Newsportal

चारधाम यात्रा 8 जून से सीमित श्रद्धालुओं के साथ शुरू होगी, तमिलनाडु में सैलून ग्राहकों की आधार डिटेल रखेंगे; देश में अब 2 लाख 1 हजार 7 केस

0 100

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार हो गई है। मंगलवार को दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल के ऑफिस में 13 लोग पॉजिटिव मिले। वहीं, उत्तराखंड सरकार ने बताया है कि महामारी के कारण चारधाम यात्रा 8 जून से सीमित श्रद्धालुओं के साथ शुरू की जाएगी। उधर, तमिलनाडु में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, राज्य सरकार ने सैलून मालिकों को ग्राहकों की आधार डिटेल रखने के लिए कहा है।

मंगलवार को तमिलनाडु में 1091, राजस्थान में 171, बिहार में 104, ओडिशा में 141, आंध्रप्रदेश में 115, उत्तराखंड में 40, असम में 28 और मिजोरम में 12 नए मरीज सामने आए। इनके अलावा 6414 मरीज और बढ़े, लेकिन किन राज्यों में यह स्पष्ट नहीं हो सका। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 98 हजार 706 पर पहुंच गई है। इनमें 97 हजार 581 एक्टिव केस हैं। वहीं, 95 हजार 526 ठीक हो गए। 5598 लोगों की मौत हो चुकी है।

संक्रमण 28 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेश में फैला

कोरोनावायरस संक्रमण 28 राज्यों में फैला है। 7 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी और दादरा एवं नगर हवेली शामिल हैं।

  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘दिल्ली कोरोना’ ऐप लॉन्च किया। इसके जरिए लोगों को पता चल सकेगा कि राजधानी के किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड की मांग वही लोग करें, जिनको डॉक्टर ने एडमिट होने के लिए कहा हो। जिनका इलाज घर में हो सकता है, वे बेड के लिए जिद न करें।
  • भारत मरीजों के संख्या के मामले में दुनिया का 7वां देश बन चुका है। अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन और इटली ऐसे छह देश हैं, जहां संक्रमितों की तादाद भारत से ज्यादा है।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि फ्रांस से उनकी बात हुई है। फ्रांस ने भरोसा दिया है कि कोरोना काल के बीच भी राफेल की डिलिवरी टाइम पर होगी।
  • कोलंबो से 685 भारतीय नागरिकों को लेकर आईएनएस जलाश्व तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वीओ चिदंबरनार पोर्ट पर पहुंचा।

5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले

तारीख केस
1 जून 7722
31 मई 8789
30 मई 8364
29 मई 8138
27 मई 7246
28 मई 7254

Leave A Reply

Your email address will not be published.