Newsportal

देहरादून में इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति का स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

CCM इंस्टिट्यूट एंड इलेक्ट्रो होमियोपैथी हॉस्पिटल और ALCHEMY बठिंडा ने मौलाना जेबी के सहयोग से इदारा-शबाब-ए-इस्लामी में एक स्वास्थ्य जागरूकता कैंप का आयोजन

0 176

देहरादून/बठिंडा, 1 जनवरी
नए साल की पूर्व संध्या पर CCM इंस्टिट्यूट एंड इलेक्ट्रो होमियोपैथी हॉस्पिटल और ALCHEMY बठिंडा ने जनाब मौलाना जेबी के सहयोग से इदारा-शबाब-ए-इस्लामी में एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया। डॉ फराह समीर के मार्गदर्शन में रिसालुद्दीन अहमद हक्कानी ने स्वेच्छा से मदद की। इस दौरान डॉ अब्दुल मलिक, डॉ. मोहम्मद अनवर
मोहम्मद समीर,अफजल मंसूरी, आफिया समीर, माज़ अहमद, श्रॉय करनवाल, शारिक अंसारी, मोहमद शाद, मारिया, ओवैस, एहान
फातिमा आदि मौजूद रहे। इस मौके 80 से अधिक मरीजों का शुगर व बीपी का नि:शुल्क परीक्षण किया गया। इस मौके Alchemy के एमडी डॉ प्रो हरविंदर सिंह ने कहा कि वह लोक सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। डॉ. फराह समीर कहा कि इलेक्ट्रो होमियोपैथी मेडिसिन त्वरित एक्शन करती हैं। 114 पेड़ पौधों के अर्क से बनी इन इलेक्ट्रो होमियोपैथी दवाओं का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। उन्हों ने कहा कि 1865 में इटली के डॉ काउंट सीजर मेटी ने इलेक्ट्रो होमियोपैथी दवाओं की खोज की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.