Aam Adami पार्टी से नाराज हुए प्रदेश प्रधान भगवंत मान:CM चेहरा घोषित न होने से बढ़ी AAP की मुश्किल, सियासी प्रोग्रामों से बनाई सांसद ने दूरी; रक्खड़ पुनिया का समारोह टालना पड़ा
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के तेज-तर्रार सांसद व पंजाब प्रधान भगवंत मान पार्टी से नाराज हो गए हैं। भगवंत मान ने पार्टी के सियासी कार्यक्रमों से दूरी बना ली है। उनकी नाराजगी की वजह से रविवार को रक्खड़ पुनिया पर बाबा बकाला (अमृतसर) में समारोह भी पार्टी को टालना पड़ा। मान पार्टी की तरफ से CM चेहरा घोषित करने में देरी को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने भगवंत मान को CM चेहरा बनाने की मांग तेज कर दी है। समर्थकों का कहना है कि देश में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बावजूद लोकसभा चुनावों में भगवंत मान सीट जीतने में कामयाब रहे। ऐसे में पंजाब में उनसे बेहतर चेहरा नहीं हो सकता। हालांकि भगवंत मान ने इस मुद्दे पर मीडिया से भी दूरी बना रखी है।
उत्तराखंड में घोषणा के बाद पंजाब में बेचैनी
पंजाब के साथ अगले साल उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड जाकर अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया। हालांकि पंजाब में लगातार देरी हो रही है। पिछले चुनाव में आप की लहर होने के बावजूद पार्टी बहुमत से पिछड़ गई। तब यही कहा जा रहा था कि पार्टी ने कोई सिख चेहरा सीएम कैंडिडेट नहीं बनाया, जिसकी वजह से लोगों ने पंजाबी बनाम बाहरी का मुद्दा बना दिया। यह अफवाह फैलाई गई कि अगर आम आदमी पार्टी जीती तो फिर केजरीवाल खुद, उनकी पत्नी या फिर कोई बाहरी नेता पंजाब में पार्टी से सीएम बन सकता है। इसी वजह से पंजाबियों ने समर्थन पीछे खींच लिया और पार्टी सत्ता में नहीं आ सकी।
केजरीवाल के साथ बैठक में सबने की थी मांग
अगस्त के पहले हफ्ते में दिल्ली में केजरीवाल के साथ पंजाब के सभी सांसदों, विधायकों व वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी। जिसमें सभी ने इस बात पर जोर दिया था कि जल्द से जल्द पंजाब में सीएम चेहरा घोषित किया जाए। इस बैठक को भी पूरा महीना बीतने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में अब पंजाब के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में बेचैनी हो रही है।
सिख समाज से होगा सीएम चेहरा, घोषणा पर पेंच
केजरीवाल ने पिछले माह चंडीगढ़ में आकर कहा था कि इस बार पंजाब में सीएम चेहरा घोषित किया जाएगा और वह सिख समाज से होगा। हालांकि उसकी घोषणा को लेकर ही पंजाब में पेंच फंसा हुआ है। भगवंत मान व विधानसभा में विपक्षी दल के नेता हरपाल चीमा समेत कई सिख चेहरे पार्टी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। इसके बावजूद पार्टी की तरफ से कोई हलचल नजर नहीं आ रही है।
मान नाराज नहीं, विस चुनाव में अभी समय : जरनैल सिंह, पंजाब इंचार्ज
AAP के पंजाब इंचार्ज जरनैल सिंह ने कहा कि भगवंत मान की नाराजगी की बात बेबुनियाद है। मेरी उनसे बात हुई है और वह अपने किसी व्यक्तिगत कार्य में व्यस्त थे। जल्द ही वो पार्टी के कामकाज में सक्रिय होंगे। CM चेहरे की घोषणा पर उन्होंने कहा कि अभी विस चुनावों में समय है, उचित समय पर इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी।