Newsportal

पंजाब कांग्रेस के 86 कैंडिडेट की लिस्ट जारी:सिद्धू, CM चन्नी, बाजवा, भट्‌ठल का नाम; 4 विधायकों की टिकट कटी; जाखड़ चुनाव नहीं लड़ेंगे

मोगा सीट से विधायक हरजोत कमल की जगह बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दी गई है। कमल भाजपा में जा रहे हैं

0 131

कांग्रेस ने पंजाब चुनाव के लिए 86 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 4 मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी गई है। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में ही कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू, सीएम चरणजीत चन्नी, सांसद प्रताप बाजवा समेत सभी मंत्रियों और विधायकों की सीट पर टिकट घोषित कर दी है। अबोहर से कांग्रेस के दिग्गज सुनील जाखड़ चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहां से उनके भतीजे संदीप जाखड़ को टिकट दी गई है। पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्‌ठल को लेहरा से टिकट दी गई है।

इसी तरह पटियाला रूरल से मौजूदा मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा की जगह उनके बेटे मोहित मोहिंदरा को टिकट दी गई है। इसमें सीएम चरणजीत चन्नी को झटका लगा है। वह बस्सी पठानां से अपने भाई डॉ. मनोहर सिंह को टिकट दिलाना चाहते थे लेकिन मौजूदा विधायक गुरप्रीत जीपी को ही टिकट दी गई है।

इन MLA की कटी टिकट

  • मोगा सीट से विधायक हरजोत कमल की जगह बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दी गई है। कमल भाजपा में जा रहे हैं
  • मलोट से मौजूदा विधायक और पंजाब विधानसभा में डिप्टी स्पीकर अजैब सिंह भट्‌टी की जगह रूपिंदर कौर रूबी को टिकट दी गई है। रूबी इससे पहले बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी की टिकट पर विधायक थी, जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गई।
  • श्री हरगोबिंदपुर से बलविंदर लाडी की टिकट काट दी गई। लाडी की जगह मनदीप सिंह रंगड़ नंगल को टिकट दी गई है। लाडी कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हो गए थे लेकिन 6 दिन बाद ही कांग्रेस में लौट आए थे।
  • बल्लुआना से विधायक नत्थू राम की टिकट काट दी गई है। उनकी जगह राजिंदर कौर को टिकट दी गई है।

कैप्टन के करीबियों से मंत्रीपद छीना लेकिन टिकट दी

दिलचस्प बात यह है कि जिन विधायकों से कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी होने की वजह से मंत्रीपद छीना था, उन्हें फिर से टिकट दे दी गई है। उनमें रामपुरा फूल से गुरप्रीत कांगड़, मोहाली से बलबीर सिद्धू, होशियारपुर से शाम सुंदर अरोड़ा, नाभा से साधु सिंह धर्मसोत शामिल हैं। इसमें दिलचस्प लुधियाना का दाखा विधानसभा क्षेत्र है। जहां कैप्टन के सलाहकार रहे कैप्टन संदीप संधू को कांग्रेस ने टिकट दे दी है।

सिद्धू विरोधी राणा गुरजीत को टिकट मिली

कांग्रेस के भीतर रहकर ही सिद्धू का विरोध करने वाले मंत्री राणा गुरजीत सिंह को फिर कपूरथला से टिकट दी गई है। पिछले कुछ दिनों से वह लगातार नवजोत सिद्धू के रवैये को लेकर सवाल उठा रहे थे।

सीट नहीं बदल पाए दिग्गज, पिछली सीट ही मिली

कांग्रेस की तरफ से दिग्गज मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा फतेहगढ़ चूड़ियां की जगह बटाला से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने उनकी सीट नहीं बदली। बठिंडा से वित्त मंत्री मनप्रीत बादल भी खरड़ से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे लेकिन उन्हें वहीं से टिकट दी गई है। अमृतसर में बिक्रम मजीठिया की बहुचर्चित सीट मजीठा में कांग्रेस ने जगविंदर पाल सिंह जग्गा मजीठिया को टिकट दी है।

सिद्धू मूसेवाला को भी मिली टिकट

चर्चित सीट मानसा से कांग्रेस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को टिकट दे दी है। वहां से आप से कांग्रेस में आए मौजूदा विधायक नाजर सिंह मानशाहिया और यूथ नेता चुस्पिंदर सिंह टिकट मांग रहे थे। हालांकि उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

जेल में बंद सुखपाल खैहरा ने चौंकाया

कांग्रेस की लिस्ट में भुलत्थ से सुखपाल खैहरा का नाम चौंकाने वाला है। खैहरा आप छोड़कर कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्हें कुछ माह पहले एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने गिरफ्तार कर लिया था। इस वक्त भी वह पटियाला जेल में बंद है।

कांग्रेस द्वारा जारी की गई पहली सूची….

अहम बात यह है कि जिन सीटों पर घमासान मचा था, उनकी घोषणा रोक ली गई है। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू, CM चरणजीत चन्नी और कैंपेन कमेटी चेयरमैन सुनील जाखड़ के बीच इन सीटों को लेकर असहमति बनी हुई है। इन पर अंतिम फैसले के लिए अजय माकन की अगुवाई वाली स्क्रीनिंग कमेटी की फिर मीटिंग होगी।

AAP छोड़ कांग्रेस में आई रूबी के लिए कांग्रेस ने MLA अजैब भट्‌टी की टिकट काट दी है।
AAP छोड़ कांग्रेस में आई रूबी के लिए कांग्रेस ने MLA अजैब भट्‌टी की टिकट काट दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.