Newsportal

कम पूँजी में भी बेहतर बिज़नेस शुरू करने के नए आइडियाज

0 227

आजकल हमारे देश का युवा किसी और के लिए काम करने के बजाय अपना खुद का व्यवसाय करना चाहता है|  लेकिन ज्यादातर युवाओं के पास Financial Shortage होती है, इसलिए वो यह सोचने लगते हैं कि वो कभी खुद का Business नहीं कर पाएंगे| उन युवाओं की तरह और भी लोग हैं जो ये सोचते हैं कि खुद का Business Start करने के लिए बहुत Investment की आवश्यकता होती है | लेकिन यह बिलकुल भी सत्य नहीं है|

बहुत सारे ऐसे Business हैं जिन्हें कम पूंजी (Low Investment) से ही शुरू किया जा सकता है और ये सभी Long-Term-Business हैं| इन Business की खासियत यही है कि इन्हें Students, Young People और Housewives भी कर सकती हैं| हो सकता है कि कुछ लोगों को लगे कि इन Business Ideas से Small Business ही खड़ा किया जा सकता है लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि अगर इन्ही Small Business Ideas को अलग सोच के साथ किया जाए तो एक छोटे बिज़नेस से करोड़ों की कंपनी बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता|

और इसका सबसे बड़ा उदाहरण धीरूभाई अम्बानी है, जिन्होंने अपनी Entrepreneurship life की शुरुआत गाँव के मेले में भजिये बेचने से की थी| इन आइडियाज को देखने के साथ साथ आप इन पोस्ट्स को भी देख सकते हैं, जो कि आपको बिज़नेस शुरू करने में बहुत ही मदद करेंगी:-

1. Mobile Shop Business- मोबाइल शॉप

आजकल हर व्यक्ति Smart Phones का Use कर रहा है और जब से Jio आया है इनकी खरीदारी बहुत ही तेज हो गई है| जिससे यह कहाँ जा सकता है की आने वाले भविष्य में Mobiles Phone के क्षेत्र में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी|

इस हिस्साब से देखा जाए तो एक Mobile Shop खोलना बहुत ही Profit का Business रहेगा, इसके लिए आपको बहुत अधिक Capital की जरुरत नहीं पड़ेगी| बस एक छोटी सी दूकान से आप इसकी शुरुवात कर सकते है और कुछ अच्छे Smart Phone जो अभी काफी पसंद किए जा रहे जैसे – Red mi है इसके लगभग सारे Phones आपको बहुत ही कम Price पर अपने Budget में मिल जाएँगे और इनकी Performance उतनी ही बेहतर होती है| इसके आलावा आप और भी कई Phones है जिसे आप अपनी Shop में रख सकते है|

Mobile Shop Start kare kam Investment ke saath

पहले आपको छोटी दुकान से ही शुरुवात करनी है, उसके बाद जैसे-जैसे Income बढे वैसे-वैसे आप Shop को भी बढ़ा पाएँगे| आपको करना बस इतना है की Mobile Shop खोलने के 5 से 6 महीनो तक या उससे भी कुछ अधिक समय तक जो भी Income हो उसे वापस उसी Shop पर खर्च करके उसे Grow करवाना है| यकीन मानिए यह एक बहुत ही Simple Rule है जिसका इस्तेमाल कर आप किसी भी Business को आगे बढ़ा सकते है|

2. Grocery Shop Business– किराना की दुकान

Grocery Shop (किराना की दुकान) हमेशा से ही एक अच्छे Small Business Ideas में गिना जाता रहा है| सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसके लिए आपको किसी Special Talent की जरुरत नहीं है| जिस क्षेत्र में Grocery Shops कम हों वहां दुकान लगाना एक अच्छा विकल्प है, क्योकि वंहा Competition ना होने के कारण आपके Business के Successful होने के Chance काफी ज्यादा बढ़ जाते है| साथ ही उस Shop से होने वाले Profit को उसी Shop पर खर्च करे तो यह और भी अच्छा होगा, इसके आलावा आप कई और सुविधाए दे सकते है| जैसे – Home Delivery करना किसी अन्य किराना की दुकान से 2 या 4 रुपये कम पर माल/वस्तुए देना आदि| यह वाकई छोटी चीजे है पर इसका असर काफी बढ़ा होता है, इसकी मदद से आपका किराना Shop और भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा|

3. Blogging Business – ब्लॉगिंग

Blogging भी एक Low Investment Business है| अगर आप अच्छा लिखते हैं या आपकी जानकारिया Share में रूचि है और आपको Computer और Internet का ज्ञान है तो आपको Blogging के Field में इसके लिए अपार संभावनाएं मिल जाएंगी| यह Business आप केवल 1500 से 2000 रुपये की छोटी सी पूंजी लगाकर Start कर सकते है| मानता हूँ की इसकी शुरुआत धीमी होगी पर कुछ समय बाद जो इसमे परिवर्तन आएगा, उसे देखकर आप वाकई हेरान रह जाएँगे|

Easily Start Blog Business

एक Blogger होने के नाते मुझे इसके बारे में पत्ता है की यह कैसे काम करता है, मैंने कई सारी ऐसी Websites को देखा है जो केवल 1 साल पहले शुरू हुई थी और उनकी कमाई लाखो में पहुँच चुकी है| हाँ इसके लिए आपको अपने Creative Mind का इस्तेमाल कर कुछ अलग और बेहतर करना होगा| साथ ही आप इसे कुछ घंटो का समय देकर केवल Part-Time भी कर सकते है, सबसे अच्छी बात जो इस Blogging Business में है वो यह है की इसमे लगने वाली Capital किसी भी दुसरे बिज़नस के मुकाबले बहुत ही कम है, बस आपको इसमे कुछ घंटे और अपना दिमाग लगाना होगा|

4. Event Management Business – इवेंट मेनेजर

Event Managing भी वर्तमान में एक उत्तम Business है| क्योकि भारत त्योहारों और उत्सवों का देश है जहाँ लोग शादी, जन्मदिन और अन्य छोटे-बड़े मौकों पर Event Organize करते रहते है| इन त्योहारों और उत्सवो में परेशानी यह रहती है की ज्यादातर लोगो को Event में सारा काम खुद करना पड़ता है, जिसके कारण वह इसकी व्यवस्था को संभाल नहीं पाते| उनकी यह परेशानिया आपके लिए एक मौका है, आप इसके लिए एक Event Management Business शुरू कर सकते है|

इसमे आप Event Manager बनकर Event की पूरी व्यवस्था को संभालेंगे, जिसके बाद आप किए गए पुरे खर्च में अपना Profit % जोड़कर Fees ले सकते है| अब आपको लगेगा की इसमें तो Workers चाहिए होंगे और उन्हें भी Fees देनी होगी तो यह सब कैसे होगा| तो ऐसे कई Event Manager है जो केवल Event के Time पर Workers को भाड़े पर लेते है जिससे उनकी Fees भी कम आती है| यह एक अच्छा Business Model है जो Fastest Growing Businesses में से एक है, जिस पर आप काम कर सकते है|

5. Beauty Parlour  Business – ब्यूटी पार्लर

ये Business महिलाओं के लिए सबसे बढ़िया और आसान Business है, जो बहुत ही कम पूंजी के साथ शुरू किया जा सकता है| अगर आप एक महिला है तो आप 2 या 3 महीने का Beautician Course करके एक अच्छा सा Beauty Parlour खोल सकती हैं| यह आप अपने घर में भी खोल सकती है, जिससे आपके पैसे भी बचेंगे और समय की भी बचत होगी| यह एक अच्छा Business है क्योकि जिस तरह से आजकल Makeup का प्रयोग बढ़ रहा है इसके अनुसार आने वाले समय में Beauty Parlour Business काफी Profitable बिजनेस बन जाएगा|

6. Real Estate Business – रियल एस्टेट एजेंट

आजकल हर व्यक्ति अपने खुद का घर खरीदना चाहता है या एक Plot लेकर उसपर अपना घर बनवाना चाहता है| आप Real Estate Agency खोलकर दोनों ही कामों में उसकी मदद कर सकते हैं| मैं बहुत सारे ऐसे Real Estate Agents को जानता हूँ जो लोगों को उनकी पसंद के हिसाब से घर या जमीन चुनने में मदद करते हैं और उसके बदले में Property की कीमत का 1-2% कमीशन लेते हैं|

बस आपको करना यह है की सभी प्रकार की Property और Plot की Details निकाल कर जमा करनी है और सभी Property Owners से सम्पर्क बनाए रखना है जो अपनी प्रॉपर्टी बेचने में Interested है| जिसके बाद अब आपको Customer चाहिए जो उस Property को खरीदना चाहता हो| इसके लिए आप किराए पर एक Office खोलना होगा और अपने कार्ड बनाकर रख सकते है| Future Prospects के हिसाब से यह बिजनेस सबसे फायदेमंद Businesses मॉडल में से एक है|

7. Gym/Health Club/Yoga Classes Business – जिम/हेल्थ क्लब/योग क्लासेस

वर्तमान में हर व्यक्ति चाहे वह बूढा हो या जवान, Ladies हो या Gents, सब यही चाहते हैं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे और दुनिया का सबसे बड़ा सुख भी स्वस्थ शरीर है| जिसके लिए वो Health Clubs या Gyms में जाते हैं और वहां Workout करके अपने शरीर को अच्छा बनाए रखने की कोशिश करते है| आप भी किसी अच्छे Area में हेल्थ क्लब, जिम या योगा की क्लासेस खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं|

Low Investment Health Club Business

मैंने कई ऐसे GYM, योग क्लासेस और हेल्थ क्लब को देखा है जिसके Owner काफी अच्छा पैसे कमा रहे है, क्योकि उनके पास कभी भी Customer की कमी नहीं होती| ऐसा इसलिए होता है क्योकि जो भी इन्हें Join करता है वो कम से कम 2 से 4 महीने तक इनका Member बना रहता है और हर महीने इनसे कई नए लोग भी जुड़ते रहते है| आप भी ऐसे Club खोल सकते है और जब Future में आपके Health Club से अच्छी Income प्राप्त होने लगे तो आप दूसरे किसी Area में इसकी दूसरी Branch खोल सकते हैं, जिसके कारण यह Business Grow करता रहेगा|

8. Computer/Laptop Repairing Business – कंप्यूटर/लैपटॉप की रिपेयरिंग

अगर आपको Computer को Repair करना आता है तो यह आपके लिए एक Best Business साबित हो सकता है| लेकिन अगर नहीं आता तो भी कोई बात नहीं आजकल कई Government और Private Institutes Computer और Laptop Repairing का कोर्स संचालित करते हैं| ये कोर्स सामान्यतः तीन महीने का होता है, जिसमे आप आसानी से इस कोर्स को करके एक Computer Repairing Shop खोल सकते हैं| Computers के बढ़ते उपयोग को देखते हुए इस Business को Future के लिए काफी फायदेमंद माना जा सकता है|

9. General Store Business – जनरल स्टोर

प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का एक General Store खोलना भी बहुत बढ़िया और Profitable Business हो सकता है| इसमें आप Soaps and Shampoos, Beauty Products, Stationary आदि रख सकते हैं| इस Business को आप कम पूंजी के साथ भी शुरू कर सकते है और धीरे-धीरे आगे बढ़ा सकते है| साथ ही इस व्ययसाय को पुरुषों के साथ महिलायें भी कर सकती हैं, क्योकि इसमें Future के लिए भी काफी संभावनाएं हैं तो यह भी एक अच्छा विकल्प है|

10. Trainer/Tutor – प्रशिक्षक/ट्यूटर

आप एक Trainer या Tutor बन करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं| इसके लिए तो बिलकुल कम पैसे की आवश्यकता पड़ती है, आप जिस क्षेत्र में अच्छे हों या जिस विषय में आपकी पकड़ मजबूत हो आप उसे अन्य छात्रों या लोगों को सिखाना शुरू कर दीजिये| कुछ समय बाद सीखने वालों की संख्या बढ़ जाए तो आप कुछ और Tutors या Trainers को अपने साथ जोड़ सकते हैं| इस तरह से आप इस Business को बहुत ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं|

11. Professional Freelancer – प्रोफेशनल फ्रीलांसर

हो सकता है कि आप Freelancing को एक Business न मानते हों लेकिन क्या आपको यह पता है कि बहुत सारे लोग Freelancers के रूप में और Freelancing Agencies खोलकर बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं| अगर आपके अन्दर Web Designing, Software Development, Writing, Photo Editing, Writing, Translation आदि जैसा या अन्य कोई Talent हैं तो आप भी आसानी से Professional Freelancer बनकर पैसा कमा सकते हैं| आजकल ऐसे कई Freelancing Platforms हैं जो Freelancers को काम उपलब्ध कराते हैं और Freelancing का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप काम करने का समय और कीमत खुद निर्धारित करते हैं| साथ ही यह Online है तो आप इसे  Part time भी कर सकते है, बढ़ती हुई Online दुनिया में इस Business के आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं|

12. Interior Decorator – इंटीरियर डेकोरेटर 

हर कोई चाहता है कि उसका घर सुन्दर दिखे, जिससे आने वाले लोगों पर उसका अच्छा Impression पड़े| इसके लिए अक्सर लोग Interior Decorators को Hire करते हैं| आप भी Interior Designing का Business शुरू करके ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं, बदले में आपको अच्छी रकम भी प्राप्त होती है| आप घर के अलावा Office और Shops के भी Interiors को Decorate कर सकते हैं|

13. Bakery Business – बेकरी

Bakery भी एक बहुत ही अच्छा और Long-Term Business है| इसको शुरू करने में बहुत अधिक Investment की आवश्यकता नहीं पड़ती है| आप इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं तथा  Bread, Tosts, Biscuits आदि बना कर नजदीकी Market में Deliver कर सकते हैं| आप अपने प्रोडक्ट्स की Home Delivery भी कर सकते हैं, साथ ही बेकरी बिज़नेस के बारे में अधिक जानकारी और प्रोजेक्ट रिपोर्ट इस लिंक पर देख सकते हैं – How to Start Bakery Business – Project Report

14. Home Canteen – होम कैंटीन

जिस तरह से जनसँख्या बढ़ रही है उसी तरह काम भी बढ़ रहा है और उसी अनुपात में Offices भी बढ़ रहे हैं| Office Staff को समय नहीं मिलता कि वो Lunch करने अपने घर या होटल जा सकें| आप एक Home Canteen खोल कर उनके लिए उनके Office तक खाना पहुंचा सकते हैं| इसमे Customer खोजने के जरुरत नहीं होती, क्योकि वह वहाले से ही मौझुद होते है| ये काम आप अपने घर से ही कर सकते हैं और इसमें आमदनी भी काफी अधिक है|

15. Electronic Store – इलेक्ट्रॉनिक स्टोर

आप थोडा सा अधिक Investment जुटाकर एक Electronic Store भी खोल सकते हैं| आजकल TVs, Fridges, Kitchen Appliances की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और कोई भी एक Electronic Store खोलकर आसानी से अच्छी आमदनी कमा सकता है| इन Businesses के अलावा नीचे दिए गए अन्य भी कई Low Investment Business हैं जिनके द्वारा आप काफी आसानी से और कम लागत में अच्छी आमदनी कमा सकते हैं |

16. Social Media Service – सोशल मीडिया सर्विस

आज के इस Digital दौर में Internet द्वारा अनेक लोगों की जिंदगी बदल रही है| Internet का एक ऐसा ही हिस्सा है, Social Media जिसकी मदद से आप बेहद कम पूंजी में Business कर सकते है| आजकल लोगों द्वारा अपने Business की Marketing करने के लिए Social Media का Use किया जाता है, जैसे — Facebook, WhatsApp, WeChat, Qzone, Instagram आदि|

Start Your Social Media Services Hindi

लोग अपने Product एवं Service की Advertisement करने के लिए Facebook Page, Instagram आदि का करते है| आप एक Social Media Servicemen बनकर अनेक छोटे – मोटे व्यवसाइयो का Marketing एवं Advertisement का कार्य संभाल सकते है|

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको केवल एक Mobile या Computer की आवश्यकता होगी तथा आपको Social Media का थोड़ा बहुत Knowledge होने की आवश्यकता है| इस व्यवसाय से आप एक से अधिक कंपनियों की Social Media Sites संभाल सकते है| इस Business से आपको Income सभी कंपनियों द्वारा अपने – अपने हिसाब से अलग – अलग मिलेगी|

17. Translation Service – अनुवाद सेवा

यदि आप Low Investment के द्वारा पैसा कमाना चाहते है, तो Internet पर बहुत सी ऐसी Site है, जो केवल Language Translation के लिए चलती है| ऐसी Sites अनेक लोगो को इस Work के लिए Invite करती है की लोग उनकी Site पर आए एवं Translation Work करे| इस काम के लिए अनेक कम्पनियां एक शब्द का Translation करने के लिए 1-2 रुपए देती है|

इस काम को करने के लिए आपको इंटरनेट पर केवल ऐसी Sites को ढूंढ़ना है जो Language Translation पे चलती है तथा आपको इन Website पर जाकर अपनी Id बनानी है|

हम आपको यहां पर कुछ ऐसी Sites के Link दे रहे है, जिस पर जाकर आप Translation Service का कार्य कर सकते है–

https://www.freelancer.in/jobs/Translation/

https://gengo.com/translators/

https://www.upwork.com

18. Creche Service – शिशु-गृह सेवा

Creche Service उसे कहते है, जिसमे किसी और के बच्चों को सँभालने के लिए काम किया जाता है| यह एक ऐसा काम है, जिसमे Investment की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं रहती है| आजकल के इस दौर में अधिकतर शहरी इलाके में पति एवं पत्नी दोनों ही Earning के लिए Job पर जाते है, तो उनके बच्चों को सँभालने के लिए इस काम की बहुत आवश्यकता है|

इस कार्य को करने के लिए आपको Investment की आवश्यकता बिलकुल भी नहीं है, आप अपने घर में ही  Creche Service दे सकते है| आपको इस कार्य के लिए महीने के 3000-4000 रूपए मिल सकते है| यदि आप Creche Service में कई बच्चों को एक साथ संभालते है, तो आप एक महीने में अच्छी – खासी Earning कर सकते है|

19. Virtual Assistant – आभासी सहायक

सभी प्रकार की Busy कंपनियों को एक Virtual Assistant की आवश्यकता होती है| Virtual Assistant वह होता है, जो किसी कंपनी का Schedule Plan तैयार करता है| अनेक कम्पनिया Virtual Assistant को Hire करती है, यदि आप इस काम को करने के लिए इच्छुक है, तथा आपको Internet का थोड़ा बहुत ज्ञान है, तो आप एक Virtual Assistant बन सकते है| इस काम को करने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है, आप अपने घर में ही Computer पर इस कार्य का Management सकते है| इसके लिए आपको बस उन कम्पनियों में Apply करना होगा जो Services खोज रही है|

20. Candle Making – मोमबत्ती बनाना

Candle Making Business एक बहुत ही Standable Business है| आज कल Market में मोमबत्ती की बहुत ही ज्यादा Demand है और इसकी Demand बिजली से सम्बंधित नहीं बल्कि Decoration के लिए है| आजकल बड़ी – बड़ी Party, Festival, Weddings आदि में Candle Decoration किया जाता है|

आप मोमबत्ती बनाना इंटरनेट से सिख सकते है, यदि आप अच्छी से अच्छी Candle Making करते है, तो आपका Business बहुत आगे जा सकता है| Candle Making बिज़नेस Start करने के लिए आपका Budget 10000-100000 रुपए होना चाहिए| शुरू – शुरू में इस बिज़नेस को करने के लिए बहुत ही कम पूंजी की आवश्यकता पड़ती है, इसलिए आप यह Business बहुत ही आसानी से कर सकते है|

21. Breakfast Corner Shop – नाश्ते की दूकान

Breakfast Shop Business आजकल एक बहुत ही ज्यादा High Profit Business है, जो बहुत ज्यादा चर्चित हो रहा है| यदि आप एक Breakfast Shop का Business करते है, तो यह आपके लिए बहुत ही फायदे वाला Business होगा|

Breakfast Shop Business एक अधिक कमाई वाला Business है, क्योंकि आजकल की इस भागदौड़ की Life में बहुत से लोग अपने गाँव से बाहर रहते है तथा Job करते है, जिसकी वजह से वे खाना भी बाहर खाते है तथा बहुत से लोग ऐसे भी है जो देरी होने की वजह से घर से Breakfast करके नहीं निकले है| ऐसे में यदि आप यह बिज़नेस Start करते है तो आपका Business आसानी से चल पड़ेगा| आप Breakfast Shop 10000-20000 रूपए के Budget में खोल सकते है| अच्छी बात यह है की इसमे आपको बस सुबह कुछ घंटे ही देने होंगे, दोपहर के बाद आप कुछ और कर सकते है|

22. Incense stick Business – अगरबत्ती का बिज़नेस

अगरबत्ती का बिज़नेस कम लागत एवं आधिक लाभ वाले Business में काफी अच्छा Option है| अगरबत्ती एक ऐसा Product है, जो लगभग सभी तरह के धर्म के लोग उपयोग करते है| यदि आपको अगरबत्ती बनाना नहीं आता है, तो आप Internet पर देख कर सीख सकते है| अगरबत्ती के Business में आपको बहुत ही कम लागत पर अच्छा Profit मिल जाएगा|

23. Dry Vegetable Shop – सूखी सब्जी की दुकान

आजकल सूखी सब्जी की Market में Demand बढ़ रही है, सूखी सब्जी का Business आप बहुत ही कम लागत में कर सकते है| Market में सूखी सब्जी बहुत ही महंगी मिलती है, ऐसे में यदि आप Dry Vegetable का Business करते है तो यह बहुत ही Profitable है|

Dry Vegetable में आप कैर, सांगरी आदि बेच सकते है| इस Business में Dry Vegetable यदि आप अपने Yard या खेत में Grow करके बेचते है, तो आप इसे अधिक सस्ते एवं अच्छी पैकिंग से बेचकर अधिक लाभ कमा सकते है|

24. Yoga Class – योग कक्षा

यदि आप एक फिट एवं स्वस्थ इंसान है, तथा आपको योग का पूरा ज्ञान है, तो आप एक Yoga Teacher बनकर अपनी योगा क्लास खोल सकते है तथा अच्छी Earning कर सकते है| आज के इस युग में योगा ने अनेक व्यक्तियों का ध्यान आकर्षित किया है, इसलिए एक योगा Teacher बनना एक नया Profession है|

एक  Yoga Class आप अपने घर में भी खोल सकते है, इसमें आपको बहुत ही कम Investment की आवश्यकता है| यदि आप अपने एक Student से 500 रुपए भी लेते है तो आप अच्छी Earning कर सकते है|

25. Vehicle Wash – वाहन धोना

Vehicle Wash Earning करने का एक बहुत ही आसान एवं Simple तरीका है| आप अपने घर में ही एक Vehicle Washing Shop खोल सकते है| इस Business में आपको बस एक Vehicle Washing Machine खरीदने के लिए Investment करना होगा और यदि आप इसमें एक Car एवं Bike को Wash करने का 80 – 100 रूपए भी लेते है, तो आप एक दिन में अच्छी Earning कर सकते है|

26.  Dance Classes – नृत्य कक्षाएं

यदि आपको अच्छा Dance करना आता है, तो आप एक Dance Class खोल सकती है| आप एक Dance Teacher बनकर अच्छी Earning कर सकते है| इसके लिए आप अपने घर में ही Class खोल सकती है, साथ ही इस Business में आपको अधिक Investment की आवश्यकता नहीं है| इस बिज़नेस में यदि आप अपने एक Student से 500 से 800 रुपए भी लेते है, तो आप एक महीने में अच्छे पैसे कमा सकते है|

27. Parking – पार्किंग

यदि आपके पास एक अच्छी सी खाली जगह है, तो आप यह Business आसानी से कर सकते है| जो लोग Market या अन्य किसी जगह पर जाने के लिए अपने Personal Vehicle का Use करते है, उन्हें पार्किंग की समस्याओं का अधिक सामना करना पड़ता है| ऐसे में  कार पार्किंग का Business Start करते है तथा एक Customer से 40-50 रुपए भी लेते है तो आप एक दिन में अच्छी Earning कर सकते है|

28. Plant Shop – पौधों की दुकान

Low Investment Business में Plant Shop भी एक अच्छा विकल्प है| आजकल पेड़-पौधो.के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण सभी लोग अपने-अपने Yard में Plant लगा रहे है| ऐसे में यदि आप एक Plant Shop खोलते है, तो आप अच्छा लाभ कमा सकते है|

एक Plant Shop आप अपने घर में भी खोल सकते है| इसके लिए आपको केवल Plants खरीदने है, तथा यदि आपके पास घर में जगह न हो तो आप एक Shop Hire कर सकते है| इस Business में आप Plants की घर-घर Delivery करके अधिक पैसा कमा सकते है|

29. Pets Food Store – पालतू जानवरों के भोजन की दुकान

आजकल सभी लोग अपने घरों में पालतू जानवरों को रखते है, इसलिए पालतू जानवरों के खाने के पदार्थों की अधिक आवश्यकता होती है| ऐसे में आप एक Pets Food Shop खोल सकते है, तथा अच्छी Earning कर सकतेु है| आप एक Pets Food स्टोर अपने घर में भी खोल सकते है, इसके लिए आपको बहुत कम लागत चुकानी पड़ेगी| यदि आप एक Pets Food Store खोलना चाहते है, तो एक ऐसे क्षेत्र में खोलें जहां पहले से ही बहुत कम Pets Food Shop हो|

30. DJ Sound Services – DJ ध्वनि सेवाएं

DJ Sound आजकल बहुत प्रचलित है| जब भी कोई Party या बारात आदि होती है, तो लोग Enjoyment के लिए DJ Hire करते है| ऐसे में यदि आप DJ Sound Services शुरू करते है, तो आपके लिए यह एक छोटा Part Time Business होगा, जिसमे आप अच्छा पैसा कमा सकते है| एक DJ Sound Services Business शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले DJ Tools खरीदने की आवश्यकता होगी एवं आपको 2-3 व्यक्तियों को काम पर रखने की आवश्यकता होगी|

Journey of Entrepreneurship

किसी भी Business को शुरू करने से लेकर करोड़ों की Company  बनाने तक की यात्रा एक बहुत ही कठिन लेकिन अद्भुत सफ़र (Amazing Journey) होता है| इस यात्रा में आपको योजना बनानी होती है, कड़ी मेहनत करनी होती है, मुसीबतों का सामना करना होता है, समस्याओं का हल निकालना होता है, असफलता को स्वीकार करके उससे सीख लेनी होती है| शुरुआत में आपके सामने हजारों मुसीबतें आती है, लोग आपके आईडिया (Idea) पर विश्वास नहीं करते, आप कई बार असफल होते है, कई बार आत्मविश्वास डगमगा जाता है| लेकिन इस यात्रा में आपको हर बार गिरकर फिर से उठना होता है और फिर अचानक एक दिन आपके लिए सफ़लता के द्वार खुल जाते है और आपकी किस्मत बदल जाती है, आप अपने बिज़नेस में इतनी तेजी से सफलता की सीढियाँ चढ़ते है कि आपको स्वंय पर विश्वास नहीं होता|

व्यापार कैसे शुरु करें

  • Business Vision: सबसे पहले यह तय करें कि बिज़नेस क्यों करना चाहते है? आपका व्यवसाय करने का आखिरी लक्ष्य (Vision) क्या है? आप व्यवसाय के द्वारा क्या (What and Why) प्राप्त करना चाहते है और कितने समय (Time) में प्राप्त करना चाहते है| क्या आप करोड़पति बनना चाहते है? क्या आपके व्यवसाय करने का अंतिम उद्देश्य अपने बिज़नेस के द्वारा लोगों की मदद करना है?
  • Business Type: अब तय करें कि आप कौनसा बिज़नेस करना चाहते है? आप कौनसा प्रोडक्ट (Product) बनाएंगे या कौनसी सर्विसेज (Services) प्रदान करेंगे? क्या आप अपनी हॉबी को व्यवसाय का रूप देना चाहतें है या फिर कुछ ऐसा करना चाहते है जिस क्षेत्र में आपको अच्छा अनुभव (Experience) है? आपका Business Idea क्या है? आपका प्रोडक्ट क्या होगा? आपके कस्टमर कौन होंगे?
  • Business Strategy: अब तय करें की आपकी बिज़नेस स्ट्रेटेजी (Business Strategy) क्या है? आप कैसे अपने व्यवसाय में सबसे अच्छे उत्पाद बनाएंगे या सेवाएं प्रदान करेंगे? कैसे आपका बिज़नेस आइडिया दूसरों से अलग (Unique) है और आपके बिज़नेस आईडिया में ऐसी क्या खास बात है कि आपका बिज़नेस, पूरे मार्केट को बदल सकता है? आप कैसे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ेंगे? आप किन-किन तरीकों से अपने व्यवसाय से पैसे कमा सकेंगे (Business Models)?
  • Business Location: आप व्यवसाय कहाँ से करेंगे? क्या आप अपने घर से शुरुआत करेंगे या अपने व्यवसाय के लिए अलग से जगह लेंगे? आपके बिज़नेस के लिए कौनसी जगह सबसे अच्छी रहेगी?
  • Finance: आपको अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुरुआत में कितने रूपयों की जरूरत होगी और निरंतर रूप से व्यवसाय को चलाने के लिए कितने रूपयों की जरूरत होगी? आपका व्यवसाय कितने समय बात लाभ देना शुरू कर देगा? अपने रूपयों की जरूरतों को इस प्रकार विभाजित किया जा सकता है : –    सम्पति (Assets)– आपको अपने व्यवसाय के लिए कौन-कौन सी सम्पतियों की जरूरत पड़ेगी जैसे भवन, जमीन, मशीनरी, फर्नीचर, वाहन आदि और आप इन सम्पतियों का इंतजाम कैसे करेंगे (खरीदेंगे या किराये पर लेंगे)? इन सम्पतियों के लिए कितने रूपयों की आवश्यकता होगी? खर्चे (Expenditure) – आपके व्यवसाय को निरंतर रूप से चलाने के लिए कौन कौन से खर्चें होंगे जैसे – कर्मचारियों की सैलरी, रखरखाव के खर्चे, किराया, विभिन्न प्रकार के कंसलटेंट की फीस आदि|

पढ़ें – व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन कैसे मिलेगा

  • Market Research:अपने व्यवसाय के मार्केट और इंडस्ट्री (Industry) का रिसर्च कीजिए| आप विभिन्न तरीकों से रिसर्च कर सकते है – इन्टरनेट से जानकारी जुटाकर, बड़े-बड़े व्यवसाइयों से संपर्क करके, मार्केट के जानकारों से मिलकर या ई मेल करके, मार्केट की बड़ी-बड़ी कंपनियों की रिपोर्ट पढ़कर आदि| मार्केट का रिसर्च करके यह पता लगाइए कि डिमांड और सप्लाई क्या है? सबसे ज्यादा कौनसा प्रोडक्ट बिक रहा है और क्यों? प्रोडक्ट में ऐसी कौनसी कमियां है जिसे अपने प्रोडक्ट में दूर करके मार्केट लीडर बना जा सकता है?
  • Business Structure: आपका बिज़नेस स्ट्रक्चर कैसे रहेगा? आप व्यवसाय कैसे शुरू करना चाहते है – एक कंपनी (Company) से शुरुआत करना चाहते है या फिर एक पार्टनरशिप फर्म (Partnership Firm) या फिर एकल व्यवसाय के रूप? बिज़नेस का स्ट्रक्चर वितीय स्त्रोतों को ध्यान में रखकर चुना जाता है|
  • Business Plan: अब अपना लिखित बिज़नेस प्लान बनाएं और इसमें अपने व्यवसाय से सम्बंधित सभी बातों को शामिल करें| आप बिज़नेस प्लान के लिए किसी प्रोफेशनल कंसलटेंट की मदद ले सकते है| बिज़नेस के लिए इस पोस्ट को देखिये – Business Plan कैसे बनायें
  • Funding Options: अपने व्यवसाय की वितीय जरूरतों को पूरा करने स्त्रोतों का विश्लेषण करें| आपकी वितीय जरूरतें कैसे पूरी होंगी? क्या आप CGTMSE Business Loan लेंगे, रिश्तेदारों और दोस्तों से लोन लेंगे या फिर खुद के पैसे से ही व्यवसाय शुरू करेंगे? आजकल स्टार्टअप फंडिंग के कई सारे नए नए स्त्रोत उपलब्ध है जैसे एंजेल इन्वेस्टर्स, वेंचर कैपिटल फण्ड, क्राउड-फंडिंग आदि| वितीय स्त्रोतों का चुनाव कर लेने के बाद फंडिंग या लोन के लिए आवेदन करें और फंडिंग की प्रक्रिया को समझें| फंडिंग से सम्बंधित सभी डाक्यूमेंट्स और बिज़नेस प्लान का इंतजाम करें|
  • Start Your Business: वितीय जरूरतों का इंतजाम करने के बाद अपने व्यवसाय को शुरू करने की और कदम बढ़ाएं| धीरे धीरे अपने व्यवसाय के लिए सभी संसाधनों का इंतजाम करें – कर्मचारियों की नियुक्ति, सम्पतियों की खरीद, प्रोडक्शन से सम्बंधित सभी संसाधनों का इंतजाम आदि| बिजनेस के लिए जब पूरी प्लानिंग हो जाती है और आपके पास पूंजी भी, तो इसके बाद अहम चरण होता है, बिजनेस प्लान को व्यवहार में लाना। इस दौरान सेलिंग और कस्टमर सर्विस आदि नए उद्यमी के लिए एसिड टेस्ट की तरह होता है। इस दौरान आपको अपना शत-प्रतिशत कौशल दिखाना होगा, ताकि आप अपने सर्विस के प्रति लोगों में भरोसा कायम कर सकें। तभी आप अपनी सफलता की कहानी शुरू कर सकते हैं।
  • Brand and Marketing: अब तय करें कि आप कब से अपना व्यवसाय शुरू कर रहे है और उसके लिए आप अपने ब्रांड की मार्केटिंग कैसे करेंगे? क्या आप विज्ञापन के द्वारा अपने व्यवसाय की मार्केटिंग करेंगे या फिर इन्टरनेट का उपयोग करेंगे?
  • Technology: टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें और अपनी ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) करें| सोशल मीडिया (Facebook, Tweeter etc) पर अपने बिज़नेस के बारे में लोगों को बताएं और विश्लेषण करें कि कैसे इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी की मदद से व्यवसाय को तेजी से सफलता की ओर आगे बढ़ाएंगे|

 

  • USP: अब आप एक तरह से अपना बिज़नेस शुरू कर चुके है| अब आपको लगातार मेहनत करनी है और अपने व्यवसाय को सफल बनाने (Business Success) के लिए नए नए तरीके ढूढ़ने है|धीरे धीरे अनुभव के आधार पर अपनी USP (unique value proposition) का निर्माण करें| यानि कि ऐसी क्या बात है जो आपको दूसरों से अलग बनाती है|
  • Leadership: अपने व्यवसाय को निरंतर रूप से आगे बढ़ाते रहें और एक लीडर की तरह अपनी टीम का नेतृत्व करें| अपनी कर्मचारियों को कर्मचारी न समझकर अपने पार्टनर समझें|

Leave A Reply

Your email address will not be published.