Newsportal

Punjab Government का बड़ा फैसला, लॉकडाउन लागू शनिवार और रविवार लॉकडाउन लागू रखने का फैसला, ट्रांसपोर्टेशन पर भी रोक, सिर्फ ई-पास वालों को आने जाने की इजाजत

दिल्ली से आने वालों को सर्टीफिकेट देना जरुरी होगा क्योंकि दिल्ली से हर रोज 500 से 800 वाहन पंजाब में आ रहे हैं।

0 492

 

चंडीगढ़ः पंजाब में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में शनिवार और रविवार लॉकडाउन लागू रखने का फैसला किया है। सरकार द्वारा जारी आदेशों अनुसार शनिवार और रविवार को दुकानें नहीं खोली जाएंगी। इसके अलावा इन दिनों में राज्य में ट्रांसपोर्टेशन पर भी रोक लगा दी गई है। आदेशों अनुसार सिर्फ ई-पास वालों को ही कहीं पर आने जाने की इजाजत दी जाएगी। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी आदेशों में साफ किया गया है कि औद्योगिक इकाइयां हफ्ते के 7 दिन खुली रहेंगी, जबकि बाजार और अन्य दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली से आने वालों को सर्टीफिकेट देना जरुरी होगा क्योंकि दिल्ली से हर रोज 500 से 800 वाहन पंजाब में आ रहे हैं।

बता दें कि पंजाब में कोरोना महामारी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अमृतसर, जालंधर और पठानकोट जिलों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अमृतसर में पिछले 24 घंटों के दौरान जहां 3 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 30 से अधिक पॉजीटिव मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा राज्यभर में कोरोना मरीजों की संख्या 2900 से पार हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.