Newsportal

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर कोरोना का असर:गृह मंत्रालय की एडवाइजरी- सामूहिक आयोजन न करें, टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से ही उत्सव मनाएं

15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर गृह मंत्रालय की एडवाइजरी सरकारी ऑफिसों, राज्य सरकारों और राज्यपालों को भेजी गई है राज्य सरकारों को सलाह- कार्यक्रम के लिए डॉक्टरों, हेल्थ वर्कर्स और सफाई कर्मचारियों को सम्मान देने के लिए समारोह में बुलाएं

0 161
यह फोटो पिछले साल 15 अगस्त की है। इस बार महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है।- फाइल फोटो

 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी एडवाइजरी जारी की। यह सभी सरकारी ऑफिसों, राज्य सरकारों और राज्यपालों को भेजी गई है। एडवाइजरी में स्वतंत्रता दिवस पर सामूहिक आयोजनों से बचने की सलाह दी गई है। इसमें कहा गया है कि आजादी का पर्व मनाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाए। होम मिनिस्ट्री ने यह सलाह देश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लिया है।

संक्रमण का खतरा

एडवाइजरी में कहा गया है कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुछ नियमों का पालन जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन जैसे उपाय अपनाने होंगे। भीड़ न जुटे, इसका ध्यान रखना होगा। होम और हेल्थ मिनिस्ट्री की पहले से जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। वेब कास्ट के जरिए समारोह का सीधा प्रसारण किया जाए।

राज्य सरकारों को सलाह

राज्य सरकारों को सलाह दी गई है कि कार्यक्रम के लिए डॉक्टरों, दूसरे हेल्थ वर्कर्स और सफाई कर्मचारियों को सम्मान देने के लिए समारोह में आमंत्रित करें। ऐसे लोग जिन्होंने कोरोना को हराया है, यानी वे जो संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें भी समारोह में बुलाया जा सकता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.