Newsportal

आफत:बठिंडा में 24 घंटे में 104 एमएम बारिश; गलियों में नाव चलाकर जताई लोगों ने नाराजगी, जिले में 5 जगह छतें गिरी

0 153

बठिंडा के परसराम नगर में जमा बरसात के पानी में नाव चलाकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते पूर्व एमसी विजय कुमार।
  • छत गिरने की घटनाओं में जान-माल का नुकसान भी हुआ है, गांव तुंगवाली की एक घटना में 59 बकरियां दबकर मर गई, 2 कर्मचारी घायल
  • शहर के पावर हाउस रोड, सिरकी बाजार, जनता नगर व तेजाब फैक्ट्री एरिया में करीब 4 फीट तक जलभराव

बठिंडा में पिछले 24 घंटे में 104 एमएम बारिश ने जहां जनजीवन को बाधित कर दिया। साथ ही जिले में 5 जगह छत गिरने की घटनाओं में जानमाल का नुकसान भी हुआ है। इनमें से एक घटना गांव तुंगवाली की है। इसमें 59 बकरियां दबकर मर गई। इसके अलावा महानगर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी बनी। इस दौरान स्थानीय निकाय प्रशासन के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर नाव चलाकर पानी की निकासी का प्रबंध नहीं करने के लिए नाराजगी जताई।

जनता नगर के रेलवे पुल के नीचे जमा पानी में फंसी एक इनोवा गाड़ी, जिसे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

तेज बारिश से शहर के पावर हाउस रोड, सिरकी बाजार, जनता नगर व तेजाब फैक्ट्री एरिया में करीब 4 फीट तक जलभराव हो गया। परसराम नगर में पूर्व एमसी विजय कुमार ने जमा बरसात के पानी में किश्ती चलाकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। दूसरी ओर डीसी बी श्रीनिवासन हालात का जायजा लेने निकले। मंडी और कस्बों में भी जलभराव ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया।

कहां-कहां हुआ नुकसान?
बठिंडा के पूज्जां वाला मोहल्ले में मकान की छत गिरने से दो प्रवासी मजदूर घायल हो गए। भुच्चो मंडी एरिया के गांव तुंगवाली में एक फार्म की छत गिरने से 59 विशेष ब्रीड की 59 बकरियां दबकर मर गई और फार्म के दो कर्मचारी घायल हो गए। मौड़ मंडी में मकान की छत गिरने से घर पर रखा सारा सामान दब गया। गांव बालियांवाली में तेज बारिश से एक मकान की छत ढह गई, जिसमें परिवार के सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। भुच्चो कलां में भी एक मकान की छत गिरने की जानकारी मिली है। दूसरी तरफ रामा मंडी एरिया में हुई तेज बारिश व हवा से सब्जी व अन्य फसलों के नुकसान की जानकारी मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.