Newsportal

मार्किट कमेटी बठिंडा के चेयरमैन Mohan Jhumba की ताजपोशी, वित्तमंत्री Manpreet Badal के सामने भावुक हुए झुंबा, कुर्सी पर बैठने से पहले दिवंगत गुरदास बादल को दी श्रद्धांजलि

मार्किट फीस चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- झुंबा पत्रकारों से बातचीत करते मार्किट के चेयरमैन मोहन लाल झुंबा ने अपना गर्म मिजाज दिखाते हुए उन्होनें कहा कि मार्किट फीस चोरी करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। झुंबा का कहना था कि पहले वह प्यार से समझाएंगे कि अगर सरकार को किसी तरह का चुना लगता है तो ऐसी गड़बड़ी करने वालों को वह बख्शेगें नहीं, और अगर उनकी बात प्रेम से न समझी गई तो वह मार्किट फीस चोरी करने वालों पर सख्ती से भी गुरेज नहीं करेगें। झुंबा ने कहा कि आज शुक्रवार को मार्किट कमेटी के सभी अफसरों व कर्मचारियों की बैठक की जाएगी जिसमें विभिन्न सुधारों और रैवन्यू बढाने संबधी विचार विमर्श होगा।

0 462

 

मार्किट कमेटी बठिंडा के नवनियुक्त चेयरमैन मोहन लाल झुंबा ने वीरवार को अपनी कुर्सी संभाल ली। वित्त मंत्री मनप्रीत के नेतृत्व में उनकी ताजपोशी की गई। इस दौरान अपने संबोधन में झुंबा भावुक हो गए। उन्होने कहा कि उनकी सारी जायजाद के बदले उपरवाला दास जी को पांच मिनट के लिए भेज दे। इस दौरान मनप्रीत बादल ने भी झुंबा की सराहना की। मनप्रीत ने कहा मार्किट कमेटी मोहन झुंबा के हवाले है। विश्वास है कि वह इसकी आय में बढोतरी करेंगे। मार्किट कमेटी के वाईस चेयरमैन अशोक भोला ने इस दौरान अपना ओहदा संभाला।

????????????????????????????????????

बताते चले कि मोहन झुंबा तेजतरार कांग्रेसी नेताओं में शुमार है, व लगातार दो टर्म कांग्रेस के जिला प्रधान रहे है। इसके इलावा 13 साल लगातार कांग्रेस के ब्लाक प्रधान, 10 साल जिला जरनल सैकेटरी मैंबर ब्लाक समीति, मैंबर जिला ग्रेवियन्स कमेटी भी रहे है। इस दौरान उन्होनें पूर्व अकाली भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर संघर्ष किया। शहर के लोगों के हितों के लिए धरने प्रदर्शन किए झुंबा पर इस को लेकर तत्कालीन सरकार की ओर से पर्चे तक दर्ज करवाएं गए थे। मोहन लाल झुंबा वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के करीबियों में शामिल है। झुंबा ने कहा कि उनकी नियुक्ति वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के पिता स्वर्गीय गुरदास सिंह बादल के आशीर्वाद का नतीजा है। स्वर्गीय दास जी ने उन्हें कहा था कि वह पूरी कर्तव्यनिष्टा व वफादारी से पार्टी की सेवा करते रहे उनको जरूर इसका फल मिलेगा। झुंबा ने कहा कि स्वर्ग से दिवंगत गुरदास बादल जी उन्हें आशीर्वाद दे रहे है। उन्होनें कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह पूरी तनदेही से निभाएंगे। इस दौरान जैजीत सिंह जौहल जोजो, आत्मन, सुशील कुमार, वरुण जैन, आंचल जैन, जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान बलजीत सिंह, चीनू जैन, यादविंदर सिंह, सतनाम संजू, अवतार सिंह, डा. अमरीक सिंह, अंग्रेज तारी, गुरलाल सिंह, मक्खन सिंह, अवतार सिंह, रणजीत सिंह, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन केवल अग्रवाल, सोहन लाल झुंबा, कांग्रेस के जिला प्रधान अरूण वधावन, हरविंद्र लडडू एमसी, हरीश गर्ग वाईन कांट्रैक्टर, अशोक प्रधान, पीपीसीसी सचिव पवन मानी, राजन गर्ग, राज नंबरदार, टहल सिंह संधू, राजीव गांधी, लोक भलाई मंच के प्रधान सतपाल भटेजा, सब्जी मंडी आढती एसोसीऐशन के सरप्रस्त महिंद्र नरूला, दाना मंडी आढती एसोसीऐशन के सतीश बब्बू, एमसी मलकीत सिंह, शाम लाल जैन, मास्टर हरमंदर सिंह, जुगराज सिंह, कांग्रेस नेता हरीओम ठाकुर, नवीन वाल्मीकि, अश्वनी गोयल, एडवाकेट कुलदीप सिंह बग्गी, अमनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह एडवोकेट, सोनू ओबराय, मनोज जिंदल, यूआरएमयू के सचिव संजीव चौहान आदि ने खास तौर पर उपस्थित रहे।

 

????????????????????????????????????

Leave A Reply

Your email address will not be published.