Newsportal

इलैक्ट्रो होमियोपैथी रिक्नाईजैशन: आईडीसी की मांग पर ई.एच.एफ ने सौंपा अब तक का सबसे उत्कृष्ट डाटा

सातों क्रेटेरिया पर ईएचएफ ने अपनी साइंटिफिक टीम के साथ प्रमाण सौंपे, ईएच पीएचडी की समरी, इलैक्ट्रो होमियोपैथी मैटेरिया मेडिका एंड फार्मेसी पर 288 पृष्ठों की अंग्रेजी भाषा में पुस्तक, बेसिक पैथोलोजी की 264 पृष्ठों की पुस्तक (आईएसबीएन नंबर सहित), देश भर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से जुड़े प्रेक्टिशिनियरों की ओर से भेजा क्लिनिकल डाटा तथा अन्य साक्ष्य जमा किए

0 493

नई दिल्ली, 29 नवंबर ( ) नई दिल्ली में स्वास्थ और अनुसंधान विभाग में स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से इलैक्ट्रो होमोयोपैथी की रिक्नाईजैशन (मान्यता) को लेकर बनाई इंटर डिपार्टमेंट कमेटी (आईडीसी) को इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन (ईएचएफ) ने मांगा गया डाटा सबमिट कर दिया है। इसके तहत आई.डी.सी की ओर से मांगे
सातों क्रेटेरिया पर ईएचएफ ने अपनी साइंटिफिक टीम के साथ प्रमाण सौंपे हैं ‌। ई.एच.एफ के नेशनल जनरल सेक्रेटरी डॉ. सुरेंदर पांडेय ने बताया कि इसमें ईएच पीएचडी की समरी, इलैक्ट्रो होमियोपैथी मैटेरिया मेडिका एंड फार्मेसी पर 288 पृष्ठों की अंग्रेजी भाषा में पुस्तक, बेसिक पैथोलोजी की 264 पृष्ठों की पुस्तक (आईएसबीएन नंबर सहित), देश भर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से जुड़े प्रेक्टिशिनियरों की ओर से भेजा क्लिनिकल डाटा तथा अन्य साक्ष्य जमा किए गए।
इस मौके पर ईएचएफ के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. परमिंदर पांडेय, डॉ बापू जयसिंह पाटील, महाराष्ट्र, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह, मीडिया कॉर्डिनेटर डॉ. ऋतेश श्रीवास्तव, दिल्ली के प्रेसिडेंट कैप्टन डॉ. एमपीएस पुज़्जी नई दिल्ली, डॉ सुशांत पाढ़ी उड़ीसा, डॉ. राज कुमार भारद्वाज, डॉ. के के शर्मा आदि खास तौर पर उपस्थित रहे। आईडीसी को ई.एच.एफ ने अब तक का सबसे उत्कृष्ट डाटा सौंपा है।


इस अवसर पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने रिक्नाईजैशन को लेकर सरकार के रुख की सराहना की और दिसंबर मध्य तक अच्छे रिजल्ट आने की उम्मीद जताई। जिसमें पूरा इलैक्ट्रो होमियोपैथी जगत एक उम्मीद लगा रखी है।
ईएचएफ के इस भागीरथी प्रयास का सभी ईएच साथियों ने सराहना की।♦

Leave A Reply

Your email address will not be published.