Newsportal

OTT ने पिछले साल सिर्फ सब्सक्रिप्शन से कमाए 1200 करोड़, 2024 तक 7400 करोड़ रु. होगी कमाई

लॉकडाउन में 29 मार्च 2020 तक ओटीटी पर वक्त बिताने के मामले में नेटफ्लिक्स पर ही 73% की दर से बढ़ोतरी हुई गुलाबाे सिताबो का बजट 25-30 करोड़ है, अमेजन प्राइम ने इसके राइट्स 61 करोड़ में खरीदे हैं

0 218

मुंबई. गुलाबो सिताबो बाॅलीवुड की पहली ऐसी बड़े बजट की फिल्म बन गई है जो थियेटर में रिलीज न होकर सीधे ओवर द टॉप यानी ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर रिलीज हुई है। देश भर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते थियेटर्स बंद होने के कारण निर्माताओं ने यह फैसला किया है। फिल्म की रिलीज के साथ ही यह बहस चल पड़ी है कि क्या ओटीटी प्लेटफाॅर्म भविष्य में थियेटर का विकल्प बन जाएंगे।

फिल्म इंडस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक देश भर में किसी फिल्म को रिलीज के लिए करीब 9600 स्क्रीन उपलब्ध हो पाती हैं। वहीं अगर ओटीटी प्लेटफाॅर्म की बात करें तो अकेले नेटफ्लिक्स के भारत में 1.1 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं जबकि दुनिया भर में 190 से अधिक देशों में 18.1 करोड़ पेड यूजर्स हैं। वहीं अमेजन प्राइम का 200 से अधिक देशों में पहुंच का दावा है।

अगर कमाई की बात करें तो फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन के मुताबिक 2019 में बॉलीवुड में कुल कमाई 4400 करोड़ रही। वहीं स्टैटिस्टिका के आंकड़ों के अनुसार ओटीटी प्लेटफाॅर्म का सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू 2019 में 1200 करोड़ रुपए था। इसके 2024 तक 7400 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है। ओटीटी प्लेटफाॅर्म को पिछले तीन महीने में सबसे अधिक फायदा लॉकडाउन का भी मिला।

मनोरंजन के लिए यह सबसे बड़ा जरिया बनकर उभरा। लॉकडाउन के दौरान 5 फरवरी से 29 मार्च 2020 के ही आंकड़ाें पर यदि नजर डालें तो ओटीटी पर वक्त बिताने के मामले में अकेले नेटफ्लिक्स पर 73% की दर से बढ़ोतरी हुई। अमेजन प्राइम वीडियो में 47% और हॉटस्टार पर यह समय 30% बढ़ा। मैक्स प्लेयर पर 27% की बढ़ोतरी हुई। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं देश में ओटीटी प्लेटफाॅर्म और थियेटर्स का भविष्य कैसा होगा।

ओटीटी नया सितारा: 2024 तक सब्सक्रिप्शन से 516% कमाई बढ़ जाएगी

1. ओटीटी पर कितने में बिकी गुलाबाे सिताबो, थियेटर में कितने में
फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार शूजित सरकार निर्देशित गुलाबाे सिताबो का बजट लगभग 25-30 करोड़ है जबकि अमेजन प्राइम ने इस फिल्म के राइट्स 61 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। वहीं उनका मानना है कि अगर यह फिल्म थियेटर में जाती तो लगभग 80 करोड़ रुपए मिलते।
2. ओटीटी का सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू 2024 तक 516 % बढ़ जाएगा
बाॅलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार 2019 में बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई 4400 करोड़ रुपए रही जबकि ओटीटी प्लेफाॅर्म्स का 2019 में अकेले सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू ही 1200 करोड़ रुपए था। इसके 2024 तक 516% बढ़कर 7400 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है।

3. ओटीटी: सिर्फ 3 प्लेटफॉर्म पर ही 32 करोड़ सब्सक्राइबर्स
दिल्ली स्थित डिलाइट सिनेमा के मालिक आरके मेहरोत्रा के मुताबिक भारत में पूरे में करीब 271 करोड़ टिकट बेचे जाते है। वहीं रिसर्च एजेंसी और ब्रोकरेज फर्म्स के मुताबिक ओटीटी प्लेटफाॅर्म हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजन को मिला दें तो इन 3 प्रमुख ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर ही देश में 32 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।

बाहुबली-2 है देश की ऑलटाइम हिट
ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श के अनुसार 2017 में आई बाहुबली-2 फिल्म देश की अब तक की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने दुनिया भर में 1810 करोड़ रुपए की कमाई की है। दूसरे नंबर पर अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल है। इसने
दुनिया भर में 716 करोड़ रुपए की कमाई की है।

ऑरेंज इज़ द न्यू ब्लैक को मिले थे 10.5 करोड़ व्यू
टाइम मैगजीन के अनुसार 2013-2019 के बीच चली सीरीज ऑरेंज इज़ द न्यू ब्लैक को 10.5 करोड़ व्यूज मिले थे। नेट फ्लिक्स ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी। दावा किया गया कि यह नेट फ्लिक्स का सर्वाधिक देखा गया ऑरिजिनल प्रोडक्ट है।

ओटीटी प्लेटफाॅर्म्स ने 2019 में कमाए 1200 करोड़

  • 2019 में ओटीटी प्लेटफार्म्स की सब्सक्रिप्शन से कुल कमाई 1200 करोड़ रुपए थी। इसके 2024 तक 7400 करोड़ रुपए पहुंचने की संभावना है।
  • जी फाइव इंडिया के सीईओ तरुण कटियाल के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान एप के डाउनलोड में 41% तक का इजाफा हुआ है।

2 साल में नेटफ्लिक्स ने 18 फिल्में रिलीज कीं

  • नेटफ्लिक्स के अनुसार भारत में पिछले दो साल में उनके ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर 14 वेब सीरीज और 18 फिल्में रिलीज की गई हैं। आगे उनकी तैयारी 10 और फिल्में रिलीज करने की है जिसमें जाह्नवी कपूर स्टारर ‘गुंजन सक्सेना’ भी होगी। इसी तरह वे करीब 8 वेब सीरीज भी लॉन्च करेंगे। 2020 में नेटफ्लिक्स की भारत में 3000 करोड़ रुपए निवेश करने की तैयारी है। नेटफ्लिक्स 24 जून को अनुष्का शर्मा के बैनर की ‘बुलबुल’ भी रिलीज करेगा।
  • अमेजन प्राइम ने हाल ही में ‘गुलाबो सिताबो’ रिलीज की। 30 जून को विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’ रिलीज होगी। आने वाले दो महीने में कुल 7 हिंदी और गैर हिंदी भाषी फिल्में रिलीज करने की तैयारी है।
  • हॉटस्टार पर ‘लक्ष्मी बम’ और ‘सड़क 2’ के अलावा अजय देवगन की ‘भुज’, सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’, कृति सेनन की ‘मिमी’, सनी कौशल की ‘शिद्दत’ भी आने वाली है।

लॉकडाउन में ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर 102% तक एक्टिव यूजर्स बढ़े

कालागाटो की रिपाेर्ट के अनुसार 5 फरवरी से 29 मार्च 2020 के आंकड़ाें पर यदि नजर डालें तो ओटीटी पर समय बिताने से लेकर व्यूअर्स तक की संख्या में बढ़ोतरी हुई। आंकड़ों के अनुसार अकेले नेटफ्लिक्स के 73% व्यूअर्स बढ़े हैं। लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन एक यूजर ने इसे कम से कम 80 मिनट देखा। वहीं डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या में 102% की बढ़ोतरी हुई।

इस दौरान नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा जुड़े यूजर्स

इन प्लेटफाॅर्म के ओपन रेट डेटा से पता चलता है कि दर्शक किस प्लेटफाॅर्म से कितना जुड़ा। क्या वे इनका कंटेंट सिर्फ ऊपरी तौर पर देखते हैं या फिर एक बार में बैठकर पूरा कंटेंट खत्म करते हैं। जिसका जितना ज्यादा ओपन रेट होता है वह उस प्लेटफाॅर्म की अधिक व्यस्तता बताता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.