Newsportal

ईएचएफ डैलीगेटस इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलाने को प्रधानमंत्री से मिलेंगें: परमिंदर पांडेय

बठिंडा में एक दिवसीय सीएमई का आयोजन, कार्डियक और रेस्पेरेटरी सिस्टम पर डॉ. हरविंदर अटवाल, डॉ.सुरिंदर पांडेय ने दिए टिप्स

0 527

 बठिंडा, 20 जुलाई ()इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन की ओर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रेक्टीशियनरों को लेकर एक दिवसीय सीएमई का आयोजन किया गया। इस मौके मुंबई से खास तौर पर पहुंचे इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के नेशनल प्रेसीडेंट डॉ. परमिंदर पांडेय ने कहा कि ईएचएफ डैलीगेटस इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता दिलाने को जल्द प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी से मिलेंगे। इस बाबत दिल्ली टीम टाईम फिक्स कर रही है। ईएचएफ के नेशनल एडवाइजर और दिल्ली के प्रधान डॉ. कैप्टन महेंद्र पाल सिंह पुज्जी की इस बाबत ड्यूटी लगाई गई है। सीएमई में कार्डियक और रेस्पेरेटरी सिस्टम पर अटवाल ईएच हास्पिटल और अलकेमी फार्मा के एमडी डॉ. हरविंदर अटवाल (नेशनल वाईस प्रेजिडेंट ईएचएफ) और नेशनल जरनल सेक्रेटरी डॉ. सुरिंदर पांडेय ने टिप्स दिए । इस मौके डा वरिंदर, डॉ बापू पाटिल, डॉ. धरमिंदर पाल, डॉ. बलजीत सिंह जीरा, डॉ. आत्मा सिंह लुधियाना वाले, डा रविंदर सिंह, डॉ. अजय धालीवाल, डा. बलजीत सिंह राणा, डॉ. राजविंदर सिंह, डॉ पवनदीप कौर, डॉ गुरप्रीत सिंह, डॉ. अजायब सिंह, डॉ. जसप्रीत सिंह, केके छाबड़ा, डॉ. हरिदत्त जोशी, डॉ सुनंदा चौहान आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा के पितामह काउंट सीजर मैटी (11 जनवरी 1809) इटली के जीवन पर प्रकाश डाला गया। प्रो हरविंदर सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी से लाइलाज बीमारियों का इलाज संभव है। बाकायदा केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में बनी आईडीसी को इस बाबत कनीलीक्ल एवीडेंस सहित रिपोर्ट सबमिट की है। सैकड़ों मरीजों की केस हिस्ट्री इस बात का सुबूत हैं। उन्होंने इस मौके इलेक्ट्रो होम्योपैथी की 38 मूल दवाओं से 150 से ज्यादा बीमारियों पर फार्मूले बनाने के टिप्स भी दिए।उक्त जानकारी ईएचएफ के नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ ऋतेश श्रीवास्तव ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.