Newsportal

गोल्ड का नया रिकॉर्ड:सोने की कीमत रिकॉर्ड 50 हजार रु. प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंची, चांदी भी 60 हजार के पार

भारत में सोने का दाम 1965 की तुलना में अभी 746 गुना ज्यादा है। सोने की कीमतें साल-दर-साल बेसिस पर 28 प्रतिशत तक बढ़ रही हैं इसी साल मार्च में कीमतें 38,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थीं

0 190

कोरोना महामारी के बीच सोनी की चमक तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को इसकी कीमत 50,021 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। गोल्ड की कीमत में आज की बढ़ोतरी के साथ सोने की कीमतें साल-दर-साल बेसिस पर 28 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।

दूसरी तरफ, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर में डिलीवर होने वाली चांदी की कीमत सात साल का उच्च स्तर 60,782 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

यूरोपीय संघ के नेताओं ने कोरोना के कारण होने वाले आर्थिक संकट से उबरने के लिए 750 बिलियन यूरो का प्रोत्साहन पैकेज दिया है। अमेरिका भी एक ट्रिलियन डॉलर के राहत बिल पर काम कर रहा है।

सोने की कीमत में 30% का उछाल
इसी साल मार्च में सोने की कीमतें 38,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थीं, जिसके हिसाब से एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में 30 फीसदी की तेजी आई है। दूसरी तरफ, मार्च में चांदी के वायदा भाव 81 फीसदी घटकर 33,580 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए थे। 2011 में चांदी की कीमतें 73,600 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं।

आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटीज फंडामेंटल) जिगर त्रिवेदी ने कहा, “कोरोना संक्रमण में तेजी आने और प्रोत्साहन के उपायों की अपेक्षा से सोने की मांग बढ़ी है।

जानिए क्यों बढ़ रही सोने की कीमत?

सोने का दाम 1965 की तुलना में अभी 746 गुना ज्यादा
भारत में सोने का दाम 1965 की तुलना में अभी 746 गुना ज्यादा है। कोरोना संक्रमण के बाद दुनिया में सोने की मांग बढ़ी है और जब भी सोने का दाम पिछले उच्च स्तर के ऊपर गया है, उसकी गति में अप्रत्याशित तेजी आई है। इतना तय है कि 3 से 5 साल कि अवधि के लिए सोने में निवेश अप्रत्याशित लाभ दे सकता है।

80 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच सकती है कीमत
दुनियाभर में फैल चुके कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शेयर बाजार और बॉन्ड में गिरावट का माहौल बना हुआ है। मौजूदा हालातों को देखते हुए निवेशकों ने अब सोने में निवेश बढ़ा दिया है। इससे सोने की कीमतों में लगातार उछाल जारी है। इस बीच बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज (BofA Sec) के एनालिस्ट ने अनुमान जताया है कि 2021 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है। 3000 डॉलर को यदि आज के भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाए तो यह राशि 2,28,855 रुपए बैठती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.