Newsportal

बगैर दर्शकों के टूर्नामेंट होने से टॉप-10 टीम को 10 हजार करोड़ रु. का नुकसान, खिलाड़ियों की सैलरी भी कटेगी

0 202

कोरोनावायरस के कारण मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) का मौजूदा सीजन बिना फैंस के खेला जाएगा। 26 मार्च से अमेरिका की इस बड़ी लीग की शुरुआत होनी थी। अब इसके जुलाई से शुरू होने की कवायद चल रही है। वायरस के कारण यह टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के होगा।

इस बीच फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार बिना फैंस के लीग के मुकाबले होने से क्लबों को टिकट से होने वाली आय का बड़ा नुकसान होगा। टॉप-10 क्लबों की बात की जाए तो इन्हें कुल मिलाकर 10,168 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है।

डॉडगर्स को सबसे ज्यादा 1525 करोड़ रुपए का नुकसान

टीम नुकसान (करोड़ रु. में)
लॉस एंजिलिस डॉडगर्स 1525
बोस्टन रेड सॉक्स 1372
न्यूयॉर्क यानकिस 1349
सेंट लूसिया कार्डिनल्स 1159
शिकागो कब्स 1113
वाशिंगटन नेशनल्स 831
ह्यूटन एस्ट्रोस 739
लॉस एंजिलिस एंजल्स 701
फिलाडेल्फिया फिलिइस 693
मिलवॉकी ब्रीवर्स 686

टिकट का बिजनेस 38 हजार करोड़ का
एमएलबी के टिकट रेवेन्यू की बात की जाए तो यह लगभग 38 हजार करोड़ रुपए का है। लीग में 30 टीमें उतरती हैं। 160 से ज्यादा मुकाबले खेले जाते हैं। खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती के अलावा मैच की संख्या में कटौती भी होगी। लीग नुकसान की भरपाई ब्रॉडकास्टिंग रेवेन्यू से कर सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.