Newsportal

लाकडाउन के बावजूद ट्राईडेंट ने 12 हजार कर्मियों का बढाया वेतन, इंडस्ट्रीलिस्ट को किया हैरान

-सीएम ने भी की सराहना,  कर्मियों के मासिक वेतन में 38 से 48 फीसदी तक किया बढावा-

0 104

चंडीगढ़। देशभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के बीच लगे लाकडाउन के बावजूद जहां इंडस्ट्रियां घाटे पर चल रही हैं और कुछ कर्मियों की नौकरियां भी जा रही हैं वही ऐसे मंदी के दौर में पंजाब लके बरनाला जिले में स्थित मल्टीनेशनल कंपनी ट्राईडेंट ने अपने 12 हजार कर्मियों का मासिक वेतन बढाने का फैसला लिया है। ट्राईडेंट के इस फैसले से जहां कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड गई है वहीं सारे उधोग जगत को भी ट्राईडेंट के इस एतिहासिक फैसले ने सभी को हैरान करके भी रख दिया है।

ट्राईडेंट के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता ने अपने आईएल-1 और आईएल-2 के अधीन आते सभी कर्मचारियों का वेतन बढाने का फैसला लिया है अोर पद्मश्री राजिंदर गुप्ता पहले खुशी फिर खुशखबरी की नीति पर चल रहे हैं अोर इसी नीति पर चलते उन्होंने अाईएल-1 के जिन कर्मियों का वेतन 18 हजार रूपये था उनमें 7 हजार की बढोतरी करते उनका वेतन 25 हजार महीना कर दिया है। इसी तरह अाईएल-2 के कर्मी जिनका पहले वेतन 27 हजार रूपये था उनमें 13 हजार की बढोतरी कर दी है अोर अब उनका वेतन 40 हजार महीना कर दिया है। इस फैसले से अब 12 हजार कर्मचारी लाभ ले सकेंगे।

सीएम ने की पद्मश्री राजिंदर गुप्ता की सराहनाः-

ट्राईडेंट के इस फैसले के बाद सूबे के सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह ने भी पद्मश्री राजिंदर गुप्ता की तारीफ करते कहा कि ट्राईडेंट दुनिया का एक बडा उधोग है। उन्होंने कहा कि कंपनी की इस घोषणा ने बाकी इंडस्ट्री व उधोग जगत को हैरान करके रख दिया है। लाकडाउन के बीच जहां कुछ कंपनियां अपने कर्मियों को नौकरियों से निकाल रही है वहीं ट्राईडेंट द्वारा मंदी के दौर के बीच अपने कर्मियों का वेतन बढाना बहुत बडी बात है।

ट्राइटेड के एमडी अभिषेक गुप्ता कहते हैं कि ट्राइटेड समूंह हमेशा से ही कर्मचारियों का शुभचिंतक है। यहां काम करने वालों की कदर की जाती है। कोई भी मुश्किल समय हो कंपनी अपने वर्करों के साथ हमेशा ही खड़ी है। उनके पिता पद्मश्री रजिंदर गुप्ता की यही सोच है जिस पर वह हमेशा ही कायम थे व रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.