Newsportal

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां ने 17 मार्च को सुबह 6 बजे जिंदल हार्ट, बठिंडा में बेटे को दिया जन्म

एस्ट्रोलाजर जसविंदर सिंह बिल्ला बोले, उक्त बच्चे की कुंडली के हिसाब से उसकी राशी मिथुन है और नाम "क" अक्षर पर निकला है। बचचा बहुत ही सुंदर और कला क्षेत्र में प्रतिभावान होगा

0 290

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां ने आज रविवार को सुबह 6 बजे जिंदल हार्ट इंस्टीट्यूट एंड इनफर्टिलिटी सेंटर में बेटे को जन्म दिया । मां और बच्चा स्वस्थ हैं। बच्चे मूसेवाला की मां चरण कौर ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक का सहारा लिया है। हास्पिटल की डायरेक्टर डॉ रजनी जिंदल ने इसकी पुष्टि की है। सिद्धु मूसेवाला की मां चरण कौर स्वस्थ हैं। सिद्धू मूसेवाला माता-पिता की इकलौती संतान थे। 29 मई 2022 को उनकी हत्या कर दी गई थी। मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह अकेले हो गए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म देने का फैसला किया। बठिंडा के एस्ट्रोलाजर जसविंदर सिंह बिल्ला कहते हैं कि उक्त बच्चे की कुंडली के हिसाब से उसकी राशी मिथुन है और नाम क अक्षर पर निकला है। बचचा बहुत ही सुंदर और कला क्षेत्र में प्रतिभावान होगा।   

सिद्धू मूसेवाला ने 2022 में मानसा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस दौरान उनकी मां चरण कौर ने कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर एफिडेविट भरा था। तब चरण कौर ने अपनी उम्र 56 साल बताई थी। इसके अनुसार उनकी उम्र अब तकरीबन 58 साल है और बलकौर सिंह की उम्र तकरीबन 60 साल है।

*6 शूटरों ने मूसेवाला को गोलियां मारी थीं
*
29 मई 2022 की शाम को मानसा के जवाहरके गांव में 6 शूटरों ने गोलियां मारकर मूसेवाला की हत्या कर दी थी। तब मूसेवाला की उम्र 28 साल थी। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली। कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया। जिसमें लॉरेंस का भाई अनमोल और भांजा सचिन थापन भी शामिल था।

पुलिस ने इस मामले में 35 आरोपियों को नामजद किया है। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है। हत्या के बाद से माता-पिता बेटे को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। वे लगातार पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को घेर रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला का पहला गाना 2017 में रिलीज हुआ था

सिद्धू मूसेवाला का पहला डेब्यू गाना 2017 में जी-वैगन आया था। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी ‘सो हाई’ गाने से मिली। 2018 में उनका गीत PBX1 बिलबोर्ड कैनेडियन एल्बम टैली में 66वें नंबर पर पहुंचा था। इसके अलावा इनका गीत 295 बिलबोर्ड ग्लोबल 200 में 18 जून 2022 को 154वीं रैंक पर पहुंचा था। *यूट्यूब पर मूसेवाला के 23.4 मिलियन सब्सक्राइबर* 2022 में जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी तो यूट्यूब पर उनके करीब 11 मिलियन सब्सक्राइबर थे। उनकी मौत के बाद डेढ़ साल में सब्सक्राइबर दोगुने से ज्यादा हो चुके हैं। अब उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 23.4 मिलियन हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 14.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।हत्या के बाद अब तक 6 गाने रिलीज हो चुके हत्या के बाद मूसेवाला के 6 गाने रिलीज हो चुके हैं। तीन सप्ताह पहले ही ड्रिपी गीत रिलीज हुआ। जिसे तीन सप्ताह में ही करीब 2.68 करोड़ लोग देख चुके हैं। इससे पहले वॉच-आउट, चोरनी, मेरा नां, वार और SYL रिलीज हो चुके हैं। SYL गीत को भारत सरकार ने देश में बैन करवा दिया था। जिन्दल हार्ट इंस्टीट्यूट एंड इनफर्टिलिटी सेंटर की डायरेक्टर डॉ रजनी जिन्दल कहती हैं कि एग और स्पर्म से मां के गर्भ की जगह लैबोरेटरी में भ्रूण तैयार करने की प्रोसेस इन विट्रो फर्टिलाइजेशन यानी IVF कहलाती है। इस तरह तैयार भ्रूण को फाइन प्लास्टिक ट्यूब के जरिए महिला के गर्भाशय में प्रतिरोपित किया जाता है। इसके बाद बच्चा मां के गर्भ में ही पलता है। शुरुआती प्रोसेस पूरा लगभग दो से तीन हफ्ते का समय लगता है। इस तकनीक के कारण गर्भधारण करना सरल और आसान हो जाता है। जो दंपती बेबी प्रोड्यूस करने में असमर्थ हैं, उनका इसके जरिए ट्रीटमेंट किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.