Newsportal

दिल्ली की पार्टियों ने अकाली दल को कमजोर करने के लिए पूर्व अकालियों को मैदान में उतारा, लेकिन उनके मंसूबे हरगिज सफल नही होंगें: बीबा हरसिमरत कौर बादल

लोगों से अपनी क्षेत्रीय पार्टी - शिरोमणी अकाली दल को भारी समर्थन देने का आग्रह किया

0 136

 

मानसा/30अप्रैल: पूर्व कंद्रीय मंत्री और बठिंडा की सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने आज कहा है कि दिल्ली स्थित पार्टियों ने अकाली दल को कमजोर करने के लिए बठिंडा संसदीय क्षेत्र में पूर्व अकालियों को मैदान में उतारा है, लेकिन उनके मंसूबे कभी सफल नही होंगें और साथ ही लोगों से अपनी क्षेत्रीय पार्टी को भारी समर्थन देने की अपील की है।

यहां हलके के विभिन्न गांवों में सार्वजनिक जनसभाओं को संबोधित करते हुए बीबा हरसिमरत कौर बादल ने कहा, उनके साथ वरिष्ठ नेता प्रेम अरोड़ा भी थे। उन्होने कहा कि बठिंडा में आप उम्मीदवार का अकाली पृष्ठभूमि रही है , कांग्रेस उम्मीदवार चार महीने पहले अकाली दल का हिस्सा था एवं भाजपा उम्मीदवार अकाली परिवार का हिस्सा था। उन्होने कहा,‘‘ यह सब अकाली दल को कमजोर करने क ेलिए किया गया है, लेकिन हमें पंजाबियों पर पूरा भरोसा है कि वे समझेंगें कि उनका कौन है और कौन सत्ता हासिल करने के लिए उनका इस्तेमाल करना चाहता है। मैं सभी से यह अपील करती हूं कि वे दिल्ली स्थित तीनों पार्टियों के प्रदर्शन को और सरदार परकाश सिंह बादल की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती अकाली सरकारों के साथ तुलना करने की अपील करती हूं। मुझे विश्वास है कि यदि वे ऐसा करेंगें तो वे अपना वोट शिरोमणी अकाली दल को ही देंगें।’’

यह कहते हुए कि वह गर्व के साथ कह सकती हैं कि अकाली दल ने पंजाबियों के लिए सबसे अधिक काम किया है, बीबा हरसिमरत कौर बादल ने कहा,‘‘ बादल साहिब ने समाज के कमजोर वर्गों को सबसे अधिक लाभ दिया-चाहे वह आटा-दाल, बुढ़ापा पेंशन, शगुन योजना हो , पूर्ववर्ती अकाली सरकारों ने कमजोर वर्गों का बोझ साझा किया। हमने गरीबों को 200यूनिट बिजली मुफ्त दी। किसानों को अकाली दल सरकार से मुफ्त बिजली की सुविधा मिली थी।’’

यह कहते हुए कि यह सब बिना किसी प्रचार यां ‘‘गारंटी’’ के लोगों को दिया गया, बीबा बादल ने कहा,‘‘ आज की पार्टियां अपनी पिछली गारंटी का रिपोर्ट कार्ड दिए बिना मतदाताओं को चांद का वादा कर रही हैं । पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के रूप में 2500 रूपये महीना देने का वादा किया था, लेकिन इसे लागू करने में नाकाम रही है। मौजूदा सरकार ने महिलाओं को प्रति माह 2000 रूपये का भत्ता देेने का वादा किया था, लेकिन दो साल बाद भी अभी तक यह भत्ता नही दिया गया है।’’

बठिंडा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार राज्य के इतिहास में सबसे खराब सरकार साबित हो रही है। उन्होने कहा,‘‘ इस सरकार ने पंजाब के नौजवानों से नौकरियां छीनकर बाहरी लोगों को दे दिया है , इसने कानून और व्यवस्था को तबाह कर दिया है, जिससे गैंगस्टर राज को बढ़ावा मिला है। इसने 1 लाख करोड़ रूपये का कर्जा लेकर राज्य को दिवालिया बना दिया है, लेकिन दो बार फसल बर्बाद होने पर किसानों को मुआवजा देने में विफल रही है।’’

बीबा बादल को महिलाओं ने गांवों में ड्रग्ज के व्यापक प्रसार के बारे में बताया। बीबा बादल ने कहा,‘‘ पहले कोई भी ‘चिटटा के बारे में जानता तक नही था, लेकिन आप सरकार के कार्यकाल के दौरान ड्रग्ज की होम डिलीवरी देखी जा रही है। आप विधायक ड्रग्ज के तस्करों से महीना ले रहे हैं और पुलिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई न करने का दबाव बना रहे हैं।’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.