Newsportal

हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को बठिंडा में लाए गए एक बड़े प्रोजेक्ट का नाम बताने की चुनौती दी

कहा कि आप सरकार ने शहर में नागरिक बुनियादी ढ़ांचे की उपेक्षा की और स़ड़कों और सीवरेज खस्ताहाल में हैं

0 64

 

बठिंडा/05मई: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा से सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल न आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों सरकारों को इस हलके में लाए गए एक बड़े प्रोजेक्ट का नाम बताने की चुनौती देते हुए कहा,‘‘ इस हलके के लिए कुछ भी करना तो बड़ी दूर की बात है, कांग्रेस और आप दोनों ने नागरिक सुविधाओं से वंचित किया और ग्रामीण क्षेत्रों की पूरी तरह से उपेक्षा की है।’’

 

बठिंडा सांसद ने यहां एक समारोह में पार्टी के कार्यालय का उदघाटन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । उन्होने कहा,‘‘ मैं गर्व से कह सकती हूं कि सरदार परकाश सिंह बादल की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती सरकारों ने बठिंडा को एक आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाया तथा लगातार अकाली दल सरकारों ने न केवल इस हलके में रिफाइनरी की स्थापना की, बल्कि एम्स और एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी की भी स्थापना की तथा महाराजा रंजीत सिंह तकनीकी विश्वविद्यालय के साथ-साथ एक कैंसर अस्पताल भी खोला गया। हमारी सरकार ने इस शहर में एक हवाई अडडा भी स्थापित किया और कनेक्टिविटी में सुधार कर दिल्ली और अन्य स्थानों के लिए ट्रेन सेवाओं को बढ़ाया था।’’

 

बीबा बादल ने कहा कि कांग्रेस और आप दोनों सरकारें बठिंडा को दशकों पीछे ले गई हैं। उन्होने कहा,‘‘ शहर के साथ ही संसदीय क्षेत्र की हालत बेहद खस्ता है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार की एकमात्र ‘‘उपलब्धि’’ बठिंडा थर्मल प्लांट को बंद करना था। आप सरकार ने शहर की पूरी तरह से उपेक्षा की, चाहे सड़कें हों यां सीवरेज सुविधाएं, पूरा नागरिक बुनियादी ढ़ांचा तहस-नहस हो चुका है। उन्होने कहा कि इस हलके में बार-बार आने वाली बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए कुछ भी नही किया गया, यहां तक कि निवासियों को स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है। उन्होने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कैसे आप सरकार ने पूर्ववर्ती अकाली दल सरकार द्वारा गरीबों को दिए जाने वाले सामाजिक लाभों में कटौती करके सबसे गरीब लोगों के साथ भेदभाव किया गया है।

 

बठिंडा विधानसभा क्षेत्र के हलका इंचार्ज इकबाल सिंह बुबली ढ़िल्लों , मोहित गुप्ता और बलबीर सिंह बीरबेहमन के साथ लोगों के साथ बातचीत करते हुए बठिंडा सांसद ने उन्हे कांग्रेस और आप के बीच दोस्ताना मैच से सावधान रहने की चेतावनी देते हुए कहा,‘‘ इन दोनों पार्टियों का राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन है, लेकिन पंजाब के मतदाताओं को बेवकूफ बनाने के लिए राज्य में अलग-अलग लड़ रहे हैं।’’ उन्होने मतदाताओं से कांग्रेस और आप दोनों के प्रदर्शन का आकलन करने का आग्रह करते हुए कहा,‘‘ अगर इन दोनों पार्टियों ने आपके लिए कुछ नही किया है तो वे आपके वोट के लायक नही हैं।’’

 

बीबा बादल ने कहा कि अकाली दल हमेशा पंजाबियों के साथ खड़ा रहेगा और राज्य के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा,‘‘ यही कारण है कि हमने अकेले संसदीय चुनाव लड़ने का विकल्प चुना है। हम उन किसानों के अधिकारों से समझौता नही करना चाहते थे, जो अभी भी एमएसपी को कानूनी अधिकार के रूप में घोषित करने का इंतजार कर रहे हैं, तथा 2019 में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर केंद्र सरकार ने सिख समुदाय से बंदी सिंहों की रिहाई का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा न करके समुदाय को विफल कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.