Newsportal

चाइनीज एप्स से छुटकारे, के बाद ये हो सकते हैं सबसे बेहतर विकल्प

0 233

 

नई दिल्ली: चाइनीज एप्स भारत में काफी लोकप्रिय हैं और यह हर सेग्मेंट में है. शॉर्ट वीडियो एंटरटेनमेंट एप टिकटॉक तो दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में ही डाउनलोड हुआ है. इसी तरह यूसी ब्राउजर, कैमस्कैनर, शेयरइट, पबजी, हेलो आदि जैसे एप्स की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद के कारण बहुत सारे यूजर विरोध स्वरूप चाइनीज एप्स को अनइंस्टॉल कर रहे हैं या फिर इसके विकल्प की तलाश कर रहे हैं. अगर आप भी इन एप्स का विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो फिर इन्हें ट्राई कर सकते हैं…

ऑफलाइन फाइल शेयरिंग 
ऑफलाइन फाइल ट्रांसफर करने के लिए चाइनीज एप जेंडर (Xender) और शेयरइट ( Shareit) का खूब इस्तेमाल होता है, लेकिन इसका बेहतर विकल्प भी मौजूद है. अगर आप इन चाइनीज एप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो फिर गूगल का फाइल शेयरिंग एप फाइल्स बाय गूगल ( Files by Google) को ट्राई कर सकते हैं. अगर आप चाहें, तो इसके लिए इंडियन एप्स जियो स्वीच ( Jio Switch) या फिर शेयरऑल ( ShareAll) को भी आजमा कर देख सकते हैं.

फाइल स्कैनर 
फाइल को स्कैन करने के लिए बहुत सारे यूजर कैमस्कैनर एप का इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें कि यह भी चाइनीज एप ही है. कई सारे एंड्रॉयड फोन में यह एप पहले से प्री-इंस्टॉल्ड होता है. आप चाहें, तो इसके विकल्प के तौर पर आप एडोब स्कैन (Adobe Scan) या फिर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लेंस (Microsoft Office Lens) का इस्तेमाल कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि ये दोनों एप्स फ्री हैं और यह एड-फ्री भी है. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लेंस इस्तेमाल करने में आसान है और इसमें वनड्राइव के साथ दूसरे माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट का इंटीग्रेशन भी मौजूद है. एडोब स्कैन में यूजर को ऑटोमैटिक डिटेक्शन, ओसीआर आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं.

शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म 
भारत में शॉर्ट वीडियो एंटरटेनमेंट एप्स टिकटॉक, लाइकी, कवई, विगो वीडियो आदि का इस्तेमाल करने वाले यूजर की संख्या बहुत अधिक  है. आपको बता दें कि टिकटॉक एप सबसे ज्यादा भारत में ही डाउनलोड हुए हैं. इसकी जगह पर आप चाहें, तो यूट्यूब (YouTube), डबस्मैश (Dubsmash) और ट्रिलर (Triller) का उपयोग कर सकते हैं. ये सभी अमेरिकन एप्स हैं. इस कैटेगरी में भारतीय एप्स की बात करें, तो रोपोसो (Roposo ) और बोलो इंडिया (Bolo Indya) भी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं.  इन दोनों एप्स को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.

वीडियो कॉलिंग एप
प्राइवेसी से जुड़े विवादों के बाद भी जूम वीडियो कॉलिंग का देश में खूब इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि जूम का हैडक्वार्टर कैलिफॉर्निया में है. वैसे, इस कैटेगरी में बहुत सारे विकल्प मौजूद है. यूजर गूगल मीट, स्काइप मीट नाउ, माइक्रसॉफ्ट टीम्स के अलावा, सिस्को वेबएक्स, जियो मीट और से-नमस्ते का उपयोग कर सकते हैं. कैजुअल वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर के पास वाट्सऐप और गूगल डुओ जैसे बेहतरीन विकल्प भी मौजूद हैं.

गेमिंग एप्स 
चाइनीज गेमिंग एप्स पबजी (PUBG) और कॉल ऑफ ड्यूटी ( Call of Duty) के दीवाने भारत में भी खूब हैं. पबजी का मोबाइल वर्जन चाइनीज गेमिंग कंपनी द्वारा डेवपल किया गया है. खासकर पबजी तो भारत में काफी लोकप्रिय है. फिलहाल गेमर्स के लिए पबजी का विकल्प शायद ही कोई हो, लेकिन यूजर फ्रीफायर ( FreeFire) और फोर्टनाइट (Fortnite ) ट्राई कर सकते हैं. आपको बता दें कि फोर्टनाइट को एपिक गेम्स ने डेवलप किया है, जिसमें टेंसेंट का 40 फीसदी स्टेक है.

आज के डिजिटल युग में बिना फोन के जीवन की कल्पना करना मुश्किल है, और हमारे फोन को स्मार्ट बनाते हैं उसमें मौजूद ऐप। इनकी मदद से हम कई मुश्किल काम पलक झपकते ही पूरा कर लेते हैं। मगर, समस्या तब हो जाती है, जब हम गूगल प्ले स्टोर पर किसी ऐप को डाउनलोड करने के लिए जाते हैं, और हमें वहां लाखों की संख्या में ऐप दिखाई पड़ते हैं।

India Govt just Banner 59 Chinese Apps Find the complete list of banner chinese apps here

17 Best Indian Apps(इंडियन ऐप) You Need to have on your Mobile Phone

ऐसे में किसी का भी दिमाग चकरा सकता है कि वह कौन सा इंडियन ऐप स्टाल करें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे इंडियन ऐप लेकर आएं हैं, जो आपके फोन में होने ही चाहिए:

1. एनजीपे (ngpay)

<img class=”i-amphtml-blurry-placeholder” src=”data:;base64,

GOOGLE PLAY

यूजर्स को लिमिटेड गैजेट्स या सर्विसेज़ का रिचार्ज देने वाले बहुत से दूसरे पेमेंट और रिचार्ज ऐप बाजार में मौजूद हैं। किन्तु, इन सब में एनजीप एक शानदार ऐप है।

यह आपको अपने फ़ोन डेटा कार्ड, डीटीएच को रिचार्ज करने के साथ-साथ फ्लाइट, बस, ट्रेन और मूवी टिकट की बुकिंग करने की सुविधा देता है!

इस ऐप में एक शॉपिंग पोर्टल भी है। जिससे ऑनलाइन शॉपिंग का भी मजा लिया जा सकता है। वास्तव यह आपकी सभी जरूरतों के लिए वन-ऐप सॉल्यूशन है!

2. भारत का रोजगार समाचार (Employment News in India)

<img class=”i-amphtml-blurry-placeholder” src=”data:;base64,

GOOGLE PLAY

सरकारी नौकरियों में रुचि रखने वालों के लिए यह ऐप वरदान है। यह ऐप पूरी डिटेल के साथ सभी सरकारी नौकरियों के विज्ञापनों की जानकारी देता है। यह ऐप आपको ईमेल और फोन के माध्यम से आपके पसंदीदा क्षेत्रों में नौकरी के विज्ञापन की सूचनाएं भी देता है।

भारत का रोजगार समाचार आपकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर आपको सरकारी नौकरियां खोजने में मदद करता है।

3. फ्रीकीएसएमएस (FreakySMS)

<img class=”i-amphtml-blurry-placeholder” src=”data:;base64,

GOOGLE PLAY

सच कहूं तो हजारों फ्री एसएमएस ऐप बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन फ्रीकीएसएमएस नए प्रवेशकों में से एक है। यह ऐप एसएमएस नियोजन करने, कॉल करने वालों की पहचान करने, जैसे बहुत से आधुनिक फीचर्स देता है।

हालांकि सभी दूसरे एसएमएस ऐप्स की तरह इसका भी नकारात्मक पहलू है कि यदि आपके फोन में डीएनडी सेवा सक्रिय है, तो आप इस ऐप का उपयोग नहीं कर सकते।

4. इंडिया कोड फाइंडर (India Code Finder)

GOOGLE PLAY

यह ऐप भारत में एसटीडी (STD) कोड से लेकर पिन कोड तक। सबकुछ एक ही ऐप में ले आता है। यह बैंक का आईएफएससी (IFSC) कोड और वाहन संख्या भी सपोर्ट करता है।

यह ऐप देश के शहरों के रेडियो स्टेशनों की सूची के अलावा और भी बहुत-सी दूसरी सूचनाएं देता है।

5. जस्टडायल (Justdial)

GOOGLE PLAY

लैंडलाइन से लेकर स्मार्टफोन तक। फोन के हर एक उपाय के लिए जस्टडायल भारत का ऐप बन चुका है। यदि आप गूगल नहीं कर सकते, तो जस्टडायल करें। आज के समय में यह एक आम जुमला बन चुका है।

जस्टडायल ऐप टेलीफ़ोन डॉइरेक्टरी की लाखों सूचियों के प्रति खरा उतरता है। इस ऐप के माध्यम से सर्विस प्रोवाइडर से बातचीत और उनका मूल्यांकन करने का अवसर मिलता है।

6. आरटीआई इंडिया (RTI India)

YOUTUBE

यह ऐप आपके फोन से सीधे आरटीआई इंडिया तक पहुंचने में आपकी मदद करता है। आप अपने मोबाइल से आरटीआई इंडिया के सभी लेख और पोस्ट पढ़ सकते हैं। कार्यकर्ताओं की प्रोफाइल देख सकते हैं। और आपके आरटीआई प्रश्न सीधे पूछ सकते हैं।

यह समस्याओं को समझने और आरटीआई कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने के इच्छुक लोगों के लिए एक प्रभावशाली ऐप है। चिन्हित किए गए मुद्दों को भी बड़े पैमाने पर उठाया जा सकता है। आरटीआई इंडिया सभी भारतीयों के लिए एक दिलचस्प और शानदार ऐप है।

7. भारतीय रेल ट्रेन इन्फो (Indian Rail Train Info)

GOOGLE PLAY

भारतीय रेल ट्रेन इन्फो एक शानदार ऐप है, जो आपको भारतीय ट्रेनों की सूची, पीएनआर स्टेटस, लाइव ट्रेनों की स्थिति, समय सारणी और एसएमएस या ईमेल के माध्यम से पीएनआर सूचना को पता करने और शेयर करने, तथा स्टेशनों के मध्य सीधी ट्रेन खोजने की सुविधा देता है।

यह ऐप रेगुलर ट्रैवलर्स और परेशान यात्रियों के लिए एक हमसफर जैसा होता है। खास कर उन लोगों के लिए, जो हर बार आईआरसीटीसी (IRCTC) लॉगिन नहीं करना चाहते। कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है, कब आएगी, आदि…आदि…इसमें सारी जानकारी उपलब्ध होती है।

8. बाइहटके (BuyHatke)

GOOGLE PLAY

भारत में अचानक ऑनलाइन शॉपिंग का चलन चल पड़ा है। किराने के सामान से लेकर फर्नीचर और कपड़ों तक। सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध कराने वाली लाखों साइटें हैं।

किन्तु, आपको कैसे पता चलेगा कि आपने जो खरीदा है उसकी कीमत बेहतरीन है? ऐसा कोई भी तरीका नहीं है, जब तक कि आप सभी साइटों पर उस सामान को खोज नहीं लेते, जो एक बहुत ही थकाऊ काम हो सकता है।

बाइहटके (BuyHatke) ऐस इस समस्या से बाहर रखने का काम करता है। यह आपको सभी साइटों पर उपलब्ध कीमतों की तुलना करने की सुविधा देता है। इससे आप अपने चुने हुए उत्पाद की सही कीमत चुन पाते हैं। क्यों है न यह काम का ऐप!

9. मैप माय इंडिया (Map My India)

GOOGLE PLAY

गूगल मैप्स (Google Maps) का एक विस्तृत संस्करण, मैप माय इंडिया ऐप आपको देश की हर गली और नुक्कड़ तक पहुंचाता है। भारत की सड़कों पर सही रास्ता खोजना एक बड़ा सरदर्द हो सकता है, क्योंकि यहां ज्यादातर गलियां और पगडंडी हैं।

किन्तु, अगर आपके पास मैप माय इंडिया ऐप है तो भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी मदद से आप कोई भी रास्ता आसानी से खोज सकते हैं।

यह उन सभी के लिए एक शानदार ऐप है, जो नेविगेशनल उपकरणों का उपयोग करते हैं। साथ ही काम के सिलसिले में आउटिंग पर रहते हैं। या फिर घूमने के लिए अपने दम पर लंबी-लंबी यात्राएं करते हैं।

10. Insta Money for Indian Banks

GOOGLE PLAY

आज जबकि अधिकांश निजी और सरकारी भारतीय बैंक अब अपने स्वयं के ऐप्स होने का दावा करते हैं। यहां ऐसे कई भारतीय हैं, जिनके पास बहुत से बैंक खाते हैं।

ऐसी स्थिति में, बहुत से बैंकिंग ऐप्स डाउनलोड करने और हर एक को अलग-अलग नेविगेट करने में मुश्किल हो सकती है।

इंस्टा मनी भारतीय बैंकों के लिए एक ऐसा ऐप है, जो सभी बैंकिंग ऐप्स को एक साथ जोड़ देता है। जिससे एक व्यक्ति अपने सभी खातों में सिर्फ एक ऐप की मदद से पहुंच सकता है।बैंकों के लिए बुक माय शो जैसा यह ऐप साफ-सुथरा और नेविगेट करने में आसान है।

11. एस्ट्रोसेज कुंडली (AstroSage Kundli)

GOOGLE PLAY

एस्ट्रोसेज कुंडली पारंपरिक भारतीय ज्योतिष को मानने वाले लोगों के लिए एक शानदार ऐप है। यह ऐप आपको वैदिक ज्योतिष, कुंडली, हिंदू पंचांग, ​​राशि और कुंडली कैलकुलेटर, आदि सभी पारंपरिक चीजों की संपूर्ण जानकारी देता है। फिर चाहे वह भविष्य संबंधी सवाल हो। या फिर जीवन-साथी के गुणों का मैच।

12. भारत का संविधान (Constitution of India)

आपमें से कितने लोगों ने भारत के संविधान को वास्तव में कभी पढ़ने की कोशिश की है? जिस संविधान ने हमारे राष्ट्र को एक गणतंत्र राष्ट्र बनाया है। उसे शायद ही कुछ लोगों ने पढ़ा हो। बहुत से लोग संविधान द्वारा निर्धारित कुछ मूल कृत्यों और नियमों के बारे में तो जानते हैं, परन्तु वे सब कुछ नहीं जानते।

भारत का संविधान ऐप आपको आपकी उंगलियों पर विस्तार से संपूर्ण संविधान उपलब्ध कराता है। यह ऐप विज्ञापनों से मुक्त है। साथ ही बड़े और जटिल संविधान को पढ़ने में आसान बना देता है।

13. भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)

GOOGLE PLAY

आप प्रायः सोच में पड़ सकते हैं कि न्यायाधीश किसी सजा पर क्या निर्णय लेते हैं। और किस कारण वे दिखने में हल्के या कठोर दंड देते हैं। खैर, भारतीय दंड संहिता ऐप आपको इसका राज बताएगा।

यह ऐप अध्यायों और अनुच्छेद सूचियों के साथ-साथ सभी 554 धाराओं की पूर्ण और संयुक्त विषयवस्तु प्रदान करता है। इसके अलावा, ऐप में धाराएं भी खोज सकते हैं। यह ऐप हर आम भारतीय को देश में कानूनों की जानकारी प्रदान करता है। यह एक अनोखा और बहु-उपयोगी ऐप है।

14. ऐक्सपेंस मैनेजर (Expense Manager)

GOOGLE PLAY

यह सोचना छोड़ दें कि हर महीने के अंत में आपका सारा पैसा कहां चला जाता है? क्या आप अपने अगली सैलरी तक प्रतीक्षा नहीं कर सकते? फिर ऐक्सपेंस मैनेजर (Expense Manager) ऐप आपके लिए ही है।

यह ऐप आपके सभी खर्चों पर नज़र रखता है। आपको दिखाता है कि आपने कहां और कितना खर्च किया है। यह आपके खर्च करने की आदतों का भी विश्लेषण करता है। ताकि आपको सूचित किया जा सके कि आप कहां-कहां अपने खर्चों में कटौती कर सकते हैं।

यह इस्तेमाल में बहुत अच्छा ऐप है। आप ऐप के माध्यम से अपने भुगतान का नियोजन भी कर सकते हैं और आवर्ती भुगतान भी कर सकते हैं।

15. Home Remedies + Natural Cures

हम भारतीय किसी भी बीमारी के लिए अपने ‘घरेलू नुस्खे’ को पसंद करते हैं। ऐसे में यहां आपको एक ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हमारी बीमारियों के लिए सबसे अच्छा घरेलू उपचार ढूंढ़ने में मदद करता है।

यह ऐप आपको न केवल सूचीकृत बीमारियों के लिए उपचार देखने की सुविधा देता है। बल्कि यदि आपकी बीमारी इस सूची में नहीं मिल सकती है, तो आप सवाल भी पूछ सकते हैं और अपनी बीमारी का जवाब पा सकते हैं। इस ऐप में दूसरे यूजर्स द्वारा पूछे गए प्रश्नों की भी एक सूची होती है, जिसे आप देख सकते हैं।

16. टीओआई (TOI)

PLAY STORE

द टाइम्स ऑफ इंडिया मोबाइल ऐप सचमुच एक बहुत अच्छा ऐप है। क्योंकि यह आपको जो समाचार चाहिए वह सब एक जगह उपलब्ध कराता है।

17. गाना (Gaana)

GOOGLE PLAY

स्पोटिफाई (Spotify) की जगह भारत का जवाब, गाना (Gaana)। यह एक विस्तृत ऐप है, जो आपको चलते-फिरते संगीत को स्ट्रीम करने की सुविधा देता है। आप पहले से तैयार प्लेलिस्ट में सूचीबद्ध हो सकते हैं। नई प्लेलिस्ट तैयार कर सकते हैं, या केवल रेंडम गाने सुन सकते हैं। आप भारत में 2G सेटिंग्स के साथ भी इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

फटाफट खबरों के लिए नमस्ते इंडिया एप

https://www.facebook.com/नमस्ते-INDIA-101071514949061/
*फेसबुक पेज को लाइक करें*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
कोशिश कर, हल निकलेंगा, आज नहीं तो कल निकलेंगा.
अर्जुन के तीर सा साध, मरुस्थल से भी जल निकलेंगा.
तू मेहनत कर, पौधें को पानी दे, बंजर जमीन से भी फल निकलेंगा.
ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे, फौलाद का भी बल निकलेंगा.
जिन्दा रख तू, दिल में उम्मीदों को, गरल के समन्दर से भी गंगाजल निकलेंगा.
कोशिश जारी रख कुछ कर गुजरने की, जो हैं आज थमा थमा सा, वो भी चल निकलेंगा.
💪👍🏽👍🏽✌👍🏽👍🏽💪

देश दुनिया की खबरों के लिए *नमस्ते INDIA वैब पोर्टल* को
login करें

Home


***
*Mobile app इंस्टाल करें*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.namastaay.india

Leave A Reply

Your email address will not be published.