Newsportal

कोरोना से लड़ने के लिए कदम / 15 राज्यों के 50 से ज्यादा जिलों में केंद्र की हाई लेवल टीमें तैनात, स्थानीय प्रशासन को मदद करेंगी; यहां केस तेजी से बढ़े

महाराष्ट्र और तमिलनाडु के सबसे ज्यादा 7-7 जिलों में केंद्र की टीमें तैनात, मध्य प्रदेश के 5 जिलों में टीमें भेजीं महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 88 हजार से ज्यादा, यहां अब तक देश में सबसे ज्यादा 3169 मौतें हुईं

0 113

नई दिल्ली. केंद्र ने 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 से ज्यादा जिलों और नगरपालिकाओं में हाई लेवल टीमों को तैनात किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि इन इलाकों में कोरोना संक्रमण के बहुत ज्यादा मामले सामने आए हैं। ऐसे में संक्रमण से निपटने में केंद्र की टीमें स्थानीय प्रशासन की मदद करेंगी।

टेस्टिंग, मृत्युदर, बेड जैसी समस्याएं प्राथमिकता
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र की टीमें स्थानीय प्रशासन को टेस्टिंग में आ रही मुश्किलों, 10 लाख की जनसंख्या वाले सभी इलाकों में कम टेस्ट होने की समस्या, टेस्ट का हाई कन्फर्मेशन रेट, अगले दो महीनों में टेस्ट और इलाज की क्षमताओं को लेकर खड़ी होने वाली दिक्कतों, संभावित बेड की समस्या, मौतों के बढ़ते मामले और एक्टिव केसों में अचानक आई बढ़ोतरी को लेकर स्थानीय प्रशासन की मदद करेंगी।

इन राज्यों में तैनात की गईं टीमें
केंद्र ने महाराष्ट्र और तमिलनाडु के 7-7 जिलों, असम के 6, राजस्थान, मध्य प्रदेश और ओडिशा के 5-5, तेलंगाना, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के 4-4 जिलों, गुजरात और दिल्ली के 3-3 जिलों में हाईलेवल टीमें तैनात की हैं।

तुरंत एक्शन और बेहतर समन्वय हमारा मकसद- केंद्र
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमारा मकसद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उन जिलों को तकनीकी और मैनेजमेंट स्तर पर मदद करना है, जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी आई है। यह टीमें स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में जाकर कंटेनमेंट के नियमों को लागू करने के बारे में बताएंगी। इसके अलावा प्रभावी इलाज और केसों के मैनेजमेंट के तरीकों को भी समझाएंगी।

केसों की संख्या 2.67 लाख के पार
भारत में लगातार सातवें दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को भी देश में 9 हजार 900 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कुल मामलों की संख्या 2 लाख 67 हजार के पार पहुंच गई है। देश में कोरोना से अब तक 7473 मौतें हो चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.