।

श्राइन बोर्ड जल्द गाइडलाइंस जारी करेगा
यात्रा के दौरान क्या छूट होगी और क्या पाबंदियां रहेंगी, इस बारे में श्राइन बोर्ड जल्द गाइडलाइंस जारी करेगा। बताया जा रहा है कि सभी एंट्री गेट्स पर सैनिटाइजेशन टनल तैयार की जाएंगी। वैष्णो देवी भवन के साथ ही अर्धकुंवारी और भैरव घाटी मंदिर में भी थर्मल स्कैनिंग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा।

इस साल अमरनाथ यात्रा रद्द की जा चुकी
अमरनाथ श्राइन बोर्ड, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन, सीआरपीएफ-पुलिस और लेफ्टिनेंट गवर्नर के बीच हुई पिछले महीने हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। 5 जुलाई को लेफ्टिनेंट गर्वनर ने पवित्र गुफा में दर्शन किए थे। उनका कहना था कि कोरोना के चलते जो हालात हैं, उनमें यात्रा करवाना मुश्किल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.