Newsportal

राज़फाश: ‘कभी खुशी कभी गम’ के सेट पर ऋतिक रोशन से बात नहीं करते थे शाहरुख, अमिताभ और काजोल

ऋतिक रोशन को फिल्म कभी खुशी कभी गम के सेट पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. फिल्म के सेट पर शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और काजोल उनसे बात नहीं करते थे. इसका खुलासा करण जौहर ने अपनी किताब में किया.

0 1,084

करण जौहर के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ भले ही पारिवारिक प्यार के माहौल से भरी रही हो, लेकिन इसके सेट पर माहौल न तो पारिवारिक था और न ही प्यारा. कम से कम, ऋतिक रोशन के लिए तो बिल्कुल भी नहीं. करण जौहर ने अपनी किताब ‘एन अनसुटेबल बॉय’ में खुलासा किया कि शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और काजोल उनसे (ऋतिक) दूरी बनाकर रखते थे और इसके लिए उन्हें बुरा लगता था. उन्होंने कहा कि सेट पर ये दुश्मनी फिल्म कहो ना प्यार है की सक्सेस की वजह से थी.

 

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की सफलता के बाद ऋतिक रोशन बॉलीवुड में बड़ी हस्ती हो गए थे और उनकी तुलना शाहरुख खान से होने लगी थी. करण ने अपनी किताब में लिखा, ‘यह बहुत ही गलत था क्योंकि ऋतिक रोशन बहुत ही जुनियर थे और शाह रुख खान पहले से ही बड़े स्टार थे. लेकिन वो दौर ऐसा था, जब शाहरुख खान की एक या दो फिल्में फ्लॉप हुईं और मीडिया ने वहां रितिक को प्रोजेक्ट करना शुरू कर दिया था.जो नकारात्मकता सामने आई, वह उचित या सही नहीं थी, और यह सच में दुखद थी.’

ऋतिक से बात नहीं करते थे शाहरुख, अमिताभ और काजोल

 

करण ने आगे लिखा, ‘मुझे लगता था कि शूटिंग के दौरान सिर्फ ऋतिक रोशन को किसी की जरूरत होती थी. अमिताभ और जया बच्चन उनसे बात नहीं करते थे. शाहरुख खान ने भी उनसे दूरी बना रखी थी और काजोल तो पहले से ही शाहरुख खान के साथी थी.’ करण को लगता था कि ऋतिक उस अकेले बच्चे की तरह थे, जो खो गया है. वह सेट पर ऋतिक को जितन संभव हो सके उतना सहज बनाना चाहते थे. उन्होंने लिखा, ‘मुझे ऋतिक रोशन का हाथ पकड़ने की जरूरत महसूस हुई. और हमने अच्छी फ्रेंडशिप स्थापित की.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.