Newsportal

साइंस और सोशल साइंस में हैं इंटरेस्ट, तो इन फेलोशिप के लिए कर सकते हैं अप्लाय

0 263

अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजी इनोवेशन नेशनल फेलोशिप 2020-21

इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग ने इंजीनियरिंग, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए आईएनएई-एसईआरबी, डीएसटी अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजी इनोवेशन नेशनल फेलोशिप की घोषणा की है। अधिकतम पांच साल की अवधि की इस फेलोशिप के लिए 10 फेलो का चयन होगा।

  • योग्यता : पब्लिक फंडेड इंस्टीट्यूशंस में इंजीनियरिंग प्रोफेशनल के तौर पर काम करने वाले भारतीय आवेदन कर सकते हैं।
  • क्या मिलेगा : चयनित उम्मीदवार को नियमित सैलरी के अलावा मासिक फेलोशिप के तौर पर 25,000 रुपए, सालाना 15 लाख की रिसर्च ग्रांट और 1 लाख रुपए ओवरहेड के रूप में दिए जाएंगे।
  • आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट से डाउनलोड किए गए फॉर्म को भरकर इस पते पर भेजें – इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग, छठा फ्लाेर, यूनिट नं. 604-609, स्पेज I – टेक पार्क, टावर ए, सेक्टर 49, सोहना रोड, गुडगांव – 122018
  • अंतिम तिथि : 30 जून, 2020
  • वेबसाइट: www.inae.in/?s=abdul+kalam

इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च डॉक्टरल फेलोशिप 2020

इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च ने यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थानों में पीएचडी के लिए रजिस्टर्ड स्कॉलर्स से पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप 2020 के लिए एप्लीकेशन आमंत्रित की हैं। इस फेलोशिप का उद्देश्य देश के युवा सोशल साइंस रिसर्चर्स को सशक्त करना है। यह फेलोशिप दो वर्ष की अवधि के लिए होगी।

  • योग्यता : पीएचडी रजिस्टर्ड स्कॉलर जिन्होंने सोशल साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन में कम से कम 45 फीसदी और पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55 फीसदी अंक हासिल किए हों। आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • क्या मिलेगा : फेलोशिप के लिए चुने गए उम्मीदवार को मासिक 20,000 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रतिवर्ष 20,000 रुपए कंटिंजेंसी ग्रांट के तौर पर दिए जाएंगे।
  • आवेदन प्रक्रिया : फेलोशिप के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही किए जा सकेंगे।
  • अंतिम तिथि : 28 जून, 2020
  • वेबसाइट: https://icssr.org/doctoral-fellowship

Leave A Reply

Your email address will not be published.