बिग बॉस 14 अपडेट:शो के सेट से नहीं बल्कि पनवेल फार्महाउस से सलमान खान होस्ट करेंगे ‘बिग बॉस 14’, कोरोना से बचने के लिए किया फैसला
बिग बॉस 13 की बेहतरीन पॉपुलैरिटी के बाद अब मेकर्स ने इसके अगले सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आए दिन शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स और फॉर्मेट की खबरें सामने आ रही हैं।वहीं अब बताया जा रहा है कि कोरोना के खतरे से बचने के लिए सलमान बिग बॉस के सेट के बजाय अपने पनवेल फार्महाउस से ही शो होस्ट करेंगे।
पिछले सीजन में दिखाया गया है कि सलमान खान हर वीकेंड के वार में कभी कंटेस्टेंट्स को समझाते हैं और फटकार लगाते हैं। कई बार तो ऐसा भी देखने मिला की सलमान सभी कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज देने घर के अंदर भी एंटर हुए। अब क्योंकि इस साल सलमान पनवेल से ही शूटिंग करेंगे तो जाहिर है वीकेंड में कुछ बदलाव किए जाएंगे। हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग के लिए हर हफ्ते सलमान के पास एक छोटी टीम भेजी जाएगी जो उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कंटेस्टेंट्स से कनेक्ट करवा सकेगी। क्योंकि फिल्मों की शूटिंग और रिलीज बंद है इसीलिए वीकेंड में प्रमोशन के लिए आने वाले मेहमान भी शो में नहीं दिखेंगे।
शो में दिखेगा लॉकडाउन कनेक्शन
मेकर्स हर साल दर्शकों को नए फॉर्मेट से रूबरू करवाते हैं। बताया जा रहा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस बार शो में लॉकडाउन का तड़का देखने मिलेगा। शो का फॉर्मेट भी सोशल डिस्टेंसिंग, हेल्थ और लॉकडाउन से जुड़ा होने वाला है। बिग बॉस 14 लॉकडाउन एडीशन और बिग बॉस 14 होगा रॉकिंग टैगलाइन पर मेकर्स की चर्चा जारी है। शो की शूटिंग सितम्बर के आखिरी में शुरू की जाएगी। पिछले साल बिग बॉस का ग्रेंड प्रीमियर 29 सितम्बर को हुआ था।
इन कंटेस्टेंट्स की हो सकती है एंट्री
बिग बॉस के घर में एंटर होने के लिए फिलहाल निया शर्मा, विवयन डीसेना, अविनाश मुखर्जी, शिरीन मिर्जा, सुगंधा मिश्रा और निखिल चिनप्पा के नाम सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चाहत खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, अध्ययन सुमन, शुभांगी अत्रे शो में आने का ऑफर ठुकरा चुके हैं।
फार्महाउस में खेती कर रहे हैं सलमान खान
लॉकडाउन के पहले से ही सलमान खान अपने कुछ फैमिली मेंबर और दोस्तों के साथ पनवेल फार्महाउस गए थे मगर बाद में वहीं फंसे रहे। जहां साथ वाले देश खुलने से वापस अपने घर पहुंच चुके हैं सलमान अब भी फार्महाउस में ही हैं। उनकी लगातार कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही हैं जिनमें कभी वो खेती करते तो कभी ट्रेक्टर चलाते नजर आ रहे हैं।