Newsportal

EH प्रैक्टिशनर्स को अलकेमी फार्मा में स्पेजरिक एसेंस बनाने ट्रेनिंग, CME के दूसरे दिन ईएच प्रेक्टिकल आन डोजेस, डिलीयूशन्स‍, एंड अदर प्रेपरेशन पर गहन मंत्रणा

वक्ताओं ने कहा कि सांसद सदस्य रहते वर्तमान मुख्यमंत्री भगवंत मान संसद में सवाल उठाया था कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता क्यों नहीं मिल रही। अब वह चूंकि पंजाब के सीएम हैं तो वह इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को पंजाब में मान्यता दें

1 1,380

बठिंडा, 21मई (श्रीवास्तव) इलैक्ट्रो होमियोपैथी फाउंडेशन, पंजाब की ओर से दो दिवसीय कॉन्टिन्यूटेड मेडीकल एजुकेशन (सी.एम.ई) का आयोजन में दूसरे दिन बठिंडा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अलकेमी फार्मा में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से जुड़े प्रैक्टिशनर्स को स्पेजरिक एसेंस बनाने की ट्रेनिंग दी गई। इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर, अलकेमी फार्मा), पंजाब अध्यक्ष डॉ वरिंदर कौर (डायरेक्टर सीसीएमआई इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी एंड हास्पिटल) ने हर पहलु को बारीकी से समझाया। इस दौरान ईएच प्रेक्टिकल आन डोजेस, डिलीयूशन्स‍, एंड अदर प्रेपरेशन पर गहन मंत्रणा हुई। इससे पहले बेसिक आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी, डायग्नोस्टिव टेस्ट रिपोर्ट एनालिसिस, ईएच प्रीक्रिप्शन, डिज़ीज़ आफ डायजेस्टिव सिस्टम, मेडिकल ज्यूरीप्रोडेन्स पर रिव्यू किया गया । इस अवसर पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को बहुत ही सरलता से समझाया गया। इस दौरान इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता देने की सिफारिश के लिए सेहत परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बनाई आईडीसी कमेटी के सभी मिनट्स पर भी विचार मंथन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सांसद सदस्य रहते वर्तमान मुख्यमंत्री भगवंत मान संसद में सवाल उठाया था कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता क्यों नहीं मिल रही। अब वह चूंकि पंजाब के सीएम हैं तो वह इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को पंजाब में मान्यता दें। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की कॉन्टिन्यूटेड मेडीकल एजुकेशन (सी.एम.ई) का यह रिस्पांस बहुत बढ़िया रहा। ‌। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में कैरियर की संभावनाएं तलाश रहे प्रैक्टिशनर्स को इस सी.एम.ई में आकर बहुत फायदा हुआ। इस कार्यक्रम में मुंबई से देश के एकमात्र इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में पीएचडी करने वाले डॉ सुरिंदर पांडेय, डॉ. ओपी जंघेल स्टेट प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़, डॉ. पीएन राजगोपाल स्टेट प्रेसिडेंट कर्नाटक, डॉ. महबूब मुल्ला, महासचिव कर्नाटक , डॉ. बसवाराज बंदी, डॉ. विक्रम लाहौरी जबलपुर, नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी ईएचएफ,  डॉ धरमिंदर पाल गहरी, डॉ मुमताज़, डॉ काव्या, डॉ आत्मा सिंह, डॉ अमृत कौर, डॉ बलजीत सिंह फिरोजपुर, डा गुरप्रीत सिंह, डॉ विकास मुंजाल, डॉ बलजीत सिंह राणा, नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ ऋतेश श्रीवास्तव आदि खास तौर पर उपस्थित रहें। इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिमी बंगाल, गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु ओड़ीसा से चुनिंदा इलेक्ट्रो होम्योपैथी डाक्टर भाग लिया।                                                                                                      सी.एम.ई का आगाज, इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर गहन मंथन 

सी.एम.ई का आगाज, इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर गहन मंथन

 

—————_——————–_—————— *

1 Comment
  1. best gold ira companies says

    Wonderful work! This is the kind of information that should be shared around the net.
    Disgrace on Google for not positioning this submit higher!
    Come on over and consult with my site . Thanks =)

Leave A Reply

Your email address will not be published.