Newsportal

एडवोकेट मुंजाल ने बार कौंसिल पंजाब और हरियाणा के चुनावों के लिए ठोंकीं ताल

रिकार्ड : पिछले 33 साल से लगातार बार कौंसिल पंजाब और हरियाणा के मेंबर चुने जा रहे हैं वरिष्ठ एडवोकेट सी.एम मुंजाल

0 241

चंडीगढ़, 20 अगस्त ( श्रीवास्तव) अपनी जोरदार वाक्यशैली और हर मुद्दे पर सही पकड़ रख पंजाब, हरियाणा ही नहीं अन्य पड़ोसी सूबों के वकीलों के हकों के लिए पिछले चार दशक से संघर्ष करने वाले और पिछले 33 साल से लगातार बार कौंसिल पंजाब और हरियाणा के मेंबर चुने जा रहे, वरिष्ठ एडवोकेट सी.एम (चंद्र मोहन)मुंजाल का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं। अगले साल होने जा रहे बार कौंसिल पंजाब और हरियाणा के चुनावों के लिए ताल ठोंक दी है। साल 1978 में एल.एल.बी कर इनरोलमेंट होने वाले एडवोकेट चंद्र मोहन मुंजाल 1989-1990 मे फिरोजपुर बार एसोसिएशन के प्रधान भी रहे। 1990 से वह लगातार 2023 (वर्तमान समय)मेंबर बार कौंसिल पंजाब व हरियाणा चुने जा रहे हैं (6 टर्म लगातार ,जो खुद में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है) एडवोकेट मुंजाल 2001 से 2004 तक बार कौंसिल पंजाब और हरियाणा के सेक्रेटरी भी रहें। 2004 में पंजाब और हरियाणा बार कौंसिल के प्रधान, साल 2002 से 2004 तक एडीशनल एडवोकेट जनरल, एडवोकेट सीएम मुंजाल सीनियर एडीशनल एडवोकेट जनरल 2004 से 2007 तक रहे हैं। का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं। एडवोकेट मुंजाल ने अगले साल होने जा रहे बार कौंसिल पंजाब और हरियाणा के चुनावों के लिए ताल ठोंक दी है। साल 1978 में एल.एल.बी कर इनरोलमेंट होने वाले एडवोकेट चंद्र मोहन मुंजाल 1989-1990 मे फिरोजपुर बार एसोसिएशन के प्रधान भी रहे। 1990 से वह लगातार 2023 वर्तमान समय मेंबर बार कौंसिल पंजाब व हरियाणा चुने जा रहे हैं (6 टर्म लगातार ,जो खुद में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है) एडवोकेट मुंजाल 2001 से 2004 तक बार कौंसिल पंजाब और हरियाणा के सेक्रेटरी भी रहें। 2004 में पंजाब और हरियाणा बार कौंसिल के प्रधान, साल 2002 से 2004 तक एडीशनल एडवोकेट जनरल, एडवोकेट सीएम मुंजाल सीनियर एडीशनल एडवोकेट जनरल 2004 से 2007 तक रहे हैं। उन्होंने सैकड़ों युवा वकीलों को एडवोकेसी के एथिक्स सिखाए है। वह हमेशा सच का साथ देने की सलाह देते हैं। एडवोकेट मुंजाल का कहना एडवोकेट्स के हकों के लिए संघर्ष करना उनकी जिंदगी का मकसद है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वकील एडवोकेट अमन छाबड़ा, डॉ कुलदीप सिंह बंगी, बठिंडा के एडवोकेट अमनदीप सिंह अग्रवाल कहते हैं एडवोकेट सीएम मुंजाल सैकड़ों वकीलों का आर्दश है। पंजाब हरियाणा की विभिन्न बार एसोसिएशनों में उनका नाम अदब से लिया जाता है। उधर, सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया के सीनियर एडवोकेट पद्मश्री डॉ. प्रोफेसर रोमेश गौतम ने विभिन्न बार एसोसिएशनों और समूह वकील भाईचारे से अपील की है कि वह एडवोकेट सीएम मुंजाल को दिल खोलकर नंबर एक की वोटिंग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.