Newsportal

पुलिस जांच के घेरे में यशराज प्रोडक्शन, प्रोफेशनल एंगल खंगालने के लिए मांगी गई सभी कॉन्ट्रेक्ट्स की कॉपी

0 431

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पुलिस लगातार उनके आत्महत्या करने का कारण पता करने की कोशिश में लगी हुई है। अब पुलिस ने आत्महत्या की वजह जानने के लिए प्रोफेशनल एंगल खंगालना शुरू कर दिया है। इसके लिए पुलिस द्वारा इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स से सुशांत के साथ हुए कॉन्ट्रेक्ट की कॉपी मांगी है। प्रोडक्शन को जल्द से जल्द सुशांत के साथ साइन किए हुए अब तक के सभी कॉन्ट्रेक्ट पुलिस में जमा करवाने हैं।

कुछ दिनों पहले खबरें थी कि सुशांत को पहली फिल्ट हिट होने के बाद बड़े बैनर की 7 फिल्में ऑफर की गई थीं मगर बाद में प्रोड्यूसर्स ने उन्हें हटाकर रणवीर सिंह या किसी अन्य एक्टर को साइन कर लिया। कुछ लोगों का मानना है कि फिल्में हाथ से निकलना ही वो कारण था जिसने सुशांत को फांसी लगाने के लिए मजबूर कर दिया, मगर पुलिस द्वारा इसकी पुष्ठि नहीं की गई है। पुलिस कॉन्ट्रेक्ट देखकर आर्थिक एंगल के साथ बॉलीवुड के सिंडिकेट वाले मामले के बारे में सच्चाई खंगालना चाहती है।

सुशांत के करीबियों से पूछताछ जारी

सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी ने अपने बयान में बताया कि वो जुलाई 2019 से 3 फरवरी 2020 तक साथ में थीं और छिछोरे फिल्म के प्रमोशन में सुशांत के साथ मे थी। सुशान्त बॉलीवुड से हटकर कई रेंज के रियलिस्टिक वर्चुअल गेम्स की एक कम्पनी बनाने की तैयारी कर रहे थे।

पर्यावरण और समाज के साथ काम करना चाहते थे एक्टर

इसके अलावा नेशन इंडिया फॉर वर्ल्ड नाम से एक सोशल सर्विस से जुड़ी संस्था बनाने की तैयारी में थे जो कॉलेज के छात्रो के साथ मिलकर पर्यावरण और समाज के लिए काम करना चाहते थे।.हालांकि ये कम्पनी रजिस्टर हुई या नही इसके बारे में उन्हें पता नही। सुशांत का “जिनियसेस एंड ड्राप आउट” सोशल प्रोजेक्ट था जिसमे सोसायटी में फेलियर्स लेकिन जीनियस लोगों को लेकर एक प्रोग्राम तैयार किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.