Newsportal

रिलायंस का सफर / 1977 में बीएसई पर लिस्टेड हुई थी RIL, तब 10 करोड़ था कंपनी का मार्केट कैप; पहले 5 लाख करोड़ तक पहुंचने में 40 साल लगे

1977 में जिसने रिलायंस इंडस्ट्रीड लिमिटेड में 1000 रुपए का इनवेस्टमेंट किया था, उसकी कीमत अब 21 लाख रुपए हो चुकी है रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 12.31 लाख करोड़ रुपए हो चुका है इसके शेयर की कीमत 1978.50 रुपए तक पहुंच चुकी है

0 222

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग से पहले कंपनी के शेयर की कीमत 1978.50 रुपए के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। वहीं, बीएसई में भी 746 अंक तक ऊपर चला गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड बीएसई पर 1977 में लिस्टेड हुई थी। उस वक्त इसका मार्केट कैप 10 करोड़ रुपए था। उस वक्त जिसने इस कंपनी में 1000 रुपए का इनवेस्टमेंट किया था, उसकी कीमत अब 21 लाख रुपए हो चुकी है। कंपनी को पहले 5 लाख करोड़ के मार्केट कैप तक पहुंचने में 40 साल का वक्त लगा था। अब कंपनी का मार्केट कैप 12.51 लाख करोड़ रुपए हो चुका है।

RIL के मार्केट कैप का सफर

मार्केट कैप (लाख करोड़) स्टार्ट डेट लास्ट डेट टाइम
0-5 1977 में लिस्टेड 17 जुलाई, 2017 40 साल
5-6 18 जुलाई, 2017 24 नवंबर, 2017 4 महीने
6-7 27 नवंबर, 2017 19 जुलाई, 2018 8 महीने
7-8 20 जुलाई, 2018 23 अगस्त, 2018 1 महीना
8-9 24 अगस्त, 2018 24 अक्टूबर, 2019 14 महीने
9-10 25 अक्टूबर, 2019 28 नवंबर, 2019 1 महीना
10-11 29 नवंबर, 2019 19 जून, 2020 7 महीना
11-12 20 जून, 2020 6 जुलाई, 2020 16 दिन

पिछले 1 साल में रिलायंस Vs बीएसई Vs निफ्टी का प्रदर्शन

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की कीमत 15 जुलाई, 2019 को 1264 रुपए थी। जो 15 जुलाई, 2020 तक बढ़कर 1,951 रुपए के करीब पहुंच गई। यानी रिलायंस के शेयर ने 54 फीसदी का रिटर्न दिया है।

बीएसई सेंसेक्स के शेयर की कीमत 15 जुलाई, 2019 को 38,896 रुपए थी। जो 15 जुलाई, 2020 तक घटकर 36,718 रुपए के करीब पहुंच गई। यानी बीएसई के शेयर में 5 फीसदी का नुकसान हुआ है।

निफ्टी के शेयर की कीमत 15 जुलाई, 2019 को 11,588 रुपए थी। जो 15 जुलाई, 2020 तक घटकर 10,796 रुपए के करीब पहुंच गई। यानी निफ्टी के शेयर में 6 फीसदी का नुकसान हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.