Newsportal

पंजाब में एक ही परिवार के 5 लोगों की गला रेत कर हत्या, 20 साल से नशा तस्करी के लिए बदनाम था यह कुनबा

यह वारदात तरनतारन जिले के गांव कैरों की है, हत्याओं की वजह के बारे में पता नहीं चल पाया पुलिस के मुताबिक, ब्रजलाल और उसके बेटों के खिलाफ अवैध शराब के कई मामले दर्ज हैं

0 178

तरनतारन. पंजाब के तरनतारन के कैरों गांव में गुरुवार सुबह एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। इनमें 55 साल का ब्रजलाल, उसके दो बेटे और उनकी पत्नियां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह परिवार 20 साल से इलाके में ड्रग्स की तस्करी करता था। हालांकि, अभी तक हत्याओं की वजह का पता नहीं चला है।

पुलिस के मुताबिक, वारदात को देर रात अंजाम दिया गया। बदमाशों ने पूरे परिवार की गला रेतकर हत्या की। ब्रजलाल की पत्नी रानी ड्रग्स तस्करी के मामले में अमृतसर की महिला जेल में बंद थी। दो महीने पहले ही उसकी अचानक जेल में ही मौत हो गई थी।

यह फोटो ब्रजलाल के परिवार की एक बहू की है। पुलिस ने बताया कि आपराधियों ने घर की तलाशी भी ली।

शराब माफिया से विवाद मानी जा रही वजह
पुलिस के मुताबिक, ब्रजलाल और उसके बेटों के खिलाफ अवैध शराब के कई मामले दर्ज हैं। ताजा घटनाक्रम की वजह क्या है और वारदात को किन लोगों ने अंजाम दिया है, इस बात का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, माना जा रहा है कि हत्‍याओं का कारण शराब माफिया से विवाद हो सकता है। Se

Leave A Reply

Your email address will not be published.