Newsportal

कोरोना in world यूरोपियन यूनियन ने चीन समेत 15 देशों के लिए बॉर्डर खोला, यूएस के लिए रोक जारी रहेगी; world में 1.48 करोड़ संक्रमित

अमेरिका में संक्रमण के मामले 26 लाख से ज्यादा, यहां अब तक 1 लाख 28 हजार 857 लोगों की मौत हुई दुनिया में अब तक 57 लाख लोग स्वस्थ हुए, सबसे संक्रमित अमेरिका में 11 लाख से ज्यादा ठीक हो चुके

0 123

 world में 1.48 करोड़ संक्रमित♠

  • कोरोना संकट के बीच इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और यूएस के विशेष दूत ब्रॉयन हुक ने मंगलवार को मुलाकात की। संक्रमण को देखते हुए दोनों ने हाथ मिलाने की बजाय हाथ की कोहनी से एक-दूसरे का अभिवाद किया।कोरोना संकट के बीच इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और यूएस के विशेष दूत ब्रॉयन हुक ने मंगलवार को मुलाकात की। संक्रमण को देखते हुए दोनों ने हाथ मिलाने की बजाय हाथ की कोहनी से एक-दूसरे का अभिवाद किया

वॉशिंगटन. यूरोपियन यूनियन (ईयू) ने चीन समेत 15 देशों के लिए बॉर्डर एक जुलाई से खोलने का फैसला लिया है। इसमें यूनाइटेड स्टेड यानी यूएस के लिए रोक अभी जारी रहेगी। जिन देश के लोगों को यूरोप में दोबारा प्रवेश की अनुमति दी गई है उनमें कनाडा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, उरुग्वे, अल्जीरिया, जॉर्जिया, मोंटेनेग्रो जैसे अमेरिका के पड़ोसी देश भी शामिल हैं।

ईयू के राजनयिक के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए अमेरिकियों के यूरोप आने पर कुछ और समय के लिए रोक जारी रखी गई है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए ऐहतियातन कई नियम भी बनाए गए हैं। जिसका पालन यूरोपीय देश में दाखिल होने वाले लोगों को करना अनिवार्य होगा।

अब तक एक करोड़ 48 लाख मरीज
दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 48 लाख 3 हजार 463 हो गई है। इनमें 57 लाख 23 हजार 120 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 10 हजार 098 लोगों ने जान गंवाई हैं। यूएस में पिछले 24 घंटे में 14 हजार 986 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 2,696,797 129,039 1,123,617
ब्राजील 1,373,006 58,406 757,462
रूस 647,849 9,320 412,650
भारत 582,482 17,322 345,070
ब्रिटेन 3,11,965 43,575 उपलब्ध नहीं
स्पेन 2,96,050 28,346 उपलब्ध नहीं
पेरू 2,82,365 9,504 1,71,159
चिली 2,75,999 5,575 2,36,154
इटली 2,40,436 34,744 1,89,196
ईरान 2,27,662 10,817 1,88,758

*ये आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।

अमेरिका: 41,856 नए संक्रमित

अमेरिका में 24 घंटे में 41 हजार 586 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 338 लोगों की जान गई है। देश में अब तक 26 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 1.28 लाख मौतें हो चुकी हैं। संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद कई राज्यों को खोले जाने की योजनाओं को रोक दिया गया है। कैलिफोर्निया, टेक्सास, जैसे राज्य शामिल हैं।

अमेरिका में कोरोना का एपिसेंटर रहे न्यूयॉर्क में आवाजाही शुरू कर दी गई है। यहां संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है।

डब्ल्यूएचओ बोला- हम महामारी खत्म करने से काफी दूर

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडहोनम गेब्रेसियोसिस ने सोमवार को कहा कि दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था बेहद खराब स्थिति से गुजर रही है, लेकिन अभी भी इसका सबसे बुरा दौर आना बाकी है। गेब्रेसियोसिस ने कहा कि अगर सरकारों ने सही नीतियों का पालन नहीं किया तो और लोग संक्रमित हो सकते हैं। हम सभी चाहते हैं कि महामारी खत्म हो जाए, लेकिन हम अभी भी इससे बेहद दूर हैं।

ब्रिटेन: लीसेस्टर में लॉकडाउन

ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, लीसेस्टर में सात दिन में मामले तेजी से बढ़े हैं। इस दौरान एक लाख लोगों में 135 लोग संक्रमित मिले हैं। पिछले हफ्ते में देश में सभी पॉजिटिव केस में लीसेस्टर का लगभग 10% हिस्सा है।

लंदन के रिजेंट स्ट्रीट में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का बोर्ड लगाकर लोगों को इसका पालन करने के लिए कहा जा रहा है। ब्रिटेन में अब तक 43 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

यूएई में 1 जुलाई से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 1 जुलाई से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे। यहां संक्रमितों की संख्या 48 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, 314 लोगों की मौत हो चुकी है। अबू धाबी के एक अफसर ने कहा कि जिन यात्रियों का कोरोना टेस्ट 48 घंटे पहले निगेटिव आया है, उन्हें ही यहां आने की इजाजत मिलेगी।

संयुक्त अरब अमीरात में सरकार ने 1 जुलाई से मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों को खोलने की घोषणा की है। (फाइल फोटो)

चीन में मिला स्वाइन फ्लू महामारी को और बढ़ा सकता है

चीन में रिसर्चर्स ने नए प्रकार के स्वाइन फ्लू की खोज की है, जो महामारी को और बढ़ा सकता है। सोमवार को अमेरिकी साइंस जनरल पीएनएएस में यह रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी। इसे जी4 नाम दिया गया है। जेनेटिकली यह एच1एन1 का ही स्वरूप है, जिसने 2009 में तबाही मचाई थी। रिसर्चर्स को डर है कि ये वायरस भी एक से दूसरे इंसान में फैल सकता है।

चीन की राजधानी बीजिंग में मास्क पहने लोग ऑफिस से घर जा रहे हैं। यहां सोमवार को संक्रमण से सात नए मामले दर्ज किए गए हैं। 

द.कोरिया: 43 नए मामले
दक्षिण कोरिया में 24 घंटे में महामारी के 43 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या 12,800 हो गई है। हाल के हफ्तों में लगातार संक्रमण के हर दिन मिल रहे मामले 30 और 60 के बीच सामने आ रहे हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या 282 ही है। यहां मृत्यु दर 2.20% है।

योनसेई यूनिवर्सिटी के चीयरलीडिंग टीम के सदस्यों का यूनिवर्सिटी में तापमान चेक करता स्टाफ। देश में अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

मिस्र: हॉस्पिटल में आग लगने से 7 मरीजों की मौत

मिस्र के एक अस्पताल में आग लगने से सात कोरोना मरीजों की मौत हो गई। सात अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देश में सोमवार को 1566 नए मामले मिले। यहां संक्रमितों की संख्या 66,754 हो गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या 2872 हो गई है।

कैलिफोर्निया: यहां 2600 कैदी संक्रमित
कैलिफोर्निया की जेलों में करीब 2600 कैदी संक्रमित मिले हैं। गवर्नर गेविन न्यूसॉम ने मंगलवार को बताया कि इनमें से एक हजार से ज्यागा कैदी केवल सैन क्विनटिन की जेल में ही संक्रमित हैं। राज्य में करीब 1.13 लाख कैदी हैं। महामारी के चलते जेलों से अब तक करीब 3500 कैदियों को छोड़ा जा चुका है।

महामारी के बीच कैलिफोर्निया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जन्मदिन मनाते लोग। राज्य में अब तक 2.22 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

चीन: संक्रमण के 19 नए मामले
चीन में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 19 नए मामले मिले हैं। आठ स्थानीय हैं, जबकि 11 बाहर से आए मामले हैं। नेशनल हेल्थ कमीशन की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय संक्रमण के मामलों में बीजिंग में सात और शंघाई में एक मामला दर्ज किया गया। इस दौरान किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

बीजिंग में एक टेस्टिंग सेंटर पर कोरोना की जांच के लिए लाइन में लगे लोग। राजधानी में 15 जून के बाद से अब तक 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.