Newsportal

आप पार्टी की हर नीति को हिमाचल की जनता तक पहुंचाएंगे, यही हमारा संकल्प है- अजय दत्त

0 239

शिमला 16 अप्रैल ( नमस्ते इंडिया न्यूज़)आने वाले नवंबर माह को हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हर तरह से दिल्ली के सुपर मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल की नीतियों को हिमाचल की जनता तक पहुंचाने के लिए हम तरह से प्रयास करेंगी। उक्त विचार आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश के को इलेक्शन इंचार्ज अजय दत्त ने शिमला में विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ताओं से बैठक करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज तक तीसरा विकल्प का जन आधार नही रहा लेकिन जिस तरह से पंजाब की जनता ने आप पार्टी पर विश्वास दिखाया है, उसी तरह हिमाचल की जनता भी हम पर विश्वास दिखाने के लिए अग्रसर है। जिस तरह से पंजाब में आपका जन अधार बढ़ा है उसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी अपनी विचार धारा को आगे बढ़ाते हुए एक मजबूत सरकार बनाएंगी और रिवायती पार्टियों का पूरी तरह से सफाया करेंगी। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने आज तक लोगों को गुमराह कर राजनीति की है, कांग्रेस तो बिल्कुल खत्म है और आने वाले समय में भाजपा का भी पूरी तरह सफाया हो जाएगा,भाजपा की ओर से आप पार्टी को रोकने के लिए कई तरह गेम खेले जा रहे हैं लेकिन लोग कब बदल चाहते हैं अब इनकी किसी भी गेम को नही चलने देगे और वाले चुनाव में हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर ही दम लेंगे। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया आप पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वह करते है,ं दिल्ली में देखा जाए तो लोगों को जो सुविधाएं मिल रही वह देश में किसी भी राज्य में नहीं मिल रही। उसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी लोगों को जागरूक करने के लिए घर घर जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.