पंजाब में रात 10 से सुबह 5 बजे नाइट कर्फ्यू:स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, स्टेडियम और स्विमिंग पूल बंद; शाम को CM की इमरजेंसी मीटिंग
केजरीवाल को कोरोना, पंजाब में हड़कंप:बिना मास्क के चंडीगढ़-पटियाला में की थी रैली; अमृतसर-जालंधर में धार्मिक स्थानों पर भी गए थे, PM की रैली से पहले पंजाब के डिप्टी सीएम बोले:चुनावी रैलियों पर पाबंदी लगाए केंद्र; जब स्कूल-कॉलेज बंद तो इतनी भीड़ को मंजूरी क्यों?
पंजाब में कोरोना से हालात बिगड़ गए हैं। लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद पंजाब में आज रात से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। 15 जनवरी तक रात 10 से सुबह 5 बजे तक यह नाइट कर्फ्यू रहेगा। इसे फिलहाल शहरों और कस्बों में लागू किया जाएगा। इसके अलावा अब कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले कर्मचारी ही दफ्तर जा पाएंगे।
इसके अलावा स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटर भी बंद कर दिए गए हैं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स, स्विमिंग पूल, जिम और स्टेडियम भी बंद करने का फैसला लिया गया है। होटल और रेस्टोरेंट 50% क्षमता से काम कर सकते हैं। इसके अलावा AC बसों में आधी ही सवारियां बैठ सकती है। इस संबंध में शाम को CM चरणजीत चन्नी मंगलवार शाम को रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं, जिसके बारे में औपचारिक आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
पटियाला में हॉस्टल खाली कराया, HC में फिजिकल हियरिंग बंद
हालात यह है कि पटियाला में मेडिकल कॉलेज में एक ही दिन में 100 से ज्यादा डॉक्टर और स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके बाद हॉस्टल खाली करवा दिया गया। करीब 1 हजार स्टूडेंट्स के कोरोना टेस्ट कराए गए हैं। वहीं हालात बिगड़ते देख पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने फिजिकल हियरिंग बंद कर दी है। अब सिर्फ वर्चुअल सुनवाई होगी। फिलहाल यह आदेश 5 से 14 जनवरी तक लागू रहेगा।
पंजाब के लिहाज से हालात चिंताजनक हैं, क्योंकि जल्द चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की जा रही हैं। खुद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी रोजाना भीड़ जुटाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
एक कोरोना मरीज की मौत, 67 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर
पंजाब में कोरोना जानलेवा होता जा रहा है। रविवार को 3 मरीजों के बाद सोमवार को कोरोना के एक और मरीज ने दम तोड़ दिया। लुधियाना में यह मौत हुई है। इसके अलावा 67 मरीज ऐसे हैं, जिन्हें लाइफ सेविंग सपोर्ट पर रखा गया है। इनमें 15 ICU और 2 मरीज वेंटिलेटर पर है। वहीं पंजाब में अब कोरोना के एक्टिव केसों की गिनती भी 1,741 पहुंच चुकी है।
पटियाला में कोरोना ब्लास्ट, पठानकोट और लुधियाना में भी हालात बिगड़ रहे
पंजाब में सबसे चिंताजनक हालत पटियाला की है, जहां सोमवार को 143 पॉजिटिव केस आए। पठानकोट में 58 और लुधियाना में 57 मरीज मिले। सैंपलों की टेस्टिंग के साथ पंजाब के बाकी शहरों में भी कोरोना से रफ्तार पकड़ ली है। मोहाली में 30, जालंधर में 24, अमृतसर में 20, बठिंडा में 16, होशियारपुर में 13, कपूरथला में 12 और गुरदासपुर में 10 केस मिले। बाकी जगहों पर कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 से कम है।
पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेश ….
दिल्ली के CM और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के कोरोना पॉजिटिव आने से पंजाब-चंडीगढ़ में भी हड़कंप मच गया है। केजरीवाल ने सोमवार को देहरादून में सभा की थी, तो वहीं कुछ दिन पहले चंडीगढ़ और पटियाला में भी रैली की थी। इसके अगले दिन नए साल पर वे अमृतसर में धार्मिक स्थानों पर माथा टेकने गए थे। इनमें से किसी जगह केजरीवाल मास्क लगाए नहीं दिखे थे।
अरविंद केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अपने पंजाब दौरे पर उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की थी। उनके पॉजिटिव आने के बाद पंजाब में चुनावी रैलियों को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
चंडीगढ़ में की थी विजय रैली
अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में 30 दिसंबर को विजय रैली की थी। यह विजय रैली चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी को 35 में से 14 सीटें जीतने पर की गई थी। सेक्टर 22 की अरोमा लाइट्स से सेक्टर 23 की लाइट्स तक रैली निकाली गई थी। इसमें भारी भीड़ उमड़ी थी। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी के बावजूद केजरीवाल और दूसरे आप नेताओं ने मास्क नहीं पहने थे। इसके बाद केजरीवाल ट्रक यूनियन के धरने में भी गए थे।
पटियाला में शांति मार्च के दिन हुआ कोरोना ब्लास्ट
पटियाला में 31 दिसंबर को अरविंद केजरीवाल ने शांति मार्च निकाला था। यह शांति मार्च पंजाब के स्वर्ण मंदिर में हुई बेअदबी और लुधियाना में हुए बम धमाके को लेकर था। इस मार्च में भी सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी थी, जिसमें न किसी ने मास्क पहना और न ही किसी के बीच कोई सोशल डिस्टेंस रहा। यहां तक कि केजरीवाल खुद भी बिना मास्क के लोगों की भीड़ के बीच में घूमते रहे थे।
वहां संगरूर से सांसद भगवंत मान केजरीवाल के साथ-साथ रहे। जिस दिन 31 दिसंबर को केजरीवाल का मार्च हुआ, पटियाला में 71 लोग पॉजिटिव आए और एक की मौत हुई थी। इसके बाद पटियाला में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है। 1 जनवरी को पटियाला में 98 केस, 2 जनवरी को 133 केस और 3 जनवरी को 143 केस सामने आए हैं।
भगवंत मान ने भी की रैलियां
पटियाला में रैली के बाद केजरीवाल अगले दिन अमृतसर से होते हुए दिल्ली चले गए, लेकिन उनके साथ बिना मास्क के भगवंत मान ने कई जिलों में रैलियां कीं। पटियाला के अलावा मोगा समेत कई इलाकों में भगवंत मान ने रैली की थी। इनमें कहीं भी भगवंत मान ने मास्क नहीं पहना हुआ था।
पटियाला, अमृतसर और जालंधर धार्मिक जगहों पर गए
पंजाब दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पटियाला में काली माता मंदिर और गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में भी माथा टेका था। इसके बाद वे नए साल के पहले दिन अमृतसर गए थे, जहां उन्होंने श्रीराम तीर्थ स्थान में माथा टेका। फिर जालंधर जाकर डेरा सचखंड बल्लां में माथा टेका था। इस दौरान वे कहीं भी मास्क पहने नजर नहीं आए।
सबको अपना टेस्ट करवाना चाहिए : चीमा
आम आदमी पार्टी के पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा ने कहा कि सभी लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए। सभी को अपना टेस्ट करवाना चाहिए। उन्होंने पंजाब में हो रही चुनावी रैलियों को लेकर कहा कि आयोग को सभी पार्टियों से मीटिंग कर इसके बारे में फैसला लेना चाहिए।
पंजाब में सेहत मंत्रालय देख रहे डिप्टी सीएम ओपी सोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली से एक दिन पहले केंद्र सरकार से चुनावी रैलियों पर पाबंदी लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब हम कोरोना फैलने से रोकने के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर रहे हैं तो इतनी रैली में भीड़ इकट्ठी करने की छूट क्यों दी जा रही है।
चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम सोनी ने कहा कि केंद्र ने अभी तक चुनावी रैली या गैदरिंग को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। इसलिए हमने कोई कदम नहीं उठाया। हालांकि अब CM चरणजीत चन्नी इस बारे में मीटिंग कर रहे हैं। जिसमें रैलियों पर रोक के बारे में भी फैसला लिया जाएगा।
सख्ती से लागू होंगे आदेश
डिप्टी सीएम ने कहा कि पंजाब में कोरोना मरीजों की गिनती तेजी से बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। म्यूनिसिपल लिमिट के भीतर रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसे सख्ती से लागू करवाया जाएगा, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।
टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी
पंजाब में कोरोना फैलते देख सरकार अब टेस्टिंग भी बढ़ाएगी। डिप्टी सीएम सोनी ने कहा कि सेहत विभाग के कर्मचारी स्ट्राइक पर थे, जिसकी वजह से टेस्ट में कमी आई थी। उन्होंने सिविल सर्जनों को आदेश दे दिए हैं कि टेस्टिंग को तुरंत बढ़ाया जाए।
पंजाब में दूसरी डोज कम
डिप्टी सीएम सोनी ने बताया कि पंजाब में वैक्सीन तेजी से लगाई जा रही है। अभी तक राज्य में 2 करोड़ 70 लाख लोगों को पहली डोज लग चुकी है। हालांकि सेकेंड डोज 93 लाख लोगों ने लगवाई है। इन सभी को डोज लगाने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कोरोना मरीजों के लिए पूरे बंदोबस्त किए जा चुके हैं। पंजाब में 17 हजार बेड कोरोना के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा अब 70% अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए जा चुके हैं, जिससे ऑक्सीजन की भी शॉर्टेज नही