अब भी नहीं मान रहा चीन, पैंगोंग और देपसांग में ड्रैगन को पीछे हटाने के लिए दबाव डाल रहा भारत
India-China Stand off: एलएसी पर हिंसक झड़प के बाद अब भारत के लिए चीन पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है। कमांडर स्तर बातचीत के बाद भी अभी सेनाओं को हटाने पर कुछ बातें बाकी रह गई हैं। पैंगोंग में भारत चाहता है कि आठ किलोमीटर तक पीएलए की मौजूदगी न रहे लेकिन चीन अभी इसपर पूरी तरह सहमत नहीं हुआ है।हाइलाइट्स: गलवान घाटी में हुई घटना के बाद भारत को चीन पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा है भारत चाहता है कि पैंगोंग और डेपसैंग में चीन आठ किलोमीटर पीछे चला जाए चीन अब भी अपने कुछ सैनिक फिंगर एरिया 5 से 8 के बीच रखना चाहता है भारत चीन को लगातार समझाने की कोशिश कर रहा है
भारत और चीन में सीमा विवाद को लेकर तनाव अभी पूरी तरह से टला नहीं है। पैंगोंग, देपसांग और कई अन्य इलाकों में अभी दोनों सेनाओं का पीछे हटना बाकी है। अभी दोनों देशों के बीच पूरी तरह सहमति बनने में भी कसर है। पूरी बात होने बाद ही दोनों सेनाएं पीछे हटेंगी। दोनों देशों के बीच मैराथन मीटिंग के दौरान इन बातों पर चर्चा की गई।
15 जून को सीमा पर हुई हिंसा के बाद चीन पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। मंगलवार को भी दोनों देशों में कमांडर स्तर की बातचीत हुई जो कि लगभग 14 घंटे तक चली। चुशुल में सुबह साढ़े 11 बजे शुरू हुई बैठक बुधवार को तड़के ढाई बजे तक चली। दोनों देशों ने एक दूसरे का प्रस्ताव लेकर समीक्षा करने की बात कही। दूसरे चरण के डीएस्केलेशन के लिए अभी पूरी तरह से सहमति नहीं बन पाई है।
बुधवार सुबह थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने दिल्ली में अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर बैठक की। इसके बाद शाम को चाइना स्टडी ग्रुप (CSG) की भी बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शामिल थे।
चाइना स्टडी ग्रुप को 1970 में बनाया गया था जिसमें विदेश, रक्षा और गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल होते हैं। साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो और अन्य विभागों के डायरेक्टर भी शामिल होते हैं। मई से LAC पर जो स्थिति बनी है वह 1962 के युद्ध के बाद सबसे खराब है। ऐसे में CSG मई से ही ऐक्टिवेट हो गया था। भारत चाहता है कि चीनी सेना पैंगोंग से 8 किलोमीटर पीछे जाए लेकिन चीन की सेना अभी चार किलोमीटर ही पीछे गई है। चीन अपने सैनिकों को फिंगर 8 से पांच के बीच रखना चाहता है।
भारत ने चीनी सेना के फिंगर एरिया 4 की रिज लाइन में उसके सैनिकों की उपस्थिति का जिक्र किया और कहा कि ये सैनिक हटाए जाने चाहिए। सूत्रों के मुताबिक अब भी चीन के सैनिक फिंगर 8 से 5 के बीच बड़ी संख्या में मौजूद हैं। भारत चाहता है कि तनाव को कम करने के लिए इस इलाके से सैनिक हटाए जाएं। अगर चीन ऐसा करने पर सहमत नहीं होता दोबारा टकराव की स्थिति बन सकती है।
चीन ने गोगरा, हॉट स्प्रिंग और गलवान घाटी से अपने सैनिकों को पीछे हटाने का काम पूरा कर लिया है। साथ ही उसने भारत की मांग के अनुरूप पैंगोग सो इलाके में फिंगर फोर की रिजलाइन में अपनी मौजूदगी कम कर दी है। परस्पर सहमति वाले फैसले की तर्ज पर दोनों पक्षों ने ज्यादातर टकराव वाले स्थानों पर तीन किमी का एक बफर जोन भी बनाया है। उल्लेखनीय है कि पांच मई से आठ हफ्तों में पूर्वी लद्दाख में कई स्थानों पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच सख्त गतिरोध रहा है। गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प में भारत के 20 सैन्यकर्मियों के शहीद होने के बाद तनाव गई गुना बढ़ गया। चीनी सैनिक भी इसमें हताहत हुए लेकिन चीन ने अभी तक इस बारे में विवरण सार्वजनिक नहीं किया है।