केंद्रीय जेल बठिंडा में भिड़े गैंगस्टर, दो ने मिलकर एक की लात व बाजू लोहे की राड से तोड़ी
-घायल गैंगस्टर से दूसरे पक्ष के खिलाफ बयान देने से किया इंकार, प्रभुत्व को लेकर चल रही है गैंगस्टरों में जंग
बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में रविवार की सुबह गैंगस्टरों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। इसमें एक गुट में शामिल दो गैंगस्टरों ने मिलकर दूसरे गुट के एक गैंगस्टर पर जानलेवा हमला कर हाथ व पैर तोड़ दिए। गंभीर रूप से घायल गैंगस्टर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। डाक्टरों की आरंभिक जांच में गैंगस्टर के शरीर में सात हड्डियां टूटी हुई है।
जानकारी अनुसार हत्य़ा, लूटपाट व मारपीट के कई मामलों में शामिल बी कैटागिरी का गैंगस्टर नवदीप सिंह सुबह के समय नाहने के लिए बाथरुम में गया तो इसी दौरान जालंधर के गैंगस्टर राहुल सूद व अजय कुमार उसके पास आए व राड व लाठियों से उस पर हमला कर दिया। नवदीप सिंह जमीन पर गिर पड़ा व दोनों हमलावरों ने उसके बाजू, पीठ व लातों में लोहे की राड से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
नवदीप काफी देर तक जमीन में लेटा चिल्लाता रहा लेकिन उसकी सहायता के लिए न तो जेल गार्द पहुंची और न ही दूसरे साथियों ने उसकी सहायता की। इसके बाद हमलावर उसे अधमरा कर वहां छोड़कर चले गए व जेल गार्द ने नवदीप को उठाकर सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया। घायल नवदीप सिंह ने पुलिस को घटना के संबंध में किसी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया लेकिन बताया जा रहा है कि दो गैंगस्टरों के बीच प्रभुत्व की लड़ाई पिछले लंबे समय से चल रही थी। इसमें नवदीप सिंह खुद को बड़ा गैंगस्टर कहता था जबकि राहुल सूद व अजय कुमार उसका उपहास उड़ाते थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी कई बार हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों राहुल सूद व अजय कुमार के साथ उसके दूसरे साथियों से जेल गार्द ने मोबाइल फोन बरामद किए थे जिसमें शक था कि इसकी मुखबरी नवदीप सिंह ने दी है। इस तरह की आपसी तनातनी का नतीजा था कि रविवार की सुबह दोनों पक्ष आपस में भीड गए व नौबत हाथ पैर तोड़ने तक पहुंच गई।