Newsportal

कैंसर अवेयरनेस को लेकर वाकथन में उमड़ा जनसैलाब, डीसी, विधायक, मेयर सहित सभी कैंसर की अवेयरनेस को लेकर वाकथन में हुए शरीक

मीनाक्षी कैंसर केयर के चेयरमैन संजय मित्तल और एकलव्य फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ तरसेम गर्ग, लारित फाउंडेशन की डायरेक्टर लता श्रीवास्तव बैनर तले उक्त वाकथन का आयोजन किया

0 356

बठिंडा, 9 अप्रैल ‌। कैंसर अवेयरनेस को लेकर वाकथन रविवार 9 अप्रैल को सुबह 6 बजे से दादी पोती पार्क में आयोजित हुई। इसमें डीसी, विधायक, मेयर से लेकर भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। वाकथन अजीत रोड, हनुमान चौक होते हुए रोजगार्डन में समाप्त हुई  इ  डीसी शौकत अहमद पारे, सीजेएम कम सेक्रेटरी डीएलएसए सुरेश कुमार गोयल, विधायक जगरूप सिंह गिल, मेयर रमन गोयल, स्माल स्केल इंडस्ट्रीज डिवेलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन नील गर्ग, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन अमृत लाल अग्रवाल, पीएनबी के डीजीएम जतिंदर मनकोटिया, एसबीआई के डीजीएम रजनीश कुमार, एसएमओ मनिंदर सिंह, नगर निगम के एसई संदीप गुप्ता, एडवांस कैंसर केयर के डाक्टर दीपक अरोड़ा आदि ने कैंसर की नामुराद बीमारी से लड़ने के टिप्स दिए।  वाकथन की आयोजन समिति की इंचार्ज लता श्रीवास्तव (डायरेक्टर, लारित फाउंडेशन) और बठिंडा विकास मंच के प्रधान राकेश नरूला ने जानकारी दी कि मीनाक्षी कैंसर केयर के चेयरमैन संजय मित्तल और एकलव्य फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ तरसेम गर्ग, लारित फाउंडेशन की डायरेक्टर लता श्रीवास्तव के बैनर तले उक्त वाकथन का आयोजन किया गया है।  ईजी लांन्डरी के एमडी पवन भटनागर, अलकेमी फार्मा के एमडी डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह, जिम एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद झांजी, बालाजी रियल एस्टेट और कार बाजार  के संजय  जिंदल बाबी , ग्रीन सिटी के डीपी गोयल, पार्क पनोरमा के परवीन जिंदल,  मनीष पांधी, अमरीक ढाबा, बैंकास्पोट के मोहित पाल,  आईवीआई हास्पिटल, वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन, यूआरएमयू के संजीव कुमार चौहान, एमबीए चायवाला, आईलेट्स एसोसिएशन, डाक्टर के के बजाज, प्रदीप शर्मा आदि ने सहयोग दिया। इस वाकथन का मकसद लोगों को कैंसर की नामुराद बीमारी के प्रति जागरूक करना है।  ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।     फोटो – कैंसर अवेयरनेस वाकथन में डीसी शौकत अहमद पारे, विधायक जगरूप सिंह गिल, मेयर रमन गोयल, लारित फाउंडेशन की डायरेक्टर लता श्रीवास्तव आदि, वाकथन में उमड़ा जनसैलाब (फोटो अशोक)

Leave A Reply

Your email address will not be published.